Hindi News / Sports / Lausanne Diamond League Neeraj Chopra Know About Price And Weight Of Javelin

कितनी है Neeraj Chopra के भाले की लंबाई? इसकी वजन और किमत उड़ा देगा आपके होश

Neeraj Chopra Lausanne Diamond League: भारतीय एथलीट नीरज चोपड़ा ने लुसाने डायमंड लीग में पेरिस ओलंपिक की तुलना में अधिक दूर तक भाला फेंका, लेकिन तब भी वह 90 मीटर के निशान से चूक गए और दूसरे स्थान पर रहे।

BY: Ankita Pandey • UPDATED :
Advertisement · Scroll to continue
Advertisement · Scroll to continue

India News (इंडिया न्यूज), Neeraj Chopra Lausanne Diamond League: भारतीय एथलीट नीरज चोपड़ा ने लुसाने डायमंड लीग में पेरिस ओलंपिक की तुलना में अधिक दूर तक भाला फेंका, लेकिन तब भी वह 90 मीटर के निशान से चूक गए और दूसरे स्थान पर रहे। नीरज का थ्रो 89.49 मीटर का था। थ्रो को दूर तक फैंकने के मामले में उन्होंने पेरिस ओलंपिक के अपने थ्रो को भी पीछे छोड़ दिया है। पेरिस ओलंपिक में उनका थ्रो 89.45 मीटर का था और वह दूसरे स्थान पर रहे थे। नीरज ने पेरिस ओलंपिक में रजत पदक जीता था। ऐसे में नीरज चोपड़ा एक बार फिर चर्चा में आ गए हैं। आइए जानते हैं कि नीरज चोपड़ा के भाले की लंबाई कितनी होती है और इसका वजन भी कितना होता है?

कितनी है भाले की लंबाई

अपने भाले से पूरी दुनिया में नाम कमाने वाले नीरज चोपड़ा जिस भाला का इस्तेमाल करते हैं क्या आपने कभी सोचा है कि वह कितना लंबा है और एक भाला कितने में आता है। बता दें कि भाला फेंक के खेल में पुरुषों और महिलाओं के वजन अलग-अलग तय किए गए है। पुरुषों के भाले का वजन 800 ग्राम और महिलाओं के भाले का वजन 600 ग्राम होता है। ऐसे में खेल के नियमों के अनुसार नीरज चोपड़ा के भाले का वजन भी 800 ग्राम है। इसी तरह अगर नीरज चोपड़ा के भाले की लंबाई की बात करें तो भाला फेंक खेल में किसी भी पुरुष एथलीट के भाले की लंबाई 2.6 से 2.7 मीटर की होती है, वहीं महिला एथलीट के भाले की लंबाई 2.2 से 2.3 मीटर की होती है।

अफेयर नहीं इस वजह से हुआ चहल और धनश्री का तलाक, रिपोर्ट में हुआ ऐसा खुलासा,सुन दंग रह गए लोग

neeraj chopra

क्या दूसरी बार पिता बनने वाले हैं Rohit Sharma? वायरल पोस्ट में हुआ बड़ा खुलासा

क्या है नीरज चोपड़ा के भाले की कीमत

वैसे तो नीरज चोपड़ा के भाले की कीमत का कोई अनुमान नहीं है, लेकिन साल 2022 की ई-नीलामी में भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने नीरज चोपड़ा के भाले को 1.5 करोड़ रुपये में खरीदा है। हालांकि ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म पर भाले की कीमत उसकी लंबाई और वजन के हिसाब से होती है। आपको जो भाला खरीदना है, उसके हिसाब से कीमत चुकानी पड़ेगी।

Hardik Pandya: हार्दिक के इस आदत को पसंद नहीं करती थी नताशा, खोल दिए बड़े-बड़े राज!

Tags:

India newslatest india newsNeeraj ChopraParis OlympicsParis Olympics 2024इंडिया न्यूज
Advertisement · Scroll to continue

लेटेस्ट खबरें

Advertisement · Scroll to continue