इंडिया न्यूज, कराची:
(New zealand Team Canceled Tour) 18 साल बाद न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम पाकिस्तान खेलने आई थी। ऐसा लगा था कि शायद फिर से पाकिस्तान में इंटरनेशनल मैच शुरू हो जाएंगे। शुक्रवार को पहला वन डे था। लेनिक ऐन मौके पर टॉस होने से चंद मिनट पहले ही न्यूजीलैंड ने न केवल वन डे मैच बल्कि पूरा टूर ही कैंसिल कर दिया।
इससे पहले से आलोचनाओं में गिरे पाकिस्तान को इंटरनेशनल बेइज्जती महसूस होने लग गई। यदि न्यूजीलैंड ने दौरा रद्द करना ही था तो पहले भी कर सकती थी। लेकिन मैच शुरू होने से पहले ही दोनों टीमें सुरक्षा कारणों का हवाला देते हुए होटल से बाहर ही नहीं आई। कीवी टीम के इस कदम से पूरा पाकिस्तान निराश और हताश है। अब वहां के दिग्गज खिलाड़ियों के कमेंट आने शुरू हो गए हैं। बाबर आजम, शोएब अख्तर और मोहम्मद हफीज ने सोशल मीडिया पर अपना गुस्सा जाहिर किया है।
New zealand Team Canceled Tou
On a HOAX threat you have called-off the tour despite all assurances!! @BLACKCAPS do you understand the IMPACT of your decision?
— Shahid Afridi (@SAfridiOfficial) September 17, 2021
Sad scenes & news from Rawalpindi.
— Shoaib Akhtar (@shoaib100mph) September 17, 2021
हालांकि पीसीबी ने अपने बयान में कहा कि पाक क्रिकेट बोर्ड और पाकिस्तान सरकार सभी मेहमान टीमों के लिए सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम करती है। हमारे पास दुनिया की सर्वश्रेष्ठ खुफिया प्रणाली है और मेहमान टीम के लिए किसी भी तरह का कोई सुरक्षा खतरा नहीं है। लेकिन वे न्यूजीलैंड टीम को संतुष्ट न कर सके।
Read More : कीवियों का पाक में खेलने से इनकार, मैच रद्द