India News (इंडिया न्यूज़),Major League: आईपीएल के बाद अब मुम्बई इंडियंस फ्रेंचाइज़ी की टीमों ने भी अपना जलवा बिखेरना शुरू कर दिया है। अमेरिका में हो रहे मेजर लीग क्रिकेट में एमआई न्यूयॉर्क ने टेक्सास सुपर किंग्स को मेजर लीग क्रिकेट के चैलेंजर मुकाबले में मात देकर फाइनल में जगह पक्की कर ली। एमआई न्यूयॉर्क की टीम में राशिद खान, ट्रेंट बोल्ट, कागिसो रबाडा और टिम डेविड जैसे खिलाड़ी मौजूद हैं। कीरोन पोलार्ड की अगुवाई में एमआई न्यूयॉर्क ने खराब शुरुआत के बावजूद फाइनल में जगह बना ली।
एमआई न्यूयॉर्क की मेजर लीग क्रिकेट में काफी खराब शुरूआत रही। पहले ही मुकाबले में उसे सैन फ्रांसिस्को यूनिकॉर्न्स से हार का सामना करना पड़ा। उसके बाद एलए नाईट राइडर्स को इस टीम ने 50 रनों पर ऑल आउट करके नया इतिहास रच दिया। लीग स्टेज में पांच मैचों में सिर्फ दो जीत हासिल करने में सफल रही एम आई न्यूयॉर्क की टीम बेहतर नेट रन-रेट की वजह से चौथे स्थान पर रहकर प्लेऑफ में पहुंच गई।
इस स्टेज पर पहुंचने के बाद एमआई न्यूयॉर्क ने पहले एलिमिनेटर में वॉशिंगटन फ्रीडम को 16 रनों से हराया और उसके बाद चैलेंजर मुकाबले में टेक्सास सुपर किंग्स को छह विकटों से हराकर फाइनल की पार्किंग में अपनी गाड़ी खड़ी कर ली। मेजर लीग क्रिकेट के पहले ही सीज़न में फाइनल में पहुंच कर एमआई न्यूयॉर्क की टीम ने अपना दमखम साबित कर दिया है। इस लीग में सबसे ज्यादा रन भी इसी टीम के निकलस पूरन के बल्ले से निकले जिन्होंने सात पारियों में 251 रन बनाए और सबसे ज्यादा विकेट भी इसी टीम के खिलाड़ी ट्रेंट बोल्ट के नाम हैं जिन्होंने सात मैचों में 19 विकेट झटके।
मेजर लीग क्रिकेट के पहले सीज़न का फाइनल मुकाबला एमआई न्यूयॉर्क और सियाटल ओरकास के बीच सोमवार को भारतीय समय के अनुसार सुबह छह बजे से देखा जा सकेगा। लीग स्टेज में जब ये दोनों टीमें आमने-सामने भिड़ी थीं तो एमआई न्यूयॉर्क को हार का सामना करना पड़ा था लेकिन लीग चाहे कोई भी हो एमआई की टीम फाइनल में अलग ही जोश में नज़र आती है।
Benjamin Netanyahu on ICC Warrant: इंटरनेशनल कोर्ट ऑफ जस्टिस ने गाजा में कथित युद्ध अपराधों…
Hunger Crisis in Canada: कभी सपनों की दुनिया माना जाने वाला कनाडा आज गंभीर आर्थिक…
Cold and Cough: बदलते मौसम में सर्दी-खांसी की समस्या आम है। इसमें गले में खराश…
IND vs AUS 1st Test: भारतीय क्रिकेट टीम ने टॉस जीत कर पाकिस्तान के खिलाफ…
Mahabharata war: महाभारत का युद्ध एक धर्मयुद्ध था, जिसमें श्री कृष्ण ने अहम भूमिका निभाई…
Woman Cleaning Snake: सोशल मीडिया पर इस समय कुछ भी वायरल होता है। जिसको देखने…