Hindi News / Sports / Kohli And Rohit Will Not Be With Team India After The World Cup Bcci Made This Star The New Captain

वर्ल्ड कप के बाद टीम इंडिया के साथ नहीं होंगे कोहली और रोहित, BCCI ने इस स्टार को बनाया नया कप्तान-IndiaNews

India News (इंडिया न्यूज), India Tour of Zimbabwe: भारतीय टीम को टी20 वर्ल्ड कप खत्म होने के कुछ दिन बाद भारतीय टीम जिम्बाब्वे का दौरा करेगी। जहां पर दोनों टीमों के बीच 5 मैचों की टी20 सीरीज खेली जाएगी। जिसकी शुरुआत 6 जुलाई से होगी। बीसीसीआई ने इस सीरीज के लिए टीम का ऐलान भी कर […]

BY: Ankita Pandey • UPDATED :
Advertisement · Scroll to continue
Advertisement · Scroll to continue

India News (इंडिया न्यूज), India Tour of Zimbabwe: भारतीय टीम को टी20 वर्ल्ड कप खत्म होने के कुछ दिन बाद भारतीय टीम जिम्बाब्वे का दौरा करेगी। जहां पर दोनों टीमों के बीच 5 मैचों की टी20 सीरीज खेली जाएगी। जिसकी शुरुआत 6 जुलाई से होगी। बीसीसीआई ने इस सीरीज के लिए टीम का ऐलान भी कर दिया है। जिम्बाब्वे दौरे में भारतीय टीम की कप्तानी शुभमन गिल करेंगे। इस सीरीज में IPL में बेहतरीन प्रदर्शन करने वाले युवा खिलाड़ीयों को मौका दिया गया है। वहीं जिम्बाब्वे के खिलाफ सीरीज में टीम के सीनियर प्लेयर रोहित शर्मा और विराट कोहली को आराम दिया गया है।

शुभमन गिल करेंगे कप्तानी

6 जुलाई से शुरू हो रही इस सीरीज की कप्तानी शुभमन गिल के हाथों में है। यह पहली बार है जब गिल भारतीय टीम की कप्तानी करेंगे। इससे पहले वह आईपीएल में गुजरात टाइटंस की कप्तानी कर चुके हैं। इस टीम में रुतुराज गायकवाड़ भी शामिल है जो पहले भारतीय टीम की कप्तानी कर चुके हैं। इस बार उनको कप्तानी करने का मौका नहीं मिला है।

‘तुमसे अच्छे तो…’ असहनीय हुई हिंदी कमेंट्री, फैन ने VIDEO बनाकर लगाई लताड़, जानिए किस से कर दी तुलना

Shubman Gill

IND vs AUS: एक हार और ऑस्ट्रेलिया बाहर,क्या विश्व कप-2023 में मिली हार का बदला ले पाएगी टीम इंडिया ?- IndiaNews

भारतीय टी20 विश्व कप टीम के दो खिलाड़ी

भारतीय टीम इस समय टी20 विश्व कप खेल रही है। इस सीरीज में विश्व कप खेलने वाले दो खिलाड़ीयों को जगह दी गई है। जिम्बाब्वे का दौरे पर यशस्वी जायसवाल और संजू सैमसन को चुना कया है। बाकी भारतीय टीम के सीनियर प्लेयर को आराम दिया गया है। टी20 विश्व कप में रिजर्व के तौर पर शामिल किए गए रिंकू सिंह और खलील अहमद भी टीम में शामिल किया गया है।

जिम्बाब्वे के खिलाफ सीरीज में 5 नए नाम

जिम्बाब्वे के खिलाफ सीरीज भारतीय टीम में 5 नए चेहरे को जगह दी गई है। इनमें चार ऐसे खिलाडी है जो अब तक इंडिया के लिए कोई भी इंटरनेशनल मैच नहीं खेला है। इसमें आंध्रा के नितीश रेड्डी, असम के रियान पराग, पंजाब के अभिषेक शर्मा और मुंबई के तुषार देशपांडे का नाम शामिल है। ध्रुव जुरेल ने भी कोई टी20 मैच नहीं खेला है लेकिन वह टेस्ट मैच का हिस्सा रह चुके हैं।

भारत का जिम्बाब्वे दौरा 2024 – कार्यक्रम

भारत टी20 विश्व कप के ठीक बाद जुलाई में 5 मैचों की टी20 सीरीज के लिए जिम्बाब्वे का दौरा कर रहा है। जिम्बाब्वे 6 से 14 जुलाई तक हरारे में 5 मैचों की टी20 सीरीज की मेजबानी करेगा। 2010, 2015 और 2016 के बाद भारतीय टीम का जिम्बाब्वे में टी20 सीरीज के लिए यह चौथा दौरा है। भारत ने कभी भी जिम्बाब्वे के खिलाफ घरेलू मैदान पर द्विपक्षीय सीरीज नहीं खेली है, लेकिन वे अक्सर इस अफ्रीकी देश का दौरा करते रहे हैं।

IND vs AUS T20: भारत को हरा सेमीफाइनल की रेस में बनी रहना चाहेगी ऑस्ट्रेलिया, देखें दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग 11

जिम्बाब्वे दौरे के लिए भारतीय टीम
शुभमन गिल (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, रुतुराज गायकवाड़, अभिषेक शर्मा, रिंकू सिंह, संजू सैमसन (विकेट कीपर), ध्रुव जुरेल (विकेट कीपर), नितीश रेड्डी, रियान पराग, वाशिंगटन सुंदर, रवि बिश्नोई, आवेश खान, खलील अहमद, मुकेश कुमार, तुषार देशपांडे।

सभी मैच हरारे स्पोर्ट्स क्लब में खेला जाएगा

  • पहला टी20 मैच 6 जुलाई
  • दूसरा टी20 मैच 7 जुलाई
  • तीसरा टी20 मैच 10 जुलाई
  • चौथा टी20 मैच 13 जुलाई
  • पांचवां टी20 मैच 14 जुलाई

Tags:

India newslatest india newsnews indiaShubman Gill
Advertisement · Scroll to continue

लेटेस्ट खबरें

Advertisement · Scroll to continue