संबंधित खबरें
भारतीय खिलाड़ियों पर चढ़ा नए साल का खुमार, रोहित शर्मा से लेकर बुमराह तक ने दी फैंस को बधाई, तस्वीरें हुईं वायरल
अनुशासन का ABCD भी नहीं जानते Kohli, इरफान पठान ने विराट को लगाई फटकार, कह दीं बड़ी-बड़ी बातें
‘1 गेंद पर 15 रन’, BPL में वेस्टइंडीज के गेंदबाज ने कर डाला हैरतअंगेज कारनामा! हंस-हंस का लोटपोट हो गए दर्शक
'मुझे PR की जरूरत नहीं', MS Dhoni ने क्यों कही ऐसी बात? बताया दुनिया किस बात पर मरती है
साल के आखिरी दिन इतनी बड़ी खुशखबरी, अस्पताल के बिस्तर से उठकर नाचने लगे Vinod Kambli, दिन बना देगा ये Video
जिसकी जगह छीनकर खेलकर रहे हैं रोहित शर्मा, उस भारतीय ओपनर ने लगाई शतकों की Hat-Trick, टीम इंडिया पर कब तरस खाएंगे सिलेक्टर्स?
India News (इंडिया न्यूज़),Wimbledon final: नोवाक जोकोविच और कार्लोस अलकराज दोनों ने विंबलडन में पुरुष एकल चैम्पियनशिप के फाइनल में जगह बना लिया है। शुक्रवार के पहले सेमीफाइनल में, जोकोविच ने जानिक सिनर को हराकर अपने नौवें विंबलडन फाइनल में प्रवेश किया।यह ग्रैंड स्लैम टूर्नामेंटों में उनका 35वां फाइनल हैं। टेनिस इतिहास में यह कारनामा करने वाले वह पहले खिलाडी हैं। इससे पहले कोई भी महिला या पुरुष या महिला ने 35 ग्रैंड स्लैम फाइनल नहीं खेला है। विश्व के दूसरे नंबर के खिलाड़ी सर्बिया के नोवाक जोकोविक ने शुक्रवार को इटली के जानिक सिनर को 6-3, 6-4, 7-6(4) से हराकर लगातार पांचवीं बार वर्ष के तीसरे ग्रैंडस्लैम विंबलडन के फाइनल में जगह बनाई।
Sunday 16 July. Centre Court. No.1 vs No.2.#Wimbledon | @carlosalcaraz | @DjokerNole pic.twitter.com/DWTjbrwr1u
— Wimbledon (@Wimbledon) July 14, 2023
अब रविवार को होने वाले खिताबी मैच में जोकोविक का सामना विश्व के नंबर एक खिलाड़ी स्पेन के कार्लोस अलकराज से होगा। 20 वर्षीय अलकराज एक अन्य सेमीफाइनल में डेनिल मेदवेदेव को लगातार सेटों में 6-3, 6-3, 6-3 से हराकर पहली बार इस टूर्नामेंट के फाइनल में पहुंचे। अपने 24वें ग्रैंडस्लैम की तलाश में जुटे जोकोविक अगर रविवार को होने वाला फाइनल जीतने में सफल रहते हैं तो वह मार्गेट कोर्ट की बराबरी कर लेंगे, जिनके नाम इतने ही ग्रैंडस्लैम हैं।
मौजूदा समय में पुरुषों में सर्वाधिक ग्रैंडस्लैम जीतने वाले जोकोविक विंबलडन में लगातार चार बार के चैंपियन हैं। उन्होंने 2018, 2019, 2021 और 2022 में यहां जीत दर्ज की थी। जोकोविक अगर लगातार पांचवीं बार विंबलडन की ट्रॉफी उठाने में कामयाब रहे तो वह स्विट्जरलैंड के रोजर फेडरर की बराबरी कर लेंगे, जिन्होंने यहां आठ ट्राफी जीती हैं। जोकोविक फेडरर और केन रोसवेल के बाद ओपन युग के तीसरे खिलाड़ी हैं जो 36 वर्ष की उम्र में विंबलडन के पुरुष सिंगल्स वर्ग के फाइनल में पहुंचे हैं।
A date with destiny awaits ✨#Wimbledon | @DjokerNole pic.twitter.com/X6sQftHJw8
— Wimbledon (@Wimbledon) July 14, 2023
वहीं अलकराज इस टूर्नामेंट के फाइनल में पहुंचने वाले स्पेन के तीसरे खिलाड़ी हैं। उनसे पहले 1966 के चैंपियन मैनुअल सांताना और यहां दो बार के विजेता राफेल नडाल ऐसा कर चुके हैं। अलकराज ने शुक्रवार को अपने मैच के बाद कहा, “मुझे विश्वास है कि मैं जोकोविच को हरा सकता हूं। हर कोई जानता है कि वह एक महान व्यक्ति हैं। मैं लडूंगा। मैं खुद पर विश्वास रखूंगा। डरने का समय नहीं है, थकने का समय नहीं है।” बता दें जहां जोकोविच 24वीं ग्रैंड स्लैम एकल चैंपियनशिप का प्रयास कर रहे हैं, वहीं अलकराज सितंबर में यूएस ओपन जीतने के बाद अपनी दूसरी ग्रैंड स्लैम एकल चैंपियनशिप की तलाश में हैं। फाइनल में कैस्पर रूड को हराने से पहले जोकोविच ने पिछले महीने फ्रेंच ओपन सेमीफाइनल में अलकराज को हराया था।
यह भी पढ़ें–US Open 2023: क्वार्टर-फ़ाइनल में भारतीय शटलर लक्ष्य सेन ने बनाई जगह
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.