ADVERTISEMENT
होम / खेल / फुटबॉल जगत में लियोनल मेसी ने किया कीर्तिमान स्थापित, अंतरराष्ट्रीय स्तर पर 100वां गोल दागा

फुटबॉल जगत में लियोनल मेसी ने किया कीर्तिमान स्थापित, अंतरराष्ट्रीय स्तर पर 100वां गोल दागा

BY: Ashish kumar Rai • LAST UPDATED : March 29, 2023, 8:57 pm IST
ADVERTISEMENT
फुटबॉल जगत में लियोनल मेसी ने किया कीर्तिमान स्थापित, अंतरराष्ट्रीय स्तर पर 100वां गोल दागा

Lionel Messi

इंडिया न्यूज़ : अर्जेंटीना की फुटबॉल टीम ने इंटरनेशनल फ्रेंडली मैच में कोरासाओ को 7-0 से हरा दिया। मैच में अर्जेंटीना के कप्तान लियोनल मेसी ने तीन गोल दागे। इसी के साथ कप्तान मेसी के अंतरराष्ट्रीय मुकाबलों में 100 गोल भी पूरे हो गए। अर्जेंटीना की विश्व कप जीतने के बाद यह लगातार दूसरे मैच में दूसरी जीत है। इससे पहले इस टीम ने फ्रेंडली मैच में ही पनामा को 2-0 से हराया था।

174 मुकाबलों में किए 102 गोल

बता दें, मेसी अंतरराष्ट्रीय फुटबॉल में 100 गोल पूरे करने वाले तीसरे फुटबॉलर हैं। मेसी के 174 मुकाबलों में 102 गोल हो गए हैं। बता दें, इस दरम्यान मेसी ने 54 गोल असिस्ट किए। अंतरराष्ट्रीय फुटबॉल में सबसे ज्यादा गोल करने वाले खिलाड़ी पुर्तगाल के कप्तान क्रिस्टियानो रोनाल्डो हैं। उन्होंने 198 मैचों में 122 गोल दागे हैं। उनके बाद दूसरे स्थान पर ईरान के अली दाएई हैं। अली ने 148 मैचों में 109 गोल किए थे।

विश्व कप के साथ 100 गोल पूरे करने वाले पहले फुटबॉलर बने मेसी

मेसी ने 100 गोल पूरे करते ही एक खास उपलब्धि हासिल कर ली। वह विश्व कप जीतने के साथ-साथ 100 गोल पूरे करने वाले दुनिया के पहले फुटबॉलर हैं। रोनाल्डो और अली दाएई ने 100 से ज्यादा गोल दागे हैं, लेकिन दोनों विश्व कप नहीं जीत सके हैं।

अर्जेंटीना के लिए नौवीं बार किया हैट्रिक गोल

बता दें, कोरासाओ के विरुद्ध लियोनल मेसी ने मैच की शुरुआत तूफानी अंदाज में की। उन्होंने 37 मिनट में ही गोल की हैट्रिक पूरी कर ली। मालूम हो, मेसी ने 20वें, 33वें और 37वें मिनट में गोल किया। यह उनके करियर की 57वीं हैट्रिक है। वहीं, अर्जेंटीना के लिए खेलते हुए नौवीं बार उन्होंने हैट्रिक गोल किया है। साथ ही मेसी ने इस साल पहली बार किसी मैच में तीन या उससे ज्यादा गोल दागे हैं।

Tags:

Bollywood NewsBusiness Newscoronavirus live updatesCovid-19 Latest NewsCricket NewsEntertainment NewsHindi Newshindi newspaperIndia newsLifestyle NewsNational NewsnewsNews in HindiOnline newspolitical newsPolitics Newssports newsTechnology News

Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT