India News (इंडिया न्यूज), Jason Gillespie resign: पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड और उसके फैसलों से पैदा हुई अस्थिरता थमने का नाम नहीं ले रही है। बोर्ड की मनमानी के चलते पाकिस्तान क्रिकेट टीम के हेड कोच जेसन गिलेस्पी ने इस्तीफा दे दिया है। बात दें कि गिलेस्पी को इसी साल टेस्ट टीम का कोच बनाया गया था लेकिन महज 8 महीने के अंदर ही गिलेस्पी को पाकिस्तानी टीम छोड़ने का फैसला लेने पर मजबूर होना पड़ा। गिलेस्पी ने यह कदम पीसीबी के कई मनमाने फैसलों के बाद उठाया है, जिसकी वजह से हेड कोच के तौर पर उनका काम प्रभावित हो रहा था।
साउथ अफ्रीका जाने से पहले इस्तीफ
Jason Gillespie resign: पाकिस्तान के हेडकोच ने दिया इस्तीफा
पीसीबी ने इसी साल अप्रैल के आखिर में गिलेस्पी को टेस्ट टीम का हेड कोच नियुक्त किया था। उन्हें दो साल के लिए यह जिम्मेदारी दी गई थी लेकिन महज 8 महीने के अंदर ही उन्होंने पाकिस्तानी टीम छोड़ने का फैसला कर लिया। क्रिकबज की रिपोर्ट के मुताबिक, ऑस्ट्रेलिया के पूर्व तेज गेंदबाज ने गुरुवार 12 दिसंबर को पीसीबी को अपना इस्तीफा सौंप दिया। गिलेस्पी ने उस दिन अपना इस्तीफा सौंपा है, जिस दिन पाकिस्तानी टीम को टेस्ट सीरीज के लिए दुबई के रास्ते दक्षिण अफ्रीका रवाना होना था।
डी. गुकेश की जीत हजम नहीं कर पाया रूस, लगाए फिक्सिंग के आरोप, कहा- जान बूझकर हारे डिंग लिरेन
पीसीबी के मनमाने फैसलों से तंग
गिलेस्पी को 26 दिसंबर से दक्षिण अफ्रीका में शुरू हो रही टेस्ट सीरीज के लिए भी टीम के साथ रहना था, लेकिन उन्होंने मना कर दिया और अपना इस्तीफा भी सौंप दिया। गिलेस्पी ने यह कदम पीसीबी के हाल ही में लिए गए उस फैसले के बाद उठाया है, जिसमें बोर्ड ने सहायक कोच टिम नीलसन को हटाने का फैसला किया था। पूर्व ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर नीलसन को इस साल अगस्त में पाकिस्तानी बोर्ड द्वारा गठित रेड बॉल में शामिल किया गया था, लेकिन ऑस्ट्रेलिया दौरे के बाद उनका अनुबंध समाप्त हो गया और अब पीसीबी ने इसे आगे न बढ़ाने का फैसला किया है। माना जा रहा है कि गिलेस्पी इससे काफी नाखुश थे।
क्रिकेट के ‘भगवान’ भी नहीं तोड़ पाए विनोद कांबली के ये महारिकार्ड, सिर्फ 17 टेस्ट में रचा अटूट इतिहास
इसके साथ ही पाकिस्तान के दोनों हाई-प्रोफाइल विदेशी कोच एक साल के अंदर ही टीम से अलग हो गए। इससे पहले अक्टूबर में व्हाइट बॉल कोच गैरी कर्स्टन ने मतभेदों के चलते इस्तीफा दे दिया था। उन्हें भी गिलेस्पी के साथ अप्रैल में हेड कोच बनाया गया था।