KKRvsPBKS: आइपीएल के 16वें सीजन के 53वें मुकाबले में आज (8अप्रैल) कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) और पंजाब किंग्स (PBKS) आमने-सामने हैं। पंजाब किंग्स ने टॉस जीत पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है।पंजाब में टीम में मैथ्यू शार्ट की जगह भानुका राजपक्षे की वापसी हुई है, जबकि कोलकाता बिना बदलाव के उतरी है। बता दे कोलकाता और पंजाब इस सीजन में दूसरी आमने-सामने होंगे। पिछले मैच में पंजाब को डकवर्थ लुइस नियम के तहत सात रन से जीत मिली थी। कोलकाता को इस सीजन अब तक खेले गए 10 मैचों में 4 जीत और 6 में हार मिली है। टीम के पास केवल आठ पॉइंट्स हैं। पंजाब को इस सीजन अब तक खेले गए 10 मैचों में से 5 में जीत और 5 में हार मिली है। टीम के पास 10 पॉइंट्स हैं।
🚨 Toss Update 🚨@PunjabKingsIPL have elected to bat against @KKRiders at Eden Gardens.
![]()
Follow the match ▶️ https://t.co/OaRtNpAfXD#TATAIPL | #KKRvPBKS pic.twitter.com/BBRAIQXvrL
— IndianPremierLeague (@IPL) May 8, 2023
आकड़ो में कोलकाता का पलड़ा भारी
कोलकाता नाइट राइडर्स ने दो बार खिताब जीता है। वहीं पंजाब को अब तक सफलता नहीं मिली है। ओवरऑल हेड टु हेड की बात करें तो दोनों टीमें 31 बार आमने-सामने हुई हैं। जिसमें को कोलकाता 20 और पंजाब को 11 बार जीत मिली है।
देखिए प्लेइंग-11
पंजाब किंग्स : शिखर धवन (कप्तान), प्रभसिमरन सिंह, भानुका राजपक्षे, लियाम लिविंगस्टोन, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), शाहरुख खान, सैम करन, राहुल चाहर, ऋषि धवन, हरप्रीत बरार और अर्शदीप सिंह।
इम्पैक्ट प्लेयर्स : नाथन एलिस, सिकंदर रजा, मैथ्यू शॉर्ट, कगिसो रबाडा, ऋषि धवन।
Here are the @KKRiders & @PunjabKingsIPL's line-ups ❗️
Follow the match ▶️ https://t.co/OaRtNpAfXD#TATAIPL | #KKRvPBKS pic.twitter.com/apbmNz6GGm
— IndianPremierLeague (@IPL) May 8, 2023
कोलकाता नाइट राइडर्स : नीतीश राणा (कप्तान), वेंकटेश अय्यर, रहमानुल्लाह गुरबाज, आंद्रे रसेल, सुनील नरेन, रिंकू सिंह, वैभव अरोड़ा, शार्दूल ठाकुर, हर्षित राणा, सुयश शर्मा और वरुण चक्रवर्ती।
इम्पैक्ट प्लेयर्स : मनदीप सिंह, अनुकूल रॉय, टिम साउदी और कुलवंत खेजरोलिया।