Hindi News / Sports / Novak Djokovic Reaches Fourth Round Of Us Open 2021

यूएस ओपन 2021 के चौथे दौर में पहुंचे नोवाक जोकोविक

  इंडिया न्यूज, नई दिल्ली: सर्बियाई स्टार नोवाक जोकोविक ने यूएस ओपन के तीसरे दौर में दमदार वापसी करते हुए केई निशिकोरी को हराकर अगले दौर में प्रवेश किया। निशिकोरी के खिलाफ पहले सेट में पिछड़ने के बावजूद उन्होंने 6-7 (7-4), 6-3, 6-3, 6-2 से जीत दर्ज की। इससे वह करियर के सर्वाधिक 21वें ग्रैंडस्लैम […]

BY: India News Editor • UPDATED :
Advertisement · Scroll to continue
Advertisement · Scroll to continue

 

इंडिया न्यूज, नई दिल्ली:
सर्बियाई स्टार नोवाक जोकोविक ने यूएस ओपन के तीसरे दौर में दमदार वापसी करते हुए केई निशिकोरी को हराकर अगले दौर में प्रवेश किया। निशिकोरी के खिलाफ पहले सेट में पिछड़ने के बावजूद उन्होंने 6-7 (7-4), 6-3, 6-3, 6-2 से जीत दर्ज की। इससे वह करियर के सर्वाधिक 21वें ग्रैंडस्लैम के सपने को साकार करने से बस चार कदम दूर हैं। 2014 के यूएस ओपन विजेता निशिकोरी के खिलाफ जोकोविक ने अपनी जीत का क्रम जारी रखते हुए लगातार 17वीं जीत दर्ज की। जोकोविक और निशिकोरी के बीच कुल 20 मैचों में अब जोकोविक ने 18 मैच जीत लिए हैं, जबकि सिर्फ दो बार ही निशिकोरी जीत सके हैं। टाई ब्रेकर के जरिये पहले सेट में पिछड़ने के बाद वह दूसरे सीट में संतुलन में नजर आए और फिर निशिकोरी को वापसी करने का कोई मौका नहीं दिया। इस साल ग्रैंडस्लैम मुकाबलों में जोकोविक की यह 24वीं जीत है, जबकि फरवरी में आस्ट्रेलियाई ओपन, जून में फ्रेंच ओपन और जुलाई में पहले ही वह विंबलडन खिताब जीतकर वह चौथे खिताब के करीब हैं। राड लेवर ने 1969 में सत्र के सभी चारों ग्रैंडस्लैम जीते थे और स्टेफी ग्राफ 1988 में ऐसा करने वाली महिला खिलाड़ी थीं। एक कैलेंडर ग्रैंडस्लैम के सपने को पूरा करने के लिए उन्हें अगले हफ्ते चार और मैच जीतने होंगे। सर्बिया का यह खिलाड़ी अगर खिताब जीत लेता है तो यह उनका रिकार्ड 21वां पुरुष सिंगल्स ग्रैंडस्लैम खिताब होगा। वह अभी 20 ग्रैंडस्लैम खिताब के साथ रोजर फेडरर और राफेल नडाल की बराबरी पर हैं।

Khelo India Para Games 2025: जसप्रीत कौर ने बनाया नया नेशनल पावरलिफ्टिंग रिकॉर्ड, LA 2028 में भारत के लिए पदक जीतने का लक्ष्य

Tags:

Novak DjokovicUS Open 2021
Advertisement · Scroll to continue

लेटेस्ट खबरें

Advertisement · Scroll to continue