Hindi News / Sports / Just Before Ipl 2025 Ms Dhoni Did Something Like This With His Wife Sakshi People Were Stunned To See Mahi In This Style For The First Time The Video Is Going Viral

IPL 2025  से ठीक पहले MS Dhoni ने पत्नी साक्षी के साथ किया कुछ ऐसा, पहली बार माही को इस अंदाज में देख दंग रह गए लोग, वायरल हो रहा है वीडियो

धोनी का यह वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। आपको बता दें कि यह गाना बॉलीवुड फिल्म 'लव आज कल' का है, जिसे राहत फतेह अली खान ने गाया है। इसे दीपिका पादुकोण और सैफ अली खान पर फिल्माया गया है

BY: Divyanshi Singh • UPDATED :
Advertisement · Scroll to continue
Advertisement · Scroll to continue

India News (इंडिया न्यूज),MS Dhoni:महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2025) के 18वें सीजन में खेलने के लिए तैयार हैं। इस लीग के शुरू होने से पहले धोनी ने अपनी फिटनेस और फॉर्म पर काफी मेहनत की है। धोनी आईपीएल के अलावा कोई प्रतिस्पर्धी क्रिकेट नहीं खेलते हैं, इसलिए टूर्नामेंट शुरू होने से पहले वह जिम और नेट्स में जमकर प्रैक्टिस करते हैं। लेकिन इस बार धोनी अपने खेल से पहले अपने अलग फुटवर्क को लेकर चर्चा में हैं। धोनी का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वह अपनी पत्नी साक्षी के साथ बॉलीवुड के एक मशहूर गाने पर डांस करते नजर आ रहे हैं।

पत्नी साक्षी के साथ किया डांस

धोनी पत्नी साक्षी और अपने दोस्तों के साथ एक म्यूजिक कॉन्सर्ट में शामिल होते नजर आ रहे है। यहां जब धोनी का पसंदीदा गाना ‘आज दिन चढ़या…तेरे रंग वरगा…’ गाना शुरू हुआ तो माही खुद को इस पर डांस करने से रोक नहीं पाए। गाने के साथ-साथ वह अपने अंदाज में लिपसिंक भी कर रहे थे और साक्षी के साथ डांस कर रहे थे। इस मौके पर धोनी और साक्षी के दोस्तों ने भी डांस किया।

Pakistan टीम ने चलते मैच के दौरान तोड़ा रोजा, फिर जीता मैच, सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है VIDEO

M.S Dhoni

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Walia And Sons (@waliaandsons)

वायरल हो रहा है वीडियो

धोनी का यह वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। आपको बता दें कि यह गाना बॉलीवुड फिल्म ‘लव आज कल’ का है, जिसे राहत फतेह अली खान ने गाया है। इसे दीपिका पादुकोण और सैफ अली खान पर फिल्माया गया है। टीम इंडिया और चेन्नई सुपर किंग्स के पूर्व कप्तान धोनी की बात करें तो माही इस लीग में 2008 में इसके पहले सीजन से ही खेल रहे हैं। इन 18 सालों में वह 16वीं बार सीएसके के लिए खेलेंगे, जबकि दो सीजन तक वह राइजिंग पुणे सुपरजाइंट्स (आरपीएस) का हिस्सा थे, जब सीएसके को दो साल के लिए आईपीएल से बैन कर दिया गया था। माही अब इस लीग में बतौर खिलाड़ी खेल रहे हैं, जबकि उन्होंने अपनी कप्तानी में इस येलो आर्मी को 5 खिताब जिताए हैं।

‘केजरीवाल से लेकर ममता तक’ अनिल विज ने छुड़ा दिए सबके पसीने, कर डाली ऐसी भविष्यवाणी, जानकर बौखला जाएगी ‘AAP’

बेटे को गद्दी सौंप देनी चाहिए…’राष्ट्रगान के अपमान पर भड़की तेजस्वी यादव की मां, राबड़ी देवी ने सदन में जमकर मचाया हंगामा

10वीं-12वीं वालों का इंतजार हुआ खत्म, बोर्ड चेयरमैन ने दिए आदेश, जानिए किस तारीख को जारी होगा रिजल्ट

Tags:

M.S. DHONI
Advertisement · Scroll to continue

लेटेस्ट खबरें

Advertisement · Scroll to continue