इंडिया न्यूज़, नई दिल्ली:
IPL 2022 का 42वां मुकाबला कल लखनऊ सुपर जाइंट्स और पंजाब किंग्स (LSG vs PBKS)के बीच पुणे के महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन के स्टेडियम में खेला गया। आईपीएल में यें दोनों ही टीमें पहली बार आमने-सामने थी। इस मैच से पहले लखनऊ सुपर जाइंट्स ने इस साल 8 मुकाबले खेले थे,
LSG vs PBKS
जिसमें से लखनऊ की टीम ने 5 मुकाबलों में जीत दर्ज की थी। वहीं पंजाब किंग्स की टीम ने भी 8 मुकाबले खेले थे और उसे 4 मुकाबलों में जीत मिली थी। इस मैच में पंजाब किंग्स की टीम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया।
पहले बल्लेबाजी करने उतरी लखनऊ की टीम की शुरुआत कुछ ख़ास अच्छी नहीं रही और लखनऊ सुपर जाइंट्स की टीम अपने निर्धारित 20 ओवरों में महज 153 रन ही बना सकी। जिसके जवाब में पंजाब किंग्स की पारी शुरू में ही लड़खड़ा गई और पंजाब किंग्स की टीम 8 विकेट के नुकसान पर महज 133 रन ही बना सकी। इसी के साथ लखनऊ सुपर जाइंट्स ने इस मैच में 20 रनों से जीत दर्ज कर ली।
क्विंटन डी कॉक (विकेटकीपर), केएल राहुल (कप्तान), दीपक हुड्डा, मार्कस स्टोइनिस, आयुष बडोनी, क्रुणाल पांड्या, जेसन होल्डर, दुष्मंथा चमीरा, रवि बिश्नोई, अवेश खान, मोहसिन खान
मयंक अग्रवाल (कप्तान), शिखर धवन, भानुका राजपक्षे, जॉनी बेयरस्टो, लियाम लिविंगस्टोन, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), ऋषि धवन, कगिसो रबाडा, राहुल चाहर, संदीप शर्मा, अर्शदीप सिंह
ये भी पढ़ें : लखनऊ सुपर जाइंट्स के सीईओ Raghu Iyer रोड एक्सीडेंट में हुए चोटिल
Connect With Us : Twitter | Facebook | Youtube