संबंधित खबरें
MS Dhoni: भारतीय क्रिकेट का एक ऐतिहासिक सफर, आज भी क्रिकेट की दुनिया में प्रभाव डाल रही है धोनी की विरासत
Mohammed Shami का मेडिकल और फिटनेस अपडेट, BGT टेस्ट टीम में नहीं होंगे शामिल
आखिर क्या है बॉक्सिंग डे टेस्ट? भारतीय टीम को क्यों सता रहा है डर? देखिए रेकॉर्ड
संकट में टीम इंडिया! Champions Trophy नहीं खेलेंगे मोहम्मद शामी? इस स्टार गेंदबाज पर भी मंडराया बाहर होने खतरा
खेल रत्न की लिस्ट से मनु भाकर गायब? डबल ओलिंपिक मेडल भी नहीं आया काम, पिता भोले 'भीख मांगते रहेंगे'
अस्पताल में भर्ती हुए विनोद कांबली, देखभाल में जुटी डॉक्टरों की टीम, नहीं किया ये काम तो…!
Nick Vujicis पूरी दुनिया के लिए एक प्रेरक उदाहरण है कि शारीरिक कमजोरी कुछ नहीं होती है। यदि व्यक्ति मन से मजबूत हो तो दुनिया जीती जा सकती है। निक वुजिसिस का जन्म 1982 को मेलबोर्न, आस्ट्रेलिया में हुआ था। एक दुर्लभ बीमारी फोकोमेलिया के साथ पैदा हुए निक के बचपन से ही हाथ और पैर नहीं है। लेकिन निक आत्मनिर्भर बनने में कामयाब रहे। वे अपना काम खुद करते हैं।
इसके पीछे उनके माता-पिता की काफी मेहनत रही। निक के माता-पिता ने छोटी उम्र से ही उन्हें तैरना सिखाने लगे। 6 साल की उम्र में उन्हें पंजे की सहायता से टाइप करना सिखाया, तकनीशियनों के सहयोग से उन्होंने निक के लिए प्लास्टिक का ऐसा डिवाइस बनवाया जिनकी सहायता वे पैंसिल व पैन पकड़कर लिखना सीख गए। उनका सभी मित्रों, रिश्तेदारों ने सहयोग किया और वे सबकुछ सीख गए।
(Nick Vujicis)
निक के माता-पिता ने उन्हें स्पेशल स्कूल में भेजने के बजाया सामान्य स्कूल में पढ़ाया। सामान्य बच्चों के साथ पढ़ने-लिखने ये लाभ हुआ कि निक भी सामान्य बच्चों की तरह काम करने के लिए प्रेरित हुए। लेकिन निक को पढ़ाई, खेलकूद व अपने रोजमर्रा के काम करने में बड़ी कठिनाइयों का सामना करना होता था। स्कूल में बच्चे उनका मजाक उड़ाते थे। इन सब चीजों से हताश और दु:खी होकर 10 वर्ष की उम्र में उन्होंने एक पानी के टब में डूबकर आत्महत्या तक करने का प्रयास किया लेकिन उनके माता-पिता के प्यार और प्रोत्साहन ने उन्हें हौसला प्रदान किया।
निक को उनकी मां ने एक न्यूज पेपर में प्रकाशित एक लेख पढ़कर सुनाया जिसमें एक विकलांग व्यक्ति के संघर्ष और सफलता की कहानी थी। तब निक को अहसास हुआ कि दुनिया में वो अकेला विकलांग नहीं है और परिश्रम एवं संघर्ष द्वारा आगे बढ़ा जा सकता है। उसके बाद उसके जीवन की दिशा ही बदल गई।
(Nick Vujicis)
निक ने क्वीनलेंड में ग्रिफिथ विश्वविद्यालय से फाइनेंसियल प्लानिंग में बैचलर की डिग्री हासिल की। निक एक सफल व्यक्ति ही नहीं एक फुटबॉलर भी हैं और वे गोल्फ भी खेलते हैं। उन्हें स्काइडाइविंग और सर्फिंग भी कहते हैं। आज वे एकमोटिवेशनल वक्ता, लेखक, संगीतकार और कलाकार हैं। उनको फिशिंग, पेंटिंग और स्विमिंग में भी काफी रूचि है।
19 वर्ष की उम्र में अपने पहले भाषण से लेकर अब तक निक पूरे संसार की यात्रा कर रहे हैं और अपनी प्रेरणादायी घटनाओं से लोगों को प्रेरित कर रहे हैं। उन्होंने लाखों लोगों को प्रेरित किया और कई पुरस्कार हासिल गए। उन्होंने कई टीवी चैनलों पर शो किए, इंटरव्यू दिए, फिल्मों में काम किया और उन्होंने एक किताब भी लिखी जिसका नाम है।
(Nick Vujicis)
Read Also : Battlegrounds Mobile India Update 1 6 5 जानिए क्या हैं अपडेट की खासियतें
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.