संबंधित खबरें
भारतीय खिलाड़ियों पर चढ़ा नए साल का खुमार, रोहित शर्मा से लेकर बुमराह तक ने दी फैंस को बधाई, तस्वीरें हुईं वायरल
अनुशासन का ABCD भी नहीं जानते Kohli, इरफान पठान ने विराट को लगाई फटकार, कह दीं बड़ी-बड़ी बातें
‘1 गेंद पर 15 रन’, BPL में वेस्टइंडीज के गेंदबाज ने कर डाला हैरतअंगेज कारनामा! हंस-हंस का लोटपोट हो गए दर्शक
'मुझे PR की जरूरत नहीं', MS Dhoni ने क्यों कही ऐसी बात? बताया दुनिया किस बात पर मरती है
साल के आखिरी दिन इतनी बड़ी खुशखबरी, अस्पताल के बिस्तर से उठकर नाचने लगे Vinod Kambli, दिन बना देगा ये Video
जिसकी जगह छीनकर खेलकर रहे हैं रोहित शर्मा, उस भारतीय ओपनर ने लगाई शतकों की Hat-Trick, टीम इंडिया पर कब तरस खाएंगे सिलेक्टर्स?
India News (इंडिया न्यूज़), major League: सितारों से सजी शाहरुख खान की टीम लॉस एंजल्स नाइटराइडर्स मेजर लीग क्रिकेट में 50 रन पर ढेर हो गई। जिस टीम में आंद्रे रसेल, मार्टिन गप्टिल, राइली रुसो और सुनील नारायण जैसे इंटरनेशनल स्टार शामिल हों, उस टीम का यह प्रदर्शन चौंकाना वाला है। हद तो तब हो गई जब नाइटराइडर्स के 10 बैटर्स दहाई का आंकड़ा भी नहीं छू सके। 4 बैटर्स अपना खाता भी नहीं खोल सके। सुनील नारायण की कप्तान वाली टीम ने मौजूदा टूर्नामेंट में अभी तक दो मैच खेले हैं और दोनों में उसे हार नसीब हुई है। टीम 6 टीमों की पॉइंट टेबल में सबसे नीचे छठे स्थान पर है।
The #GalaxyOfKnights had a rough night 💔 Let’s wish them well for their next match!!!#MajorLeagueCricket pic.twitter.com/cfmQWRoaOw
— Major League Cricket (@MLCricket) July 17, 2023
एमआई न्यूयॉर्क की ओर से रखे गए 156 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी लॉस एंजेल्स टीम 13.5 ओवर में 50 रन बनाकर पवेलियन लौट गई। केकेआर को 105 रन से हार झेलने पर मजबूर होना पड़ा। ओपनर उन्मुक्त चंद को छोड़कर कोई भी बैटर दहाई का आंकड़ा नहीं छू सका।उन्मुक्त ने सबसे ज्यादा 26 रन की पारी खेली।
TIM DAVID YOU BEAUTY 😱 😳! Fireworks 🎇🎆 in the last two overs means that MI New York gets to 1️⃣5️⃣5️⃣!#MLC2023 pic.twitter.com/Bv9rrsIKWm
— Major League Cricket (@MLCricket) July 17, 2023
एमआई न्यूयॉर्क के गेंदबाजों का जलवा देखने को मिल जहां ट्रेंट बोल्ट ने अपने 2.5 ओवर में सिर्फ 10 रन खर्च करते हुए 2 विकेट झटके, तो कगिसो रबाडा ने 16 रन देकर दो विकेट चटकाए। वहीं, कप्तान कीरोन पोलार्ड ने भी गेंद से जलवा बिखेरा और 2 ओवर के स्पेल में 9 रन देते हुए रसेल और उन्मुक्त चंद को चलता किया।
एमआई न्यूयॉर्क ने पहले बल्लेबाजी करते हुए कोई बड़ा स्कोर नहीं बनाया था , एमआई की टीम ने 20 ओवर में 8 विकेट खोकर स्कोर बोर्ड पर 155 रन लगाए। टीम की तरफ से निकोलस पूरन ने 38 रन का योगदान दिया, तो आखिरी ओवरों में टिम डेविड ने जमकर तबाही मचाई। डेविड ने मात्र 21 गेंदों पर 228 के स्ट्राइक रेट से खेलते हुए नाबाद 48 रन कूटे। इस दौरान एमआई के बल्लेबाज ने 4 चौके और इतने ही गगनचुंबी छक्के जमाए।
यह भी पढ़ें-पाकिस्तानी गेंदबाज शाहीन अफरीदी ने इस रिकार्ड को किया अपने नाम
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.