Hindi News / Sports / Joe Root Cricketer Will Break Sachin Tendulkar Great Record He Is Scoring Runs At An Amazing Speed Joe Root Cricketer Will Break Sachin Tendulkar Great Record He Is Scoring Runs At An Amazing Speed J

ये विदेशी क्रिकेटर तोड़ देगा Sachin Tendulkar का 'महारिकॉर्ड', गजब रफ्तार से बना रहा रन

Joe Root can break Sachin Tendulkar Record: क्रिकेट में जब भी रिकॉर्ड की बात आती है तो सबसे पहले सचिन तेंदुलकर का नाम दिमाग में आता है। सचिन तेंदुलकर के अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 100 शतक और सबसे ज्यादा रन बनाने के रिकॉर्ड के आसपास अभी तक कोई भी नहीं पहुंच पाया है।

BY: Ankita Pandey • UPDATED :
Advertisement · Scroll to continue
Advertisement · Scroll to continue

India News (इंडिया न्यूज), Joe Root can break Sachin Tendulkar Record: क्रिकेट में जब भी रिकॉर्ड की बात आती है तो सबसे पहले सचिन तेंदुलकर का नाम दिमाग में आता है। सचिन तेंदुलकर के अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 100 शतक और सबसे ज्यादा रन बनाने के रिकॉर्ड के आसपास अभी तक कोई भी नहीं पहुंच पाया है। लेकिन टेस्ट मैच में सबसे ज्यादा रन बनाने का उनका रिकॉर्ड बिल्कुल भी सुरक्षित नहीं दिख रहा है। ऐसा लगता है कि इंग्लैंड के जो रूट इस रिकॉर्ड के पीछे हैं।

कौन किस स्थान पर है

जो रूट ने श्रीलंका के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच में 143 रन बनाए। उन्होंने 206 गेंदों की अपनी पारी में 18 स्टंप आउट किए। यह जो रूट का 33वां शतक है। इसके साथ ही वह टेस्ट मैचों में सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले सक्रिय खिलाड़ी बन गए हैं। सक्रिय क्रिकेटरों में स्टीवन स्मिथ और केन विलियमसन 32-32 शतकों के साथ संयुक्त रूप से दूसरे स्थान पर हैं। विराट कोहली (29) चौथे स्थान पर हैं। कुल मिलाकर सचिन ने सबसे ज्यादा 51 टेस्ट शतक लगाए हैं। सचिन और जो रूट के बीच 8 खिलाड़ी हैं। जो रूट जल्द ही इन चार क्रिकेटरों सुनील गावस्कर, ब्रायन लारा, यूनिस खान और महेला जयवर्धने को पीछे छोड़ सकते हैं। इन चारों के नाम 34-34 टेस्ट शतक हैं।

IPL 2025 में कौड़ियों के दाम बिके ये 3 तीन खिलाड़ी, कर रहे हैं करोड़ों का काम, इन टीमों की हो रही चांदी ही चांदी

Sachin Tendulkar

Barinder Sran Retirement: क्रिकेट के इस दिग्गज खिलाड़ी ने लिया संन्यास, धोनी की कप्तानी में किया था डेब्यू

सचिन तेंदुलकर को रिकॉर्ड तोड़ सकते हैं जो रूट

सचिन के सबसे ज़्यादा टेस्ट शतकों का रिकॉर्ड अभी भी जो रूट की पहुँच से बाहर लगता है। लेकिन सबसे ज़्यादा रन बनाने का उनका रिकॉर्ड भी उनसे दूर नहीं है। सचिन तेंदुलकर ने 200 टेस्ट मैचों में 15921 रन बनाए हैं। जो रूट ने 145 टेस्ट मैचों में 12274 रन बनाए हैं। सचिन 53.78 की औसत से रन बना रहे हैं और जो रूट 50.71 की औसत से रन बना रहे हैं।

सचिन से 3647 रन पीछे हैं जो रूट

जो रूट अभी सचिन से 3647 रन पीछे हैं। अगर जो रूट मौजूदा औसत से रन बनाते हैं तो इसके लिए उन्हें कम से कम 72 पारियां खेलनी होंगी। 2012 से टेस्ट मैच खेल रहे जो रूट ने 12 साल में 262 पारियां खेली हैं। उनकी उम्र अभी 33 साल है। अगर वह फिट रहे तो अगले 4 साल में करीब 40 टेस्ट और 70-80 पारियां खेलेंगे। ऐसे में अगर जो रूट मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर के रनों के करीब पहुंच जाते हैं या उनसे आगे भी निकल जाते हैं तो कोई बड़ी बात नहीं है। जो रूट के हालिया इतिहास पर नजर डालें तो उन्होंने 1 जनवरी 2021 के बाद 48 टेस्ट मैच खेले हैं। उन्होंने इन मैचों में 56.34 की औसत से 4451 रन बनाए हैं। इनमें 16 शतक शामिल हैं।

‘हार्दिक पांड्या से मुझे प्यार है…’ क्रिकेटर की दिवानी है ये एक्ट्रेस, सरेआम तलाकशुदा क्रिकेटर से कह दी ऐसी बात

Tags:

Cricket RecordsIndia newsJoe Rootlatest india newsSachin Tendulkarइंडिया न्यूज
Advertisement · Scroll to continue

लेटेस्ट खबरें

Advertisement · Scroll to continue