Hindi News / Sports / Nitish Reddy Century Completely Ruined The Career Of These 2 Players

Nitish Kumar Reddy के शतक ने तबाह कर दिया इन 2 खिलाड़ियों का करियर, एक तो जिता चुका है वर्ल्डकप

Nitish Kumar Reddy: नीतीश कुमार रेड्डी के शतक ने 2 भारतीय खिलाड़ियों के करियर को पूरी तरह से संकट में डाल दिया है। यानी अब उन्हें शायद ही टेस्ट टीम में शामिल होने का मौका मिले।

BY: Deepak • UPDATED :
Advertisement · Scroll to continue
Advertisement · Scroll to continue

India News (इंडिया न्यूज), Nitish Kumar Reddy: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चल रही टेस्ट सीरीज के चौथे टेस्ट मैच में 21 वर्षीय नीतीश कुमार रेड्डी ने शतक लगाकर दुनिया को चौंका दिया है। उनके शतक की वजह से टीम इंडिया काफी राहत महसूस कर रही है। क्योंकि एक समय टीम इंडिया मैच में काफी पीछे नजर आ रही थी। इससे भारतीय टीम मजबूर हो गई है लेकिन नीतीश कुमार रेड्डी के इस शतक ने 2 भारतीय खिलाड़ियों के करियर को पूरी तरह से संकट में डाल दिया है। यानी अब उन्हें शायद ही टेस्ट टीम में शामिल होने का मौका मिले।

नीतीश कुमार रेड्डी का शतक लगाया

आपको बता दें कि भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चल रहे चौथे टेस्ट मैच की पहली पारी में शतक लगाकर नीतीश कुमार रेड्डी ने इतिहास रच दिया है। वह ऑस्ट्रेलिया में नंबर 8 या उससे नीचे बल्लेबाजी करते हुए ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ शतक लगाने वाले पहले भारतीय बल्लेबाज बन गए हैं। उन्होंने 171 गेंदों पर 103 रन बनाए हैं। इस दौरान उन्होंने 10 चौके और 1 छक्का लगाया है। इस पारी की वजह से जिन खिलाड़ियों की टेस्ट टीम में वापसी मुश्किल हो गई है उनमें शार्दुल ठाकुर और अक्षर पटेल शामिल हैं।

केएल राहुल के बाद पंत पर भड़के गोयनका, क्या खिलाड़ियों को खुलेआम लताड़ सकते हैं टीम के मालिक, जानिए नियम

Nitish Kumar Reddy

इस मुस्लिम देश पर कभी चलता हिंदुओं का राज, आज बचे सिर्फ 50

शार्दुल ठाकुर और अक्षर पटेल की मुश्किलें बढ़ीं

मालूम हो कि शार्दुल ठाकुर और अक्षर पटेल दोनों ही भारत के स्टार ऑलराउंडरों में गिने जाते हैं और दोनों ही खिलाड़ियों ने अब तक भारत के लिए सभी टेस्ट मैच खेले हैं। इस दौरान उन्होंने काफी प्रभावित किया है। लेकिन अब नीतीश कुमार रेड्डी ने अपने शतक की बदौलत भारतीय टेस्ट टीम में अपनी जगह पक्की कर ली है। इससे दोनों का टीम में आना मुश्किल हो गया है।

ऐसा रहा है शार्दुल और अक्षर का प्रदर्शन

शार्दुल ठाकुर ने अब तक 11 टेस्ट मैचों की 18 पारियों में 19.47 की औसत से 331 रन बनाए हैं। इस दौरान उन्होंने 4 शतक लगाए हैं। इसके अलावा गेंदबाजी में उन्होंने 28.38 की औसत से 31 विकेट लिए हैं। इसके साथ ही अक्षर पटेल ने अब तक 14 टेस्ट मैचों की 22 पारियों में 35.88 की औसत से 646 रन बनाए हैं। इस दौरान उनके बल्ले से 4 शतक निकले हैं। इतना ही नहीं, उन्होंने 19.34 की औसत से गेंदबाजी करते हुए 55 विकेट भी लिए हैं।

इन 5 देशों में नहीं रहता एक भी मुसलमान, एक का हैप्पिनेस इंडेक्स कॉपी करती है दुनिया

Tags:

IND vs AUS 4th TestNitish Kumar ReddyTeam India
Advertisement · Scroll to continue

लेटेस्ट खबरें

Advertisement · Scroll to continue