India News, (इंडिया न्यूज), Cricket World Cup 2023: इस समय भारत में क्रिकेट का महाकुंभ कहा जाने वाला वनडे क्रिकेट विश्व कप खेला जा रहा है। दुनियाभर की क्रिकेट टीमें इस समय भारत में अपना दमखम लगा रही हैं। खिलाड़ियों के साथ क्रिकेट फैंस भी मैच के देखने के लिए जोर लगा रहे हैं। इस दौरान मुंबई पुलिस फैंस के लिए एक बड़ी खबर लेकर आई है।

मुंबई पुलिस की एडवाइजरी

आपको बता दें कि वानखेड़े में खेले जाने वाले मैच के लिए मुंबई पुलिस ने एडवाइजरी जारी की है। ऐसे में मुंबई पुलिस की यह एजवाइजरी दर्शको के लिए काम की है। आपको बता दें कि मुंबई पुलिस ने दर्शकों से कहा है कि वे मैच के दौरान स्टेडियम पहुंचने के लिए पब्लिक ट्रांसपोर्ट का इस्तेमाल करें। इसके साथ ही पानी की बोतल, बैग इत्यादि सामान लाने के लिए मना किया है।

संदिग्ध सामान की दें सूचना

मुंबई पुलिस ने दर्शकों से अनुरोध किया है कि स्टेडियम में किसी भी संदिग्ध सामान की सूचना नजदीकी सुरक्षा काउंटर को दें। वानखेड़े स्टेडियम में विश्व कप के अगले मैच 21 और 24 अक्टूबर और नवंबर में 2, 7 और 15 की तारीख को खेले जाएंगे।

भारतीय टीम का मैच (Cricket World Cup 2023)

भारतीय क्रिकेट टीम का अगला मैच विश्व कप में न्यूजीलैंड के खिलाफ खेला जाएगा। दोनों टीमों ने टूर्नामेंट में अब तक एक भी मैच नहीं हारी हैं और शानदार फॉर्म में हैं।

यह भी पढ़ें: Cricket World Cup 2023: मोहम्मद हफीज ने भारत को लेकर की टिप्पणी, आकाश चोपड़ा ने लगा दी क्लास

Cricket in Olympics: ओलंपिक में शामिल हुआ क्रिकेट, जानें Virat Kohli की क्यों हो रही चर्चा

Cricket World Cup 2023: पाक पर जीत के बाद, भारत के दोनों हाथ में लड्डू