Khelo India Para Games 2025: खेलो इंडिया पैरा गेम्स 2025 के दूसरे दिन तमिलनाडु के रमेश शंगुमन ने इतिहास रच दिया। उन्होंने पुरुषों की 800 मीटर टी 53 टी 54 और 100 मीटर टी 53 टी 54 स्पर्धाओं में स्वर्ण पदक जीतकर राज्य का नाम रोशन किया।
दिन के अंत तक कुल 44 स्वर्ण पदक तय हो चुके थे, जिनमें से तमिलनाडु ने 9 स्वर्ण जीतकर शीर्ष स्थान हासिल किया। हरियाणा 7 स्वर्ण पदकों के साथ दूसरे स्थान पर रहा, जबकि महाराष्ट्र और उत्तर प्रदेश ने 5-5 स्वर्ण पदक अपने नाम किए।
संघर्ष से सफलता तक – रमेश सुमन की प्रेरणादायक कहानी
त्रिची, तमिलनाडु के एक किसान परिवार में जन्मे रमेश शंगुमन ने 8 साल की उम्र में एक सड़क दुर्घटना में अपने दोनों पैर गंवा दिए। लेकिन उन्होंने हार मानने की बजाय खेलों में करियर बनाने का फैसला किया। पहले वह पैरा बास्केटबॉल खेलते थे, लेकिन बाद में व्हीलचेयर रेसिंग को अपनाया।
जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम में अपनी जीत के बाद रमेश ने कहा, “मैंने जीवन में बहुत संघर्ष किए हैं, लेकिन मुझे कुछ बड़ा हासिल करना था। पहली बार खेलो इंडिया पैरा गेम्स 2023 में मैंने कांस्य पदक जीता था, लेकिन इस बार मैं स्वर्ण जीतकर लौटा हूं।”
इंदिरा गांधी स्टेडियम में खेले जा रहे पैरा बैडमिंटन मुकाबलों में रोमांच अपने चरम पर रहा। टोक्यो पैरालंपिक स्वर्ण पदक विजेता कृष्णा नागर और पेरिस पैरालंपियन नितेश कुमार ने अपने शानदार खेल से सबका ध्यान खींचा।
वहीं, संजीव कुमार ने बड़ा उलटफेर करते हुए पहले वरीयता प्राप्त मंजूनाथ चिकैया को 21-13, 21-6 से हराकर सबको चौंका दिया। इसके अलावा, नितेश कुमार ने अपने वर्ग के फाइनल में जगह बना ली, जबकि कृष्णा नागर सेमीफाइनल में पहुंचे।
खेलो इंडिया पैरा गेम्स 2025 में आगे भी रोमांचक मुकाबले जारी रहेंगे, जहां भारत के पैरा एथलीट्स अपनी प्रतिभा का शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं।