India News (इंडिया न्यूज), New National Cricket Academy: भारतीय क्रिकेट समय के साथ बेहतर होते जा रहा है। इस बीच बीसीसीआई ने टीम इंडिया के लिए बेंगलुरु में नै क्रिकेट अकादमी बनवाई है। दरअसल, भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड के सचिव जय शाह ने बड़ा ऐलान किया है। उन्होंने सोशल मीडिया के जरिए बताया कि भारतीय खिलाड़ियों के लिए नई राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी लगभग बनकर तैयार हो गई है। इसमें विश्व स्तरीय सुविधाएं होंगी। टीम इंडिया के खिलाड़ी अगर राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी में होंगे तो वे बारिश में भी अभ्यास कर सकेंगे। इसके लिए इनडोर पिच तैयार की गई है। इसके साथ ही कई अन्य बड़ी सुविधाएं भी मुहैया कराई जाएंगी।
जय शाह ने एक्स पर एक पोस्ट शेयर की है। इसमें उन्होंने कई तस्वीरें साझा की हैं, जो नई क्रिकेट अकादमी की हैं। उन्होंने कैप्शन में लिखा कि यह घोषणा करते हुए बहुत उत्साहित हूँ कि बीसीसीआई की नई राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी (NCA) लगभग पूरी हो चुकी है और जल्द ही बेंगलुरु में खुलेगी। नई NCA में तीन विश्व स्तरीय खेल मैदान, 45 अभ्यास पिच, इनडोर क्रिकेट पिच, ओलंपिक आकार का स्विमिंग पूल और अत्याधुनिक प्रशिक्षण, रिकवरी और खेल विज्ञान सुविधाएँ होंगी। उन्होंने आगे लिखा कि यह पहल हमारे देश के वर्तमान और भविष्य के क्रिकेटरों को सर्वोत्तम संभव वातावरण में अपने कौशल विकसित करने में मदद करेगी।
तीरंदाजी में भारत की उम्मीदें खत्म, क्वार्टर फाइनल में दीपिका कुमारी नहीं लगा सकीं मेडल पर निशाना
Very excited to announce that the @BCCI’s new National Cricket Academy (NCA) is almost complete and will be opening shortly in Bengaluru. The new NCA will feature three world-class playing grounds, 45 practice pitches, indoor cricket pitches, Olympic-size swimming pool and… pic.twitter.com/rHQPHxF6Y4
— Jay Shah (@JayShah) August 3, 2024
बता दें कि, बीसीसीआई की पुरानी क्रिकेट अकादमी भी बेंगलुरु में है और नई भी यहीं बनकर तैयार है। इसमें स्विमिंग पूल का काफी एरिया है। इसके साथ ही यहां अत्याधुनिक ट्रेनिंग के लिए अलग से सेंटर भी है। अगर टीम इंडिया का कोई खिलाड़ी चोटिल होता है तो उसके ठीक होने के लिए काफी इंतजाम होंगे। खिलाड़ियों की फिटनेस पर काफी बेहतर काम किया जाएगा। दरअसल, बीसीसीआई ने टीम इंडिया के खिलाड़ियों के लिए कई अच्छे कदम उठाए हैं। इनमें से न्यू नेशनल क्रिकेट एकेडमी का फैसला अहम रहा। यहां खिलाड़ी बारिश में भी क्रिकेट खेल सकेंगे। इसके लिए इनडोर पिच तैयार की गई हैं। यहां खिलाड़ी बारिश में भी प्रैक्टिस कर सकेंगे।
बॉक्सिंग में भारत के उम्मीदों को झटका, मुक्केबाज निशांत देव क्वार्टर फाइनल में हारे
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.