इंडिया न्यूज, नई दिल्ली:
Mumbai vs Chennai: आईपीएल 2021 के दूसरे फेज का आगाज आज से होने जा रहा है। भारत में बढ़ते कोरोना के मामलों के कारण 3 मई को 29 मैचों के बाद आईपीएल के पहले फेज को रोक दिया गया था। अब भी 31 मैच बचे हैं, जिसकी शुरूआत करीब साढ़े चार महीने बाद आज से हो रही है। आज शाम चैंपियन चेन्नई सुपर किंग्स और चैंपियन मुंबई इंडियंस में पहला मैच दुबई में होगा। भारतीय समयानुसार शाम 7:00 बजे टॉस होगा और 7:30 बजे से मैच शुरू हो जाएगा।
आज होने वाले मैच से पहले आंकड़ों पर गौर करें तो मुम्बई और चेन्नई के बीच अब तक 31 मैच हुए हैं। इसमें से 19 बार मुम्बई तो 12 बार चेन्नई ने बाजी मारी है। लेकिन बात अगर दुबई के मैदान की हो तो दुबई में दोनों टीमों के बीच 2 मैच हुए हैं और दोनों ही मुकाबले चेन्नई ने जीते हैं। आज का मैच चेन्नई जीतती है तो वह टूर्नामेंट में प्वाइंट टेबल के साथ टॉप पर आ जाएगी। फिलहाल दिल्ली की टीम टॉप है।
Mumbai vs Chennai
दोनों टीमों के बीच पहला मुकाबला 1 मई को खेला गया था, जिसमें मुंबई ने चेन्नई को 4 विकेट से हरा दिया था। चेन्नई सुपर किंग्स ने 20 ओवर में 4 विकेट के नुकसान पर 218 रन बनाए थे। जबरदस्त और रोमांच से भरे मैच में मुंबई की टीम ने आखिरी गेंद पर लक्ष्य हासिल कर लिया था। अब देखना ये है कि कल होने वाले दूसरे फेज के पहले मुकाबले में कौन सी टीम बाजी मारती है?
Also Read : मुंबई के सामने ज्यादा नहीं टिक पाते धोनी के धुरंधर
19 सितंबर शाम 7:30 बजे- चेन्नई सुपर किंग्स बनाम मुंबई इंडियंस
21 सितंबर शाम 7:30 बजे- पंजाब किंग्स बनाम राजस्थान रॉयल्स
22 सितंबर शाम 7:30 बजे- दिल्ली कैपिटल्स बनाम सनराइजर्स हैदराबाद
26 सितंबर शाम 7:30 बजे- रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु बनाम मुंबई इंडियंस
27 सितंबर शाम 7:30 बजे- सनराइजर्स हैदराबाद बनाम राजस्थान रॉयल्स
29 सितंबर शाम 7:30 बजे- राजस्थान रॉयल्स बनाम रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु
01 अक्टूबर शाम 7:30 बजे- कोलकाता नाइट राइडर्स बनाम पंजाब किंग्स
03 अक्टूबर शाम 7:30 बजे- कोलकाता नाइट राइडर्स बनाम सनराइजर्स हैदराबाद
04 अक्टूबर शाम 7:30 बजे- दिल्ली कैपिटल्स बनाम चेन्नई सुपर किंग्स
07 अक्टूबर दोपहर 3:30 बजे- चेन्नई सुपर किंग्स बनाम पंजाब किंग्स
08 अक्टूबर शाम 7:30 बजे- रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु बनाम दिल्ली कैपिटल्स
10 अक्टूबर शाम 7:30 बजे- क्वालिफायर 1
15 अक्टूबर शाम 7:30 बजे- फाइनल
Also Read : जानिए किस टीम ने कितनी बार जीती है IPL की ट्राफी