India News (इंडिया न्यूज), Pakistan Jersey For Champions Trophy 2025: पाकिस्तान चैंपियंस ट्रॉफी 2025 की मेजबानी कर रहा है। अब मेजबान पाकिस्तान की ओर से चैंपियंस ट्रॉफी के लिए जर्सी जारी कर दी गई है। जर्सी पर फैंस की मिली-जुली प्रतिक्रियाएं देखने को मिलीं। कई फैंस को जर्सी बिल्कुल पसंद नहीं आई, जिसके चलते उन्होंने जर्सी का मजाक उड़ाया।
कुछ लोगों ने पाकिस्तान की इस जर्सी को आयरलैंड की जर्सी की कॉपी भी बताया। एक यूजर ने कहा कि यह किसी क्लब की किट जैसी लग रही है। इस तरह कई लोगों ने जर्सी पर अपनी-अपनी प्रतिक्रियाएं दीं। आपको बता दें कि चैंपियंस ट्रॉफी के लिए जारी की गई पाकिस्तान की जर्सी को फैंस खरीद भी सकते हैं। फैंस के लिए पाक की नई जर्सी की कीमत 40 डॉलर रखी गई है।
Pakistan Jersey For Champions Trophy 2025
Presenting Pakistan team’s official jersey for the ICC Champions Trophy 2025 🇵🇰🌟
Order now at https://t.co/TWU32Ta9wL 🛒#ChampionsTrophy | #WeHaveWeWill pic.twitter.com/iXZH4TVKqf
— Pakistan Cricket (@TheRealPCB) February 7, 2025
आपको बता दें कि चैंपियंस ट्रॉफी 19 फरवरी से शुरू होगी। यह टूर्नामेंट पाकिस्तान की मेजबानी में खेला जाएगा। हालांकि टीम इंडिया अपने सभी मैच दुबई में खेलेगी। टूर्नामेंट का पहला मैच पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच कराची में खेला जाएगा। टूर्नामेंट में हिस्सा लेने वाली 8 टीमों को 2 ग्रुप में बांटा गया है। ग्रुप ए में भारत, पाकिस्तान, न्यूजीलैंड और बांग्लादेश शामिल हैं। ग्रुप बी में ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड, दक्षिण अफ्रीका और अफगानिस्तान शामिल हैं।
गौरतलब है कि पाकिस्तान चैंपियंस ट्रॉफी में डिफेंडिंग चैंपियन के तौर पर उतरेगा। 2017 में खेली गई चैंपियंस ट्रॉफी में पाकिस्तान ने फाइनल में भारत को हराकर खिताब जीता था। अब यह देखना दिलचस्प होगा कि इस बार पाकिस्तान की टीम कैसा प्रदर्शन करती है। टूर्नामेंट में भारत और पाकिस्तान के बीच मुकाबला 23 फरवरी को खेला जाएगा।
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.