होम / NED vs WI: नेदरलैंड्स ने सुपर ओवर में वेस्टइंड़ीज को हराया, लोगन वान बीक ने किया कमाल

NED vs WI: नेदरलैंड्स ने सुपर ओवर में वेस्टइंड़ीज को हराया, लोगन वान बीक ने किया कमाल

Divyanshi Singh • LAST UPDATED : June 26, 2023, 11:25 pm IST

इंडिया न्यूज (India News), नेदरलैंड्स ने सोमवार को आईसीसी वर्ल्ड कप क्वालिफायर में वेस्टइंड़ीज को सुपर ओवर में हरा कर मैच को अपने नाम कर लिया। नेदरलैंड्स ने मैच में टॉस जीत कर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया था। पहले बल्लेबाजी करने उतरी वेस्टइंड़ीज ने 50 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 374 रन बनाए। इसके जवाब में नेदरलैंड्स की टीम ने शानदार खेल दिखाते हुए 50 ओवर में 9 विकेट के नुकसान पर वेस्टइंड़ीज के स्कोर की बराबरी कर ली। जिसके बाद मैच सुपर ओवर में चला गया। सुपर ओवर नेदरलैंड्स के नाम रहा। सुपर ओवर में पहले बल्लेबाजी करते हुए नेदरलैंड्स ने 30 रन बनाए। जवाब में वेस्टइंड़ीज 2 विकेट पर 8 रन ही बना सकी।

 

लोगन वान बीक के रहा सुपर ओवर

सुपर ओवर में नेदरलैंड्स ने पहले बल्लेबाजी की और लोगन वान बीक ने इस ओवर में 30 रन जड़ दिए, और उन्होने ने ही वेस्टइंड़ीज के दो झटके विकेट। इसी के साथ सुपर ओवर में नेदरलैंड्स सबसे जयादा रन बनाने वाली टीम बन गई है। वेस्टइंडीज सुपर ओवर में आठ रन ही बना सकी और पांच गेंदों पर ही उसने अपने दोनों विकेट खो दिए।सुपर ओवर में वान बीक ने पहली गेंद पर चौका फिर छक्का फिर चौका और फिर लगातार दो छक्के मारे। आखिरी गेंद पर उन्होंने चौका मारा.वेस्टइंडीज के लिए ये ओवर जेसन होल्डर ने फेंका था। लोगन ने फिर गेंदबाजी में दम दिखाया और सुपर ओवर फेंकते हुए विंडीज को जरूरी रन नहीं बनाने दिए।

 

निकोलस पूरन ने बनाए 104

अगर वेस्टइंडीज बल्लेबाजी की बात करे तो वेस्टइंडीज की तरफ से निकोलस पूरन ने सबसे जयादा 104 रन बनाए। किंग ने 76 रन बनाए, जे चारलेस ने 54 रन बनाए। होप ने 47 रन बनाए। के पौल ने नाबाद 46 रन बनाए।

बास डी लीडे और साकिब जुल्फिकार ने झटके 2-2 विकेट

अगर नेदरलैंड्स की गेंदबाजी की बात करें तो बास डी लीडे ने 2 विकेट झटके। साकिब जुल्फिकार ने 2 विकेट झटके। वहीं लोगान वैन बीक ने 1 विकेट लिए। विवियन किंग्मा ने 1 विकेट लिए।

नेदरलैंड्स ने पांचवें विकेट के लिए की 143 रन   

वहीं नेदरलैंड्स की तरफ से वेस्ले बारेसी ने 27 रन,  बास डे लीडे (33) ने अच्छी शुरुआत की लेकिन उसे बड़ी पारी में नहीं बदल सके। लेकिन फिर तेजा और स्कॉट ने पैर जमाए और विंडीज के गेंदबाजों की जमकर मार लगाई। इन दोनों ने पांचवें विकेट के लिए 143 रनों की साझेदारी की। ये रन इन दोनों ने 90 गेंदों में जोड़े।  स्कॉट 45वें ओवर की पहली गेंद पर आउट हो गए। उन्होंने 47 गेंदों पर छह चौके और एक छक्के की मदद से 67 रन बनाए।

पांच ओवरों में नेदरलैंड्स को थी 61 रनों की जरूरत 

आखिरी पांच ओवरों में नेदरलैंड्स को जीत के लिए 61 रनों की जरूरत थी। इस बीच 46वें ओवर की आखिरी गेंद पर तेजा आउट हो गए। उन्होंने 76 गेंदों का सामना करते हुए 11 चौके और तीन छक्कों की मदद से 111 रन बनाए। आखिर में फिर लोगान ने अपना दम दिखाया और 14 गेंदों पर 28 रन बना मैच बराबरी पर ला दिया। वह टीम को तय ओवरों में ही मैच जिता देते। आखिरी गेंद पर स्कोर बराबर था और नेदरलैंड्स को जीत के लिए एक रन चाहिए था लेकिन अल्जारी जोसेफ ने लोगान को बोल्ड कर दिया और मैच सुपर ओवर में गया जहां लोगान ने गेंद और बल्ले से शानदार खेल दिखा अपनी टीम को जीत दिलाई।

यह भी पढ़ें- ZIMBABWE V USA: जिम्बाब्वे ने रचा इतिहास, दर्ज की वनडे इतिहास की दूसरी सबसे बड़ी जीत, अमेरिका को 304 रन से हराया

Get Current Updates on News India, India News, News India sports, News India Health along with News India Entertainment, India Lok Sabha Election and Headlines from India and around the world.

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

Delhi: घर की दुकान के अंदर मृत पाए गए भाई-बहन, पुलिस को फरार पिता पर शक- Indianews
Poonch Terrorist Attack: पुंछ आतंकी हमले पर राहुल-प्रियंका वाड्रा का आई प्रतिक्रिया, जानें क्या कहा -India News
Delhi के ओखला में लग्जरी कार से 2 करोड़ रुपये से अधिक नकदी बारामद, 2 लोग हिरासत में- Indianews
Chhattisgarh: मोबाइल पर लड़कों से बात करने पर बहन को डांटा, लड़की ने भाई की कर दी हत्या- Indianews
Taiwan Invasion: चीन-रूस की सेनाएं मिलकर बना रही ताइवान पर हमले की योजना, अमेरिका ने किया दावा -India News
Weight Control: बढ़ते वजन के लिए केफिर का करें सेवन, मिलते हैं जबरदस्त फायदे-Indianews
Punjab में शख्स ने पवित्र ग्रंथ साहिब के पन्ने फाड़े, ‘बेअदबी’ के आरोप में युवक की पीट-पीटकर हत्या- Indianews
ADVERTISEMENT