इंडिया न्यूज, नई दिल्ली :
2019 के बाद यह पहला मौका होगा जब IPL: के दौरान फैंस मैदान पर नजर आएंगे। पिछले साल कोरोना के चलते भारत की बजाय वअए में कढछ-13 का आयोजन किया गया था और सभी मुकाबले बिना दर्शकों के खेले गए थे। इस साल भी जब फेज-1 खेला गया था, तो मैदान पर दर्शकों को आने की इजाजत नहीं मिली थी। बाद में कोरोना मामले सामने आने के बाद टूनार्मेंट को बीच में ही सस्पेंड कर दिया गया था। फेज-1 के सस्पेंड होने से पहले 29 मुकाबले खेले गए थे और बचे हुए शेष मैच 19 सितंबर से UAE में खेले जाएंगे।
IPL: मैच देखने के लिए फैंस आज से आनलाइन टिकट खरीद सकते
Also Read जानिये Covid-19 पर क्या कहती है नई रिसर्च
19 सितंबर से होने वाला है। टूनार्मेंट के शुरू होने से पहले फैंस के लिए एक अच्छी खबर सामने आ रही है। दरअसल, फेज-2 के दौरान दर्शकों को मैदान पर आने की अनुमति दी जाएगी।
इन वेबसाइट से खरीदें मैच की टिकट- आईपीएल मैच देखने के लिए फैंस आज 16 सितंबर से आनलाइन टिकट खरीद सकते हैं। बीसीसीआई के अनुसार आनलाइन टिकट बिकी आईपीएल की आफिशियल वेबसाइट www.iplt20.com के जरिए की जा सकती है।
Connect With Us:- Twitter Facebook