Hindi News / Sports / Ipl Team Kolkata Knight Riders Player Venkatesh Iyer Is Doing Phd

'आप 60 साल तक क्रिकेट नहीं खेल सकते’, IPL में 23.75 करोड़ के इस खिलाड़ी को इतनी इनसिक्योरिटी! क्रिकेट के साथ-साथ कर रहा यह काम

Venkatesh Iyer PhD: IPL टीम कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाड़ी वेंकटेश अय्यर पीएचडी कर रहे हैं।

BY: Deepak • UPDATED :
Advertisement · Scroll to continue
Advertisement · Scroll to continue

India News (इंडिया न्यूज), Venkatesh Iyer PhD: कोलकाता नाइट राइडर्स ने आईपीएल 2025 की मेगा नीलामी में वेंकटेश अय्यर पर बड़ा दांव लगाया था। केकेआर ने वेंकटेश को 23.75 करोड़ रुपये में खरीदा। वेंकटेश टीम के नए कप्तान भी हो सकते हैं। लेकिन केकेआर की ओर से इस पर कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है। इस बीच एक अहम जानकारी सामने आई है। वेंकटेश के नाम पर जल्द ही डॉक्टर की उपाधि होगी। उन्होंने फिर से पढ़ाई शुरू कर दी है।

वेंकटेश पीएचडी कर रहे हैं

वेंकटेश का मानना ​​है कि पढ़ाई बहुत जरूरी है और यह जीवन के आखिरी पल तक चलती है। उन्होंने हाल ही में इंडियन एक्सप्रेस को इंटरव्यू दिया। वेंकटेश ने बातचीत के दौरान बताया कि वह पीएचडी कर रहे हैं। उन्होंने कहा, “पढ़ाई की वजह से मुझे मैदान पर फैसले लेने में आसानी होती है। मैं चाहता हूं कि क्रिकेटरों को सिर्फ क्रिकेट की नहीं बल्कि सामान्य ज्ञान की भी जानकारी हो। मैं फिलहाल पीएचडी कर रहा हूं।”

लात-घूंसे, चांटे… DC vs MI मैच में दर्शकों ने मचाया आतंक, अखाड़ा बन गया अरुण जेटली स्टेडियम, मारपीट की वजह कर देगी हैरान!

Venkatesh Iyer PhD: IPL में 23.75 करोड़ के इस खिलाड़ी को इतनी इनसिक्योरिटी!

मुझे भारत से कोई फर्क…’, नहीं खत्म हो रहा सिराज-हेड विवाद, अब इस कंगारू खिलाड़ी ने कही ऐसी बात, सुनते ही रोहित-विराट का खौल जाएगा खून

वेंकटेश किस विषय पर पीएचडी कर रहे है?

वेंकटेश ने इंटरव्यू में अपनी पढ़ाई के बारे में बात की। उन्होंने कहा कि  ‘शिक्षा मृत्यु तक आपके साथ रहती है। क्रिकेटर 60 साल की उम्र तक नहीं खेल सकते, लेकिन शिक्षित लोग निश्चित रूप से खेल सकते हैं। इसलिए, अगर आप रिटायरमेंट के बाद अच्छा जीवन जीना चाहते हैं, तो शिक्षा जरूरी है। मैं फाइनेंस में पीएचडी कर रहा हूं। अगली बार हम डॉ. वेंकटेश अय्यर से बात करेंगे।’  वेंकटेश पढ़ाई के साथ-साथ क्रिकेट में भी अच्छे रहे हैं और उन्होंने क्रिकेट के साथ इसे जारी रखने का फैसला किया है।

Look Back 2024:भारतीय क्रिकेट का सबसे शर्मनाक दिन…92 साल से जो नहीं हुआ वो कर दिखाया एक छोटा सा देश, बस देखते रह गए रोहित और कोहली

वेंकटेश को मेगा ऑक्शन में करोड़ों का मुनाफा हुआ

वेंकटेश पहले केकेआर का हिस्सा थे। लेकिन केकेआर ने उन्हें रिलीज कर दिया था। वेंकटेश की आखिरी सैलरी 8 ​​करोड़ रुपए थी। लेकिन मेगा ऑक्शन में आने के बाद उन्हें काफी फायदा हुआ। वेंकटेश को करोड़ों का मुनाफा हुआ। केकेआर ने उन्हें 23.75 करोड़ रुपए में खरीदा। केकेआर के साथ-साथ रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर भी उन्हें खरीदना चाहती थी। लेकिन आरसीबी ने आखिरी बोली 23.50 करोड़ रुपए लगाई थी।

Tags:

Venkatesh Iyer IPL 2025 KKRVenkatesh Iyer PhD
Advertisement · Scroll to continue

लेटेस्ट खबरें

Advertisement · Scroll to continue