Manipur violence: मणिपुर स्थित नेशनल स्पोर्ट्स यूनिवर्सिटी और के मुनलाई में असम राइफल्स की टुकड़ियों को तैनात किया गया है। यह फैसला गुरुवार सुबह हरओथेल गांव की ओर कई दिशाओं से स्वचालित हथियारों की गोलीबारी की आवाज सुनाई देने के बाद सेना ने किया है। सूत्रों के मुताबिक असम राइफल्स की दो टुकड़ियों को तुरंत तैनात किया गया।
सुरक्षाबलों को भीड़ के हस्तक्षेप का करना पड़ा सामना
बताया जा रहा है कि गुरुवार सुबह सेना ने हरओथेल गांव की ओर कई दिशाओं से स्वचालित हथियारों की आवाज सुनी। इसके बाद तुरंत सेना ने कार्रवाई की, जिसके परिणाम स्वरूप स्थिति नियंत्रण में आ गई। बाद में, क्षेत्र में अभियान चलाते समय, सुरक्षाबलों को भीड़ के हस्तक्षेप का सामना करना पड़ा, जिसे प्रभावी ढंग से नियंत्रित किया गया।
स्थिति पर रखी जा रही है नजर
सूत्रों के मुताबिक शाम को करीब चार बजे भी एक बार फिर से समूहों के बीच रुक-रुक कर गोलीबारी की आवाजें सुनाई दी, लेकिन त्वरित प्रतिक्रिया से स्थिति शांत हो गई। इसके बाद लगभग शाम 5.15 बजे, राष्ट्रीय खेल विश्वविद्यालय के दक्षिण में ग्राम बेथेल की दिशा से गोलीबारी की सूचना मिली। इलाके में शांति बनाए रखने के लिए सेना की टुकड़ियों को तैनात कर दिया गया है। स्थिति पर नजर रखी जा रही है। फिलहाल स्थिति नियंत्रण में है।