इंडिया न्यूज़, नई दिल्ली:
बीती रात चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) की तरफ से एक बयान सामने आया, जिसमें बताया गया कि रविंद्र जडेजा इस साल के आईपीएल से बाहर हो गए हैं। इस बयान के आते ही सोशल मीडिया पर इन बातों कि बाढ़ आ गयी कि चेन्नई सुपर किंग्स और रविंद्र जडेजा के बीच कुछ सही नहीं चल रहा है।
ऐसा इसलिए हुआ क्योंकि रविंद्र जडेजा इस साल के आईपीएल कि शुरुआत से ही विवादों में बने हुए है। इस सीजन से कुछ दिन पहले ही रविंद्र जडेजा को चेन्नई सुपर किंग्स की कमान सौपी गई थी। और तो और इस साल जडेजा को धोनी से ज्यादा पैसे देकर रीटेन भी किया गया था।
लेकिन बीच सीजन में ही रविंद्र जडेजा ने चेन्नई की कप्तानी वापिस धोनी को ही सौंप दी थी, क्योंकि जडेजा की कप्तानी में चेन्नई सुपर किंग्स का प्रदर्शन बेहद खराब था।
आईपीएल से बाहर हुए जडेजा
विवादों के बीच की रविंद्र जडेजा अब आईपीएल 2022 से बाहर हो गए हैं। हालांकि फ्रेन्चाइसी की तरफ से जो बयान सामने आया है उसमें बताया गया है कि रविंद्र जडेजा पसलियों कि चोट के चलते इस साल के आईपीएल से बाहर हो गए हैं।
रविंद्र जडेजा को यह चोट रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के खिलाफ हुए मैच में लगी थी। लेकिन विवादों का बाजार उस समय ज्यादा गर्म हो गया, जब चेन्नई सुपर किंग्स ने रविंद्र जडेजा को अपने सोशल मीडिया हैंडल्स से भी अनफॉलो कर दिया। चेन्नई सुपर किंग्स ने रविंद्र जडेजा को अपने इंस्टाग्राम और ट्विटर हैंडल पर अनफॉलो कर दिया है।
जिसने चेन्नई सुपर किंग्स और रविंद्र जडेजा के बीच पड़ी दरार की अफवाह को और हवा दे दी। हालांकि यह कहा नहीं जा सकता कि यह अफवाह कितनी सच है और कितनी झूठी। लेकिन सूत्रों के हवाले से तो यही खबर सामने आई है की दोनों के बीच सब कुछ ठीक नहीं चल रहा है।
आईपीएल 2022 में जडेजा
- कुल मैच
10 - रन
116 - औसत
19.33 - हाईस्कोर
26* - विकेट लिए
5
CSK
ये भी पढ़ें : Sri Lanka की एक गलती फेर देगी T-20 World Cup में भारत के सपने पर पानी, मुश्किल में पड़ा इस बार एशिया कप का आयोजन
Connect With Us : Twitter | Facebook | Youtube