T20 World Cup 2026: लुधियाना में जन्मे जतिंदर सिंह बने ओमान के कप्तान, टी20 वर्ल्ड कप में संभालेंगे टीम की कमान

Oman Squad For T20 World Cup 2026: टी20 वर्ल्ड कप 2026 के लिए ओमान की टीम का एलान हो गया है. भारत और श्रीलंका में होने वाले वर्ल्ड कप के लिए ओमान ने जतिंदर सिंह की कप्तानी में 15 खिलाड़ियों की स्क्वाड की घोषणा की है. ओमान के कप्तान जतिंदर सिंह भारतीय मूल के हैं, जिनका जन्म पंजाब के लुधियाना में हुआ था. एशिया कप 2025 में जतिंदर ने ओमान की कप्तानी की थी. अब वही टी20 वर्ल्ड कप में भी ओमान की कमान संभालते दिखाई देंगे. टीम की बात करें, तो ओमान की स्क्वाड में आमिर कलीम को जगह नहीं दी गई है, जबकि एशिया कप 2025 में उन्होंने अच्छा प्रदर्शन किया था. कलीम ने एशिया कप में भारत के खिलाफ तूफानी फिफ्टी लगाई थी और साथ ही 2 विकेट भी चटकाए थे.

हालांकि उनकी उम्र 43 साल हो गई, जिसके चलते उन्हें टीम से बाहर कर दिया गया है. ओमान के स्क्वाड की एशिया कप 2025 में खेलने वाली टीम से तुलना करें, तो 5 खिलाड़ियों को बाहर किया गया है. इनमें आमिर कलीम, सूफियान यूसुफ, आर्यन बिष्ट, जिकरिया इस्लाम और मोहम्मद इमरान शामिल हैं. 

इन खिलाड़ियों को मिला मौका

टी20 वर्ल्ड कप के लिए जतिंदर सिंह को ओमान टीम का कप्तान बनाया गया है, जबकि विनायक शुक्ला को उप-कप्तान की जिम्मेदारी सौंपी गई है. इसके अलावा ओमान की स्क्वाड में कुल 5 नए खिलाड़ियों को मौका मिला है, जो एशिया कप की टीम में नहीं थे. इनमें ऑलराउंडर वसीम अली, करण सोनावाले, जय ओडेदरा, तेज गेंदबाज शफीक जान और जितेन रामानंदी शामिल हैं. ओमान की स्क्वाड में शामिल 15 में से 11 खिलाड़ी पहली बार वर्ल्ड कप में खेलेंगे. बता दें ओमान की टीम इस टूर्नामेंट में ग्रुप-बी का हिस्सा है. इस ग्रुप में ओमान के अलावा ऑस्ट्रेलिया, श्रीलंका, जिम्बाब्वे और आयरलैंड हैं. ओमान की टीम का अपना पहला मुकाबला 9 फरवरी को जिम्बाब्वे के खिलाफ खेलेगी.

कौन हैं ओमान के कप्तान जतिंदर सिंह?

ओमान ने भारतीय मूल के खिलाड़ी जतिंदर सिंह को टी20 वर्ल्ड कप के लिए टीम का कप्तान बनाया है. जतिंदर सिंह ओमान की इस टीम में सबसे अनुभवी खिलाड़ी हैं. साथ ही वह इस फॉर्मेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज भी हैं. जतिंदर सिंह पिछले टी20 वर्ल्ड कप में टीम में जगह नहीं बना पाए थे, लेकिन अब बतौर कप्तान खेलते दिखाई देंगे. जतिंदर सिंह का जन्म पंजाब के लुधियाना में हुआ था, लेकिन वह छोटी सी उम्र में ही ओमान में बस गए. ओमान में ही जतिंदर सिंह ने अंडर-19 क्रिकेट खेला और फिर साल 2012 में इंटरनेशनल डेब्यू किया.

ओमान का टी20 वर्ल्ड कप में शेड्यूल

टी20 वर्ल्ड कप 2026 का आगाज 7 फरवरी से होगा. इस मेगा इवेंट में ओमान की टीम 9 फरवरी को अपना पहला मुकाबला जिम्बाब्वे के खिलाफ कोलंबो में खेलेगी. इसके बाद 12 फरवरी को ओमान बनाम श्रीलंका, 14 फरवरी को ओमान बनाम आयरलैंड और फिर 20 फरवरी को ओमान बनाम ऑस्ट्रेलिया का मुकाबला होगा. ओमान अपने 3 मैच कोलंबो में खेलेगी, जबकि ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ कैंडी में मुकाबला करेगी. टूर्नामेंट शुरू होने से पहले ओमान 2 वॉर्म अप मैच खेलेगी. ये मैच 3 फरवरी को जिम्बाब्वे के साथ और 6 फरवरी को श्रीलंका के साथ खेले जाएंगे.

T20 वर्ल्ड कप 2026 के लिए ओमान की स्क्वाड

जतिंदर सिंह (कप्तान), विनायक शुक्ला (उप-कप्तान), मोहम्मद नदीम, शकील अहमद, हम्माद मिर्ज़ा, वसीम अली, करण सोनावाले, फैसल शाह, नदीम खान, सुफ़यान महमूद, जय ओडेड्रा, शफ़ीक जान, आशीष ओडेदरा, जितेन रामानंदी, हसनैन अली शाह.

Ankush Upadhyay

Recent Posts

Shreyas Iyer Comeback Delay: श्रेयस अय्यर की वनडे वापसी टली! न्यूज़ीलैंड सीरीज़ से पहले लगेगा और समय, रिपोर्ट

New Zealand ODI Series: पेट की चोट और तेज़ी से वजन घटने के कारण श्रेयस…

Last Updated: December 30, 2025 19:00:15 IST

बागपत का ‘मार्शल लॉ: लड़कों के ‘Half Pants’ और Smartphone पर बैन! कहा- मर्यादा में रहो…

Khap Panchayat Uttar Pradesh Restriction: उत्तर प्रदेश (UP) के बागपत (Baghpath) जिले में एक खाप…

Last Updated: December 30, 2025 18:51:02 IST

T20I Rankings: शैफाली वर्मा का रैंकिंग में बोलबाला! बनीं T20I की वर्ल्ड नंबर-6 बल्लेबाज़, रिकॉर्ड तोड़ने की कगार पर

Shafali Verma: शानदार फॉर्म में चल रहीं शैफाली वर्मा ने ICC T20I रैंकिंग में 4…

Last Updated: December 30, 2025 18:29:45 IST

Tips to Repay Your Personal Loan Faster

Personal loans can help you achieve your dreams, manage your existing debts and deal with…

Last Updated: December 30, 2025 18:29:31 IST

Malaika Arora ने पहना ऐसा ‘खतरनाक’ रेड आउटफिट! कातिलाना फिगर देख फैंस हुए आयी कयामत

Malaika Arora Latest Red Outfit Look: बॉलीवुड की फैशन आइकन मलाइका अरोड़ा (Malaika Arora) एक…

Last Updated: December 30, 2025 18:09:56 IST