India News (इंडिया न्यूज), Joe Root 50 Hundred: इंग्लैंड के बल्लेबाज जो रूट ने श्रीलंका के खिलाफ लॉर्ड्स टेस्ट की दूसरी पारी में शतक लगाकर इतिहास बना दिया है। पहली पारी में शतक लगाने के बाद जो रूट ने दूसरी पारी में 103 रनों की शानदार पारी खेली। इस साथ ही जो रूट ने अपने अंतरराष्ट्रीय करियर में 50 शतक पूरे कर लिए हैं और इंग्लैंड की तरफ से टेस्ट क्रिकेट में सबसे अधिक शतक लगाने वाले बल्लेबाज भी बन गए। उन्होंने इंग्लैंड के पूर्व कप्तान एलिस्टेयर कुक का रिकॉर्ड तोड़ा। वहीं, अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट में जो रूट 9वें स्थान पर पहुंच गए हैं। जबकि इस लिस्ट में पूर्व भारतीय बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर 100 शतक के साथ टॉप पर हैं।
बता दें कि, जो रूट इंग्लैंड के लिए सबसे ज्यादा टेस्ट शतक लगाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं। उन्होंने 145 टेस्ट मैचों में 34 शतक लगाए हैं। इस दौरान उन्होंने 65 अर्धशतक भी लगाए हैं। वहीं रूट से पहले यह रिकॉर्ड पूर्व कप्तान एलिस्टेयर कुक के नाम था। कुक ने 161 टेस्ट मैचों में 33 शतक लगाए हैं। उन्होंने 57 अर्धशतक भी लगाए हैं। इंग्लैंड के लिए सबसे ज्यादा टेस्ट शतक लगाने के मामले में केविन पीटरसन तीसरे नंबर पर हैं। उन्होंने 23 शतक लगाए हैं। उन्होंने 104 मैचों में 35 अर्धशतक भी लगाए हैं।
A Test match to remember for Joe Root ❤️ pic.twitter.com/LeqN7bXT3p
— England Cricket (@englandcricket) August 31, 2024
बता दें कि, इंग्लैंड के बल्लेबाज जो रूट ने वर्ल्ड क्रिकेट में अपने 50 विकेट पूरे कर लिए हैं। वहीं इस लिस्ट में सचिन तेंदुलकर के बाद दूसरे स्थान पर विराट कोहली हैं। जिन्होंने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 80 शतक लगाए हैं। इस सूची में पूर्व ऑस्ट्रेलियाई कप्तान रिकी पोंटिंग तीसरे स्थान पर हैं। जिन्होंने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 71 शतक लगाए। साथ ही पूर्व श्रीलंकाई दिग्गज कुमार संगकारा 63 शतकों के साथ चौथे स्थान और दक्षिण अफ्रीका के पूर्व ऑलराउंडर जैक कैलिस 62 शतकों के साथ पांचवें स्थान पर हैं। दरअसल, इस फेहरिस्त में जो रूट नवें स्थान पर हैं। उनसे पहले छठे स्थान पर हाशिम अमला (55 शतक), सातवें स्थान पर महेला जयवर्धने (54 शतक) और वेस्टइंडीज के पूर्व कप्तान ब्रायन लारा (53 शतक) आठवें नंबर पर मौजूद हैं।
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.