Mohammad Kaif On Yuvraj-Sehwag: पूर्व भारतीय क्रिकेटर युवराज सिंह, वीरेंद्र सहवाग और मोहम्मद कैफ काफी अच्छे दोस्त हैं. ये तीनों जब भी एक साथ मिलते हैं, तो पुरानी यादें ताजा कर देते हैं. तीनों दिग्गज क्रिकेटरों के बीच अक्सर खूब मस्ती और टांग-खिचाई देखने को मिलती है. इन तीनों खिलाड़ियों ने 2000 के दशक में एक साथ नेशनल टीम में खेला था. साल 2002 में इंग्लैंड के खिलाफ नेटवेस्ट फाइनल में मोहम्मद कैफ और युवराज सिंह की निर्णायक साझेदारी आज भी क्रिकेट फैंस के दिल में बसी हुई है. इन तीनों खिलाड़ियों ने एक साथ टीम में मिलकर भारत के लिए बहुत कुछ हासिल किया. हालांकि मोहम्मद कैफ साल 2006 के भारत के लिए नहीं खेल पाए, जबकि युवराज और सहवाग ने अपना इंटरनेशनल करियर जारी रखा है.
युवराज सिंह और वीरेंद्र सहवाग ने आगे चलकर भारत के लिए साल 2007 और 2011 में वर्ल्ड कप भी जीता. सहवाग और युवराज अपने दौर में भारत के दिग्गज खिलाड़ी बने. ऐसे में जाहिर है कि उन्होंने अपने करियर के दौरान खूब पैसा भी कमाया है. साल 2008 में इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) शुरू हुआ और फिर BCCI की सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट की लिस्ट में भी युवराज और सहवाग का नाम ऊपर आ गया. ऐसे में मोहम्मद कैफ को लगता है कि वह अपने साथी खिलाड़ियों से काफी पीछे रह गए. इसको लेकर उन्होंने सहवाग और युवराज की दौलत को लेकर मजाकिया बयान दिया है.
मोहम्मद कैफ ने क्या कहा?
दरअसल, युवराज सिंह, वीरेंद्र सहवाग और मोहम्मद कैफ नेटफ्लिक्स के ‘द ग्रेट इंडियन कपिल शो’ में गए हुए थे. इसी शो के एक एपिसोड में कैफ ने कहा कि युवराज और सहवाग उनसे कहीं ज्यादा अमीर हैं. हालांकि अभी यह एपिसोड लाइव नहीं हुआ है, लेकिन इसका टीजर सामने आया है. इसमें मोहम्मद कैफ कहते हैं, ‘अगर युवराज और सहवाग आपस में टकरा जाएं, तो 5-6 करोड़ रुपये पलक झपकते ही गिर जाएंगे। मैं उनसे कहीं ज्यादा गरीब हूं.’ इसके बाद युवराज और कैफ के बीच मजाकिया नोकझोंक चलती रही. युवराज ने कैफ से पूछा, ‘आपने कौन से जूते पहने हैं?’ इस पर कैफ ने जवाब दिया, ‘गुच्ची’। फिर युवराज ने कहा कि क्या यह गरीब हैं.
Iss hafte, Mastiverse mein hogi dosti ki hattrick! pic.twitter.com/mbvcxjFGgL
— Netflix India (@NetflixIndia) January 15, 2026
मोहम्मद कैफ की ऐतिहासिक पारी
युवराज सिंह और मोहम्मद कैफ ने भारत के लिए कई यादगार पारियां खेलीं. इनमें से नेटवेस्ट फाइनल में इंग्लैंड के खिलाफ युवराज और कैफ ने 121 रनों की साझेदारी की थी. 326 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए भारत ने सिर्फ 146 के स्कोर पर 5 विकेट गंवा दिए थे. इसके बाद युवराज और कैफ ने मोर्चा संभाला और टीम को मुश्किल हालात से बाहर निकाला. उस मुकाबले में युवराज सिंह 69 रन बनाकर आउट हो गए, जबकि कैफ 87 रन बनाकर नाबाद रहे. इस मैच में भारतीय टीम ने ऐतिहासिक जीत हासिल की.
बता दें कि दाएं हाथ के बल्लेबाज मोहम्मद कैफ ने मार्च 2000 में बेंगलुरु में साउथ अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट मैच में अपना इंटरनेशनल डेब्यू किया था. उन्होंने अपने करियर में भारत के लिए 13 टेस्ट और 125 वनडे खेले. मोहम्मद कैफ को उनकी कई यादगार पारियों और शानदार फील्डिंग के लिए जाना जाता है.