ADVERTISEMENT
होम / खेल / नीरज चोपड़ा के साथ रिश्ते पर खुलकर बोले Manu Bhaker के पिता, शादी पर किया बड़ा खुलासा

नीरज चोपड़ा के साथ रिश्ते पर खुलकर बोले Manu Bhaker के पिता, शादी पर किया बड़ा खुलासा

BY: Shalu Mishra • LAST UPDATED : August 13, 2024, 1:16 pm IST
ADVERTISEMENT
नीरज चोपड़ा के साथ रिश्ते पर खुलकर बोले Manu Bhaker के पिता, शादी पर किया बड़ा खुलासा

Manu Bhaker Mother meets Neeraj Chopra

India News(इंडिया न्यूज), Manu Bhaker and Neeraj Chopra: सोशल मीडिया पर लगातार वायरल हो रही जोड़ा में एक नाम जुड़ा है और वो है भारत के फेमस एथलीट्स मनु भाकर और नीरज चोपड़ा का। बता दें कि दोनों के बीच ऐसा कोई रिश्ता नहीं है लेकिन शायद लोग इन दोनों को साथ देखने में दिलचस्पी रखते हैं। इस बीच मनु के पिता ने सार्वजनिक तौर पर कहा है कि उनकी बेटी की शादी की उम्र नहीं है और यदि ऐसा कोई फैसला लिया जाता है तो सभी को पता चल जाएगा। आइए इस खबर में हम आपको बताते हैं पूरी जानकारी।

‘बहानेबाजी में भारत को मिलेगा गोल्ड मेडल’, इस महान क्रिकेटर ने गुस्से में कह दी इतनी बड़ी बात

नीरज और मनु के रिश्ते पर बोले शूटर के पिता 

नीरज चोपड़ा और मनु भाकर लगातार सुर्खियों में बने हुए हैं। मनु ने पेरिस में दो कांस्य पदक जीते, जबकि नीरज ने समर गेम्स 2024 में रजत पदक जीता। दोनों एथलीट हाल ही में सुर्खियों में तब आए जब मनु की मां सुमेधा भाकर को नीरज का हाथ थामे और स्टार जेवलिन थ्रोअर से बातचीत करते देखा गया। हालांकि बातचीत का विषय समझ में नहीं आया, लेकिन सोशल मीडिया यूजर्स ने दोनों ओलंपियन के बीच किसी तरह के ऑफ-द-फील्ड कनेक्शन के बारे में अटकलें लगाने में ज्यादा समय बर्बाद नहीं किया।

जानें कैसे तीसरी बार Modi के पीएम बनने से मालामाल हुए Rahul Gandhi, कमाई जान उड़ जाएंगे होश

‘मेरी बेटी अभी बहुत छोटी’

अब मनु के पिता राम किशन भाकर ने सोशल मीडिया पर चल रही चर्चा पर प्रतिक्रिया दी है और कहा है कि उनकी बेटी “अभी बहुत छोटी है” और वे उसकी शादी के बारे में “सोच भी नहीं रहे हैं”। राम किशन भाकर ने दैनिक भास्कर से कहा, “मनु अभी बहुत छोटी है। उसकी शादी की उम्र भी नहीं है। अभी इस बारे में सोच भी नहीं रहे हैं।” अपनी पत्नी और नीरज चोपड़ा के वायरल वीडियो के बारे में बात करते हुए राम किशन ने कहा, “मनु की मां नीरज को अपने बेटे की तरह मानती हैं।”

नीरज चोपड़ा के चाचा ने भी कथित तौर पर अब वायरल हो रही चैट के बारे में बात की। उन्होंने कहा, “जिस तरह नीरज ने मेडल जीता, पूरे देश को उसके बारे में पता चल गया। इसी तरह, जब वह शादी करेगा, तब भी सबको पता चल जाएगा।”

Tags:

FranceIndia newslatest india newsManu BhakerNeeraj Chopranews indiaParis OlympicsRelationshipइंडिया न्यूज

Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT