ADVERTISEMENT
होम / खेल / PAK vs AUS: ऑस्ट्रेलिया ने पहली पारी में बनाए 487 रन, दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक पाकिस्तान ने बनाए 132 रन

PAK vs AUS: ऑस्ट्रेलिया ने पहली पारी में बनाए 487 रन, दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक पाकिस्तान ने बनाए 132 रन

BY: Shashank Shukla • LAST UPDATED : December 15, 2023, 6:47 pm IST
ADVERTISEMENT
PAK vs AUS: ऑस्ट्रेलिया ने पहली पारी में बनाए 487 रन, दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक पाकिस्तान ने बनाए 132 रन

Photo Credit: Social Media

India News (इंडिया न्यूज), PAK vs AUS: पाकिस्तान और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले जा रहे मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ने पहली पारी में 487 रन बनाए हैं। वहीं, पाकिस्तान ने दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक दो विकेट के नुकसान पर 132 रन बना लिए हैं।

आमिर जमाल ने चटकाए 6 विकेट

पाकिस्तान के तेज गेंदबाज आमिर जमाल ने शानदार छह विकेट लेकर अपनी टीम को पर्थ में पहले टेस्ट के दूसरे दिन ऑस्ट्रेलिया को 487 रन पर आउट करने में मदद की। जमाल (111 रन पर 6 विकेट), जो अपनी लेंथ बदलने से नहीं डरते थे, उन्होंने पांच से अधिक की महंगी इकोनॉमी रेट से गेंदबाजी की, लेकिन पहले ही दिन वार्नर और ट्रैविस हेड को आउट करके उन्होंने साबित कर दिया कि वह टिके रहने लायक हैं। सुबह के सत्र में, 27 वर्षीय खिलाड़ी ने कई बेहतरीन गेंदें फेंकी, गेंद को फुल पिच किया और कीपर एलेक्स कैरी (34) और मिशेल स्टार्क (12) के स्टंप उखाड़ दिए।

355 रन से पिछड़ रही है पाक

इसके बाद पाकिस्तान ने धीमी शुरुआत की, दोपहर में 53 ओवर तक बल्लेबाजी की और स्टंप्स तक उसका स्कोर 2 विकेट पर 132 रन था। अब्दुल्ला शफीक ने सर्वाधिक 42 रन बनाए, जबकि ऑस्ट्रेलिया की पहली पारी के प्रभावी स्कोर के बाद मेहमान टीम 355 रन से पिछड़ रही है। शहजाद (83 रन देकर 2 विकेट) ने लंच के बाद पहली ही गेंद पर मार्श को क्लीन बोल्ड कर दिया, जिससे जमाल को पुछल्ले बल्लेबाजों को आउट करने का मौका मिल गया। पैट कमिंस और नाथन लियोन दोनों ने जमाल को सिंगल अंक के लिए स्लिप में आगा सलमान की ओर धकेल दिया।

नाइटवाचमैन शहजाद डटे

पाकिस्तान के सलामी बल्लेबाजों शफीक और इमाम-उल-हक (नाबाद 38) ने नई गेंद को सावधानी से खेल दिखाते हुए टीम को निराश करने के लिए दो रन प्रति ओवर की दर से 74 रन जोड़े। जब शफीक ने लेग-स्लिप में वार्नर को कैच देकर विकेट गंवाए। नए कप्तान शान मसूद ने (24 रन पर ) स्टार्क के हाथों आउट हुए। इसके बाद नाइटवॉचमैन शहजाद (नाबाद सात) ने इमाम के साथ दिन भर बल्लेबाजी की।

यह भी पढें:

Globe Soccer Awards 2023: दुबई में होगी ग्लोब सॉकर अवार्ड की घोषणा, जानिए नॉमिनेटेड खिलाड़ियों लिस्ट, कैटेगरी से लेकर सबकुछ

MS Dhoni Jersey Retires: बीसीसीआई ने रिटायर की एमएस धोनी की जर्सी, यह सम्मान पाने वाले दूसरे क्रिकेटर

MS Dhoni: पूर्व आईपीएस अधिकारी को 15 दिनों के कैद की सजा, एमएस धोनी ने दायर की थी याचिका

Tags:

abdullah shafiqueAUS vs PAKAustralia Vs Pakistanshan masoodपैट कमिंस

Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT