संबंधित खबरें
ओलंपिक्स 2028 के लिए खेल मंत्री ने भारतीय खेल संघों से बेहतर प्लानिंग और पारदर्शिता की अपील
उत्तर प्रदेश की टीम रणजी मैच खेलने पहुंची पटना, 23 जनवरी से मोईनुल हक स्टेडियम में होगा मुकाबला
रियान पराग, राहुल तेवतिया और चहल की तिकड़ी शनि ट्रॉफी 2025 में करेगी जलवा
सोनिका और कैटलिन नॉब्स की मदद से ओडिशा वॉरियर्स ने पेनल्टी शूटआउट में की जीत हासिल
अंतरराष्ट्रीय खो-खो खिलाड़ियों ने भारत में सांस्कृतिक धरोहर और आतिथ्य का किया गुणगान
विश्व चैंपियन बनने के बाद गुकेश का पहला बड़ा मुकाबला, नॉर्वे शतरंज 2025 में नाकामुरा से भिड़ंत
India News (इंडिया न्यूज), India Tour of Zimbabwe: भारतीय टीम को टी20 वर्ल्ड कप खत्म होने के कुछ दिन बाद भारतीय टीम जिम्बाब्वे का दौरा करेगी। जहां पर दोनों टीमों के बीच 5 मैचों की टी20 सीरीज खेली जाएगी। जिसकी शुरुआत 6 जुलाई से होगी। बीसीसीआई ने इस सीरीज के लिए टीम का ऐलान भी कर दिया है। जिम्बाब्वे दौरे में भारतीय टीम की कप्तानी शुभमन गिल करेंगे। इस सीरीज में IPL में बेहतरीन प्रदर्शन करने वाले युवा खिलाड़ीयों को मौका दिया गया है। वहीं जिम्बाब्वे के खिलाफ सीरीज में टीम के सीनियर प्लेयर रोहित शर्मा और विराट कोहली को आराम दिया गया है।
6 जुलाई से शुरू हो रही इस सीरीज की कप्तानी शुभमन गिल के हाथों में है। यह पहली बार है जब गिल भारतीय टीम की कप्तानी करेंगे। इससे पहले वह आईपीएल में गुजरात टाइटंस की कप्तानी कर चुके हैं। इस टीम में रुतुराज गायकवाड़ भी शामिल है जो पहले भारतीय टीम की कप्तानी कर चुके हैं। इस बार उनको कप्तानी करने का मौका नहीं मिला है।
भारतीय टीम इस समय टी20 विश्व कप खेल रही है। इस सीरीज में विश्व कप खेलने वाले दो खिलाड़ीयों को जगह दी गई है। जिम्बाब्वे का दौरे पर यशस्वी जायसवाल और संजू सैमसन को चुना कया है। बाकी भारतीय टीम के सीनियर प्लेयर को आराम दिया गया है। टी20 विश्व कप में रिजर्व के तौर पर शामिल किए गए रिंकू सिंह और खलील अहमद भी टीम में शामिल किया गया है।
जिम्बाब्वे के खिलाफ सीरीज भारतीय टीम में 5 नए चेहरे को जगह दी गई है। इनमें चार ऐसे खिलाडी है जो अब तक इंडिया के लिए कोई भी इंटरनेशनल मैच नहीं खेला है। इसमें आंध्रा के नितीश रेड्डी, असम के रियान पराग, पंजाब के अभिषेक शर्मा और मुंबई के तुषार देशपांडे का नाम शामिल है। ध्रुव जुरेल ने भी कोई टी20 मैच नहीं खेला है लेकिन वह टेस्ट मैच का हिस्सा रह चुके हैं।
भारत टी20 विश्व कप के ठीक बाद जुलाई में 5 मैचों की टी20 सीरीज के लिए जिम्बाब्वे का दौरा कर रहा है। जिम्बाब्वे 6 से 14 जुलाई तक हरारे में 5 मैचों की टी20 सीरीज की मेजबानी करेगा। 2010, 2015 और 2016 के बाद भारतीय टीम का जिम्बाब्वे में टी20 सीरीज के लिए यह चौथा दौरा है। भारत ने कभी भी जिम्बाब्वे के खिलाफ घरेलू मैदान पर द्विपक्षीय सीरीज नहीं खेली है, लेकिन वे अक्सर इस अफ्रीकी देश का दौरा करते रहे हैं।
जिम्बाब्वे दौरे के लिए भारतीय टीम
शुभमन गिल (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, रुतुराज गायकवाड़, अभिषेक शर्मा, रिंकू सिंह, संजू सैमसन (विकेट कीपर), ध्रुव जुरेल (विकेट कीपर), नितीश रेड्डी, रियान पराग, वाशिंगटन सुंदर, रवि बिश्नोई, आवेश खान, खलील अहमद, मुकेश कुमार, तुषार देशपांडे।
सभी मैच हरारे स्पोर्ट्स क्लब में खेला जाएगा
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.