संबंधित खबरें
केंद्रीय राज्य मंत्री रक्षा निखिल खडसे ने SAI केंद्र में खेल सुविधाओं का जायजा लिया
खेलो इंडिया विंटर गेम्स 2025: लद्दाख में शुरू होंगे बर्फीले खेलों का महाकुंभ
मुनीफ पटेल ने की दुबई कैपिटल्स की गेंदबाजों की सराहना, जीत की रणनीति पर दिया महत्वपूर्ण बयान
खेल, जोश और रोमांच का संगम – 3×3 हूपर्स लीग में होगा बास्केटबॉल का जलवा
अर्शदीप सिंह ने रचा इतिहास, ऐसा करने वाले भारत के पहले खिलाड़ी बने
14 महीने तक किया इंतजार…फिर भी टीम में नहीं मिली जगह, मोहम्मद शमी को लेकर क्या है गौतम गंभीर का प्लान?
इंडिया न्यूज़, नई दिल्ली:
Odisha Open 2022: हरियाणा के रोहतक से आने वाली 14 साल की उन्नति हुड्डा ने 75 हजार डॉलर ईनामी ओड़िशा ओपन बैडमिंटन टूर्नामेंट में महिला एकल का खिताब जीतकर इतिहास रच दिया है। उन्नति ने ओडिशा में आयोजित ओडिशा ओपन बैडमिंटन टूर्नामेंट के फाइनल में स्मित तोश्नीवाल को हराकर इस खिताब पर कब्जा जमाया।
उन्नति हुड्डा सुपर 100 टूर्नामेंट जीतने वाली सबसे युवा भारतीय बैडमिंटन खिलाड़ी बन गई हैं। उन्नति ने महज 14 साल की उम्र में इस खिताब को अपने नाम किया। उन्नति ने स्मित तोश्नीवाल के खिलाफ खिताबी मुकाबले को 21-18, 21-11 से जीत कर इतिहास रच दिया।
#OdishaOpen2022 #Champion #WomenSingles – Unnati Hooda 🇮🇳@sports_odisha@BAI_Media@MyDalmiaCement#OdishaOpenSuper100 #IndianBadminton pic.twitter.com/xq9C4idxkk
— OdishaOpen2022 (@OdishaOpen100) January 30, 2022
उन्नति ने ओडिशा ओपन के सेमीफइनल मुकाबले में अंतररराष्ट्रीय शटलर मालविका बंसोड़ को हराकर फाइनल में अपनी जगह पक्की की थी। मालविका बंसोड़ इससे पहले ओलंपिक पदक विजेता साइना नेहवाल को सैयद मोदी इंटरनेशनल टूर्नामेंट में हरा चुकी थी।
लेकिन उन्नति के होंसले के आगे मालविका पस्त नजर आई। उन्नति ने इस मैच में बड़ा उलटफेर करते हुए फाइनल में जगह बनाई और अब फाइनल में भी उन्होंने स्मित तोश्नीवाल को 21-18, 21-11 से हराकर ओडिशा ओपन का खिताब जीत लिया।
उन्नति हुड्डा के कोच प्रवेश कुमार ने बताया की उन्नति पिछले 7 साल से बैडमिंटन खेल रही है। उन्नति की अबसे badi ताकत उसका अनुशासन है। अब उन्नति 14 साल की है और यह उसकी पिछले 7 साल की मेहनत ही है की वो आज ओडिशा ओपन बैडमिंटन टूर्नामेंट जीतने वाली सबसे कम उम्र की खिलाड़ी बनी है।
उन्नति 7 साल की छोटी उम्र से ही रोहतक के सर छोटूराम स्टेडियम में अपने कोच प्रवेश कुमार से बैडमिंटन की बारीकियां सीखने के लिए मैदान में उतर गई थी। उन्नति रोहतक की भरत कॉलोनी की रहने वाली हैं। उनके कोच के मुताबिक उन्नति अपनी डाइट को लेकर भी काफी डिसीप्लीन्ड रही है।
उनके कोच प्रवेश कुमार का यह भी कहना है की उन्नति कभी भी प्रैक्टिस के लिए लेट नहीं हुई, वो हमेशा टाइम से पहले ही प्रैक्टिस के लिए पहुँच जाती थी और यही चीज गेम के प्रति उसके डेडिकेशन को दर्शाती है। गेम के प्रति डेडिकेशन और डिसीप्लिन ही उसकी सब बड़ी ताकत है।
उन्नति हुड्डा रोहतक में ही 9वीं कक्षा में पढ़ती हैं। उन्नति की मां डॉ. कविता भी एक शिक्षिका हैं। 14 साल की उन्नति इससे पहले भी बेंगलुरू में हुए इन्फोसिस फाउंडेशन इंडिया इंटरनेशनल चैलेंज टूर्नामेंट में हिस्सा ले चुकी हैं और उस टूर्नामेंट में भी उन्नति ने शानदार प्रदर्शन किया था।
उस टूर्नामेंट में उन्नति ने रजत पदक जीता था। बेंगलुरू में हुए उस टूर्नामेंट में दुनिया भर से महिला वर्ग की 355 खिलाड़ियों ने भाग लिया था और ये उन्नति के लिए एक बड़ी उपलब्धि थी।
Odisha Open 2022
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.