Hindi News / Sports / Morne Morkel Has Returned Home Ahead Of The Start Of The Champions Trophy 2025

चैंपियंस ट्रॉफी से पहले भारत को लगा बड़ा झटका, दुबई से लौटा टीम का सबसे मजबूत पिलर, सदमे में भारतीय फैंस

Champions Trophy 2025:चैंपियंस ट्रॉफी अभी शुरू भी नहीं हुई है लेकिन उससे पहले ही टीम इंडिया को बड़ा झटका लगा है।

BY: Divyanshi Singh • UPDATED :
Advertisement · Scroll to continue
Advertisement · Scroll to continue

India News (इंडिया न्यूज),Champions Trophy 2025:चैंपियंस ट्रॉफी अभी शुरू भी नहीं हुई है लेकिन उससे पहले ही टीम इंडिया को बड़ा झटका लगा है। टीम इंडिया के बॉलिंग कोच मोर्ने मोर्कल के दुबई से अचानक स्वदेश लौटने की खबर है। इसके पीछे की वजह निजी क्षति बताई जा रही है। कयास लगाए जा रहे हैं कि मोर्कल के पिता का निधन हो गया है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, मोर्कल 17 फरवरी को टीम इंडिया के प्रैक्टिस सेशन का हिस्सा भी नहीं थे।

असल में क्या हुआ?

ऐसा कहा जा रहा था कि 16 फरवरी की दोपहर जब टीम इंडिया आईसीसी अकादमी में प्रैक्टिस करने आई थी तो मोर्ने मोर्कल उसके साथ थे। हालांकि, अभी तक यह साफ नहीं हो पाया है कि दक्षिण अफ्रीका के पूर्व क्रिकेटर और टीम इंडिया के पूर्व दिग्गज खिलाड़ी के साथ असल में क्या हुआ? लेकिन, अफवाह यह है कि उनके पिता का निधन हो गया है। फिलहाल इस बात की भी कोई खबर नहीं है कि चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के दौरान मोर्केल फिर से टीम इंडिया से जुड़ेंगे या नहीं।

Video: वीरेंद्र सहवाग ने MS Dhoni के लिए मजे, फैंस में मची खलबली, वायरल हो रहा वीडियो

चैंपियंस ट्रॉफी से पहले भारत को लगा बड़ा झटका

टीम इंडिया को झटका

रिपोर्ट्स के मुताबिक, रोहित शर्मा एंड कंपनी 18 फरवरी को ट्रेनिंग नहीं करेगी। वे अब सीधे बांग्लादेश के खिलाफ अपने पहले मैच से एक दिन पहले 19 फरवरी को अभ्यास के लिए नेट्स पर जाएंगे। भारत और बांग्लादेश के बीच 20 फरवरी को मैच होना है। जसप्रीत बुमराह पहले से ही टीम के साथ नहीं हैं। ऊपर से मोहम्मद शमी भी अभी अपनी लय हासिल करने की कोशिश कर रहे हैं। ऐसे में दुबई में बॉलिंग कोच मोर्ने मोर्केल की अनुपस्थिति टूर्नामेंट में टीम इंडिया की उम्मीदों को और धूमिल कर सकती है।

भारत का पहला मुकाबला

चैंपियंस ट्रॉफी में 20 फरवरी को बांग्लादेश से खेलने के बाद टीम इंडिया 23 फरवरी को पाकिस्तान से भिड़ेगी। वहीं, 2 मार्च को उसे ग्रुप स्टेज के आखिरी मैच में न्यूजीलैंड से भिड़ना है। भारतीय टीम के ये सभी मैच दुबई में खेले जाएंगे। इसके बाद अगर टीम इंडिया सेमीफाइनल और फाइनल में पहुंचती है तो वे मैच भी दुबई में ही होंगे।

युद्धविराम के बाद इजरायल ने इस मुस्लिम देश से कि वापसी, लेकिन 5 जगहों पर किया ये काम, नेतन्याहू का मास्टर प्लान देख दंग रह गए दुनिया भर के मुसलमान

Petrol Diesel Price Today: पेट्रोल-डीजल की नई कीमतों का हुआ ऐलान, आज का रेट जान खुशी से उछल पड़ेंगे आप

Delhi Open 2025: किरियन जैक्वेट ने बिली हैरिस को हराकर जीता शानदार एकल खिताब

Tags:

Champions Trophy 2025
Advertisement · Scroll to continue

लेटेस्ट खबरें

Advertisement · Scroll to continue