संबंधित खबरें
ओलंपिक्स 2028 के लिए खेल मंत्री ने भारतीय खेल संघों से बेहतर प्लानिंग और पारदर्शिता की अपील
उत्तर प्रदेश की टीम रणजी मैच खेलने पहुंची पटना, 23 जनवरी से मोईनुल हक स्टेडियम में होगा मुकाबला
रियान पराग, राहुल तेवतिया और चहल की तिकड़ी शनि ट्रॉफी 2025 में करेगी जलवा
सोनिका और कैटलिन नॉब्स की मदद से ओडिशा वॉरियर्स ने पेनल्टी शूटआउट में की जीत हासिल
अंतरराष्ट्रीय खो-खो खिलाड़ियों ने भारत में सांस्कृतिक धरोहर और आतिथ्य का किया गुणगान
विश्व चैंपियन बनने के बाद गुकेश का पहला बड़ा मुकाबला, नॉर्वे शतरंज 2025 में नाकामुरा से भिड़ंत
India News (इंडिया न्यूज़),Japan Open 2023: जापान के टोक्यो में जापान ओपन 2023 बैडमिंटन प्रतियोगिता जारी है। योयोगी नेशनल जिम्नेजियम में जापान ओपन 2023 बैडमिंटन टूर्नामेंट में शनिवार को पुरुष एकल स्पर्धा में भारतीय शटलर लक्ष्य सेन को सेमीफाइनल में हार का सामना करना पड़ा। कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 के चैंपियन लक्ष्य सेन को इंडोनेशिया के शटलर जोनाथन क्रिस्टी से 21-15, 13-21, 21-16 से शिकस्त झेलनी पड़ी। लक्ष्य के हार से इस टूर्नामेंट में भारतीय चुनौती भी समाप्त हो गई है।
That was some fight 🙌
Well played Lakshya!
📸: @badmintonphoto #JapanOpen2023#Badminton pic.twitter.com/FzFrjVYg3D
— BAI Media (@BAI_Media) July 29, 2023
बैडमिंटन विश्व रैंकिग में 13वें स्थान पर काबिज लक्ष्य सेन की शुरुआत अच्छी नहीं रही। पहले गेम में ही बैडमिंटन विश्व रैंकिग में 9 वें स्थान पर काबिज़ इंडोनेशियाई शटलर जोनाथन से हार कर वह मैच में 1-0 से पिछड़ गए। हालांकि, भारतीय खिलाड़ी ने पहले गेम में बढ़त के साथ मैच की शुरुआत की, एक समय दोनों खिलाड़ियों का स्कोर 11-11 की बराबरी पर था लेकिन इसके बाद इंडोनेशियाई खिलाड़ी ने बढ़त बनाई। इसके बाद लक्ष्य वापसी करने में असफल रहें और उन्हें पहले गेम में हार का सामना करना पड़ा।
दूसरे गेम में भारतीय खिलाड़ी ने कोर्ट पर चपलता दिखाते हुए 9-4 की बढ़त हासिल कर ली। इस दौरान उन्होंने आक्रामक और शानदार डिफ़ेंस का मुज़ाहिरा किया।मैच का दूसरा गेम रोमांच से भरपूर था। दोनों खिलाड़ियों ने जीत के लिए अपने सभी दांव लगा दिए, लेकिन अंत में लक्ष्य ने दूसरे गेम को जीत मैच में 1-1 की बराबरी कर ली।
मैच अब तीसरे और निर्णायक गेम पर पहुंच चुका था, इस गेम में दोनों खिलाड़ी लगातार बराबरी पर चल रहे थे। लेकिन इंडोनेशियाई खिलाड़ी ने 9-7 की बढ़त बनाई और फिर अपने स्कोर में इज़ाफ़ा करते हुए भारतीय खिलाड़ी लक्ष्य सेन को वापसी करने का मौका नहीं दिया और मैच को 2-1 से अपने नाम कर प्रतियोगिता के फ़ाइनल में अपनी जगह सुनिश्चित कर ली। इससे पहले दोनों शटलरों का दो बार आमना-सामना हुआ है, जहां दोनों ने एक दूसरे को 1-1 बार मात दी है।
यह भी पढ़ें-
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.