होम / DC vs KKR मैच के कुछ शानदार पल, दिल्ली ने 4 विकेट से जीता मैच

DC vs KKR मैच के कुछ शानदार पल, दिल्ली ने 4 विकेट से जीता मैच

Naveen Sharma • LAST UPDATED : April 29, 2022, 9:23 am IST

इंडिया न्यूज़, नई दिल्ली:

IPL2022 का 41वां मुकाबला आज दिल्ली कैपिटल्स और कोलकाता नाइट राइडर्स (DC vs KKR) के बीच मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला गया। इससे पहले इस सीजन में इन दोनों टीमों के बीच एक मुकाबला हो चुका था। जिसमें दिल्ली कैपिटल्स की टीम ने 44 रनों ने कोलकाता को मात दी थी।

अब इस सीजन में यह इन दोनों टीमों का दूसरा मुकाबला था। जिसमें भी दिल्ली कैपिटल्स की टीम ने ही बाजी मार ली। इस मैच में दिल्ली कैपिटल्स की टीम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। पहले बल्लेबाजी करने उतरी कोलकाता की टीम की शुरुआत बेहद खराब रही और कोलकाता की टीम ने अपने निर्धारित 20 ओवर में 146 रन बनाए।

जिसके जवाब में दिल्ली की टीम ने 4 विकेट रहते ही इस मैच को जीत लिया। इस सीजन में यह दिल्ली की चौथी जीत है। दिल्ली कैपिटल्स इस सीजन में खेले 8 मैचों में से 4 मुकाबले हारी है और 4 ही मुकाबले जीती है। वहीं कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम 9 मैचों में से 6 मैच गवां चुकी है।

कुलदीप ने दिखाया अपनी फिरकी का जादू

टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी कोलकाता की टीम की शुरुआत कुछ ख़ास अच्छी नहीं थी। कोलकाता के दोनों सलामी बल्लेबाज सस्ते में ही पवेलियन लौट गए। इसके बाद बल्लेबाजी करने आए कोलकाता के कप्तान श्रेयस अय्यर ने कुछ देर तक एक छोर संभाल लिया, लेकिन दूसरे छोर लगातार विकेट्स गिरते रहे। दिल्ली की तरफ से कुलदीप यादव ने अपनी फिरकी का जादू दिखाया और कोलकाता के 4 बल्लेबाजों को पवेलियन की राह दिखाई।

जिसमें कोलकाता के कप्तान श्रेयस अय्यर भी शामिल थे। श्रेयस अय्यर 42 रन की पारी खेलकर कुलदीप यादव का शिकार बने। कुलदीप ने इस मैच में 3 ओवर में 14 रन देकर 4 बड़े विकेट हांसिल किये। कुलदीप की गेंदबाजी के सामने कोलकाता के बल्लेबाज संघर्ष करते नजर आए।

दिल्ली ने 4 विकेट से जीता मुकाबला

लक्ष्य का पीछा करने उतरी दिल्ली की टीम की शुरुआत भी बेहद खराब रही। पृथ्वी शॉ पारी की पहली ही गेंद पर उमेश यादव का शिकार बने। लेकिन इसके बाद डेविड वार्नर ने दिल्ली की पारी को संभाल लिया और 42 रन की पारी खेलकर वापिस लौटे। वार्नर के आउट होते ही दिल्ली की टीम भी लगातार विकेट गवाती रही।

लेकिन अंत में अक्षर पटेल और रोवमैन पॉवेल ने दिल्ली को लक्ष्य के पार पहुंचा दिया। इस मैच में दिल्ली का मिडिल आर्डर पूरी तरह फ्लॉप साबित हुआ। हालाँकि फिर भी दिल्ली कैपिटल्स की टीम ने इस मैच को 4 विकेट से जीत लिया। दिल्ली की तरफ से शानदार गेंदबाजी करने वाले कुलदीप यादव को प्लेयर ऑफ़ द मैच चुना गया।

 

DC vs KKR

ये भी पढ़ें : Ben Stokes को चुना गया इंग्लैंड का नया टेस्ट कप्तान

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे !
 

Connect With Us : Twitter | Facebook Youtube

Get Current Updates on News India, India News, News India sports, News India Health along with News India Entertainment, India Lok Sabha Election and Headlines from India and around the world.

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

Blood Pressure: ज्यादा नमक हो सकती है बी.पी की वजह, जाने इससे बचने के उपाय -Indianews
Met Gala 2024: कब और कहां देखें भारत में मेट गाला रेड कार्पेट लाइवस्ट्रीम, यहां जाने -Indianews
इंडस्ट्री में अपमानित किए जाने पर परेशान हुए Karan Johar, पोस्ट शेयर कर जताया दुख -Indianews
Dehradun News: धधक रहे उत्तराखंड के जंगल, 3 दिनों में 5 लोगों की मौत, अल्मोडा मंदिर तक फैली आग; कई उड़ानें प्रभावित- indianews
T20 World Cup: वेस्टइंडीज में होने वाले टी20 विश्व कप पर मंडरा रहा संकट! इस आतंकी संगठन से मिली धमकी-Indianews
Sharmin Segal को Janhvi-Sara के साथ बचपन के दिनों की आई याद, शेयर की पोस्ट -Indianews
Paris Olympics: पेरिस ओलंपिक में भारतीय खिलाड़ियों का जलवा, भारतीय महिला और पुरुष 4×400 मीटर रिले टीम ने किया क्वालीफाई-Indianews
ADVERTISEMENT