Hindi News / Sports / One At A Time Captain Rohit Sharma Gave Such A Reply To A Fan In Australia You Too Wont Be Able To Stop Laughing After Hearing It

एक समय में एक…ऑस्ट्रेलिया में कप्तान रोहित शर्मा ने फैन को दिया ऐसा जवाब, सुनकर आपकी भी नहीं रुकेगी हंसी

रोहित से उस प्रशंसक ने क्रिकेट बॉल पर ऑटोग्राफ देते समय सेल्फी के लिए कहा और लगातार मोलभाव से रोहित थोड़ा चिढ़ गए।

BY: Shubham Srivastava • UPDATED :
Advertisement · Scroll to continue
Advertisement · Scroll to continue

India News (इंडिया न्यूज), Rohit Sharma Viral Video : इस वक्त भारतीय क्रिकेट टीम ऑस्ट्रेलिया में बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी खेल रही है। भारतीय कप्तान रोहित शर्मा को ऑस्ट्रेलियाई प्रधानमंत्री एकादश के खिलाफ अभ्यास मैच से पहले कैनबरा में अभ्यास सत्र के दौरान प्रशंसकों ने परेशान किया। रोहित जब अभ्यास के लिए जा रहे थे, तो कुछ उत्सुक प्रशंसकों ने उन्हें घेर लिया और उनसे फोटो और ऑटोग्राफ मांगे। इस घटना पर रोहित शर्मा ने मजेदार प्रतिक्रिया दी और एक प्रशंसक से कहा कि वह अपनी बारी का इंतजार करें, क्योंकि वह पिछले अनुरोध पर काम कर रहे थे। रोहित से उस प्रशंसक ने क्रिकेट बॉल पर ऑटोग्राफ देते समय सेल्फी के लिए कहा और लगातार मोलभाव से रोहित थोड़ा चिढ़ गए। कप्तान ने प्रशंसक को जवाब देते हुए कहा कि वह अपनी बारी का इंतजार करें।

पिंक बॉल टेस्ट मैच से पहले बाहर हुए हेजलवुड, पेट कमिंस ने निकाला ‘ब्रह्मास्त्र’, टूटेगा भारतीय बल्लेबाजी पर कहर

IPL 2025:गलती से ऑक्शन में खरीदे गए शशांक सिंह ने दिखा दिया अपना असली रंग, श्रेयस अय्यर को नहीं बनाने दिया शतक, सामने आई चौकाने वाली वजह

Rohit Sharma Viral Video : रोहित शर्मा वायरल वीडियो

‘एक समय में एक ही काम’

वायरल वीडियो में दिख रहा है कि रोहित शर्मा को फैंस से घेर रखा है। कोई उनके साथ सेल्फी लेना चाह रहा है तो कोई ऑटोग्राफ। ज्यादा हॉचपॉच होने की वजह से रोहित थोड़ा चिढ़ गए। इसके बाद रोहित ने अपने अंदाज में फेंस से कहा कि, ‘एक समय पर एक ही काम हो सकता है। रोहित शर्मा ने कहा, “एक समय में एक ही काम किया जा सकता है’।

दूसरा टेस्ट पिंक बॉल से खेला जाना है

ऑस्ट्रेलियाई प्रधानमंत्री एकादश के खिलाफ अभ्यास मैच से पहले कैनबरा में भारतीय कप्तान ने अच्छी बल्लेबाजी की। अभ्यास मैच में 19 खिलाड़ियों वाली भारतीय टीम में रोहित शर्मा को पांचवें नंबर पर रखा गया था। भारतीय कप्तान 1 दिसंबर रविवार को कैनबरा में टॉस करने उतरे और पिंक बॉल अभ्यास मैच में पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। यह अभी देखा जाना बाकी है कि भारत पिंक बॉल टेस्ट मैच में रोहित शर्मा को कहां उतारता है। केएल राहुल और यशस्वी जायसवाल ने पर्थ टेस्ट मैच में शानदार पारियां खेली थीं और यह बेहतर होगा कि उन्हें शुरुआती एकादश में जगह न दी जाए।

ICC Champions Trophy: हाइब्रिड मॉडल पर होगा टूर्नामेंट, BCCI के आगे झुका पाकिस्तान, लेकिन रख दीं ये बड़ी शर्तें…

Tags:

India newsindianewslatest india newsRohit Sharmarohit Sharma fansrohit Sharma ind vs ausrohit sharma indiarohit Sharma vs australiaइंडिया न्यूज
Advertisement · Scroll to continue

लेटेस्ट खबरें

Advertisement · Scroll to continue