Hindi News / Sports / Jasprit Bumrahs Wife Stopped Talking About The Troll

Sanjana Ganeshan: 'चप्पल जैसी शक्ल लेकर घूम रहे' बुमराह की वाइफ ने कर दी ट्रोल की बोलती बंद

(इंडिया न्यूज़, Jasprit Bumrah’s wife stopped talking about the troll): इंडियन क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह बैक स्ट्रेस फ्रैक्चर से परेशान चल रहे हैं। इसके चलते बुमराह को मौजूदा टी20 वर्ल्ड कप से भी बाहर होना पड़ा था। साथ ही न्यूजीलैंड और बांग्लादेश के खिलाफ सीरीज के लिए भी नहीं चुना गया है। […]

BY: Divyanshi Bhadauria • UPDATED :
Advertisement · Scroll to continue
Advertisement · Scroll to continue

(इंडिया न्यूज़, Jasprit Bumrah’s wife stopped talking about the troll): इंडियन क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह बैक स्ट्रेस फ्रैक्चर से परेशान चल रहे हैं। इसके चलते बुमराह को मौजूदा टी20 वर्ल्ड कप से भी बाहर होना पड़ा था। साथ ही न्यूजीलैंड और बांग्लादेश के खिलाफ सीरीज के लिए भी नहीं चुना गया है।

बता दें, बुमराह भले ही चोट के चलते भारतीय टीम का पार्ट नहीं हों, लेकिन उनकी वाइफ संजना गणेशन वर्ल्ड कप के मुकाबले को कवर करने के लिए ऑस्ट्रेलिया में ही हैं।

युजवेंद्र चहल ने लाइव मैच में किसे दी गाली? वायरल हुआ VIDEO, इस टीम के फैंस ने काटा गदर

Jasprit Bumrah’s wife stopped talking about the troll

इसी कड़ी में संजना गणेशन ने एडिलेड ग्राउंड से एक खुद की तस्वीर इंस्टाग्राम पर शेयर की। संजना ने फोटो के कैप्शन में लिखा, ‘एडिलेड में इस समय मौसम खूबसूरत है।’ गौरतलब एडिलेड क्रिकेट ग्राउंड में ही भारत और इंग्लैंड के बीच दूसरा सेमीफाइनल खेला जाना है।

 

हालांकि संजना का यह पोस्ट एक यूजर को रास नहीं आया उसने बुमराह की वाइफ को ट्रोल करने का प्रयास किया। इस फोटो पर कमेंट करते हुए यूजर ने लिखा, ‘मैम इतनी खूबसूरत भी नहीं हो लेकिन बुमराह को कैसा पटा लिया.’ संजना इस कमेंट को देखकर आगबबूला गईं और उन्होंने जवाब देते हुए लिखा, ‘और खुद जो चप्पल जैसी शक्ल लेकर घूम रहे हो उसका क्या? संजना गणेशन का यह कमेंट सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है।

लेकिन इसके बाद संजना ने इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक संदेश पोस्ट किया जिसमे लिखा है कि उसने एक बार फिर एक ट्रोल पर पलटवार किया है और आगे कहा कि उस व्यक्ति ने उसकी कमेंट की सूचना डिलीट कर दी और कमेंट हटा दिया है और उस व्यक्ति ने अपनी प्रोफाइल को निजी बना दिया है।

संजना गणेशन पेशे से टीवी प्रजेंटर हैं। जसप्रीत बुमराह ने संजना गणेशन से मार्च 2021 में शादी की थी। कोरोना महामारी के चलते दोनों ने बेहद ही छोटे से कार्यक्रम और परिवार वालों के बीच ही शादी की थी। उनकी शादी में सिर्फ 20 से 25 लोग ही मौजूद रहे थे.

Tags:

ICC T20 World Cup 2022Indian Cricket TeamJasprit Bumrah
Advertisement · Scroll to continue

लेटेस्ट खबरें

Advertisement · Scroll to continue