Hindi News / Sports / Pakistan Pakistan News

Junior Asia Cup 2023: चीनी ताइपे को 11-0 से हराकर सेमी-फ़ाइनल में पहुंची भारतीय टीम

इंडिया न्यूज(India News), स्पोर्ट्स डेस्क : (Junior Asia Cup 2023) जापान के काकामिगाहारा में महिला जूनियर एशिया कप 2023 खेला जा रहा है। टूरनामेंट के शुरुवात से शानदार प्रर्दशन कर रही भारतीय टीम ने गुरुवार को चीनी ताइपे को 11-0 से हराकर सेमी-फ़ाइनल में जगह सुनिश्चित की। इस जीत के साथ टीम पूल ए में […]

BY: Divyanshi Singh • UPDATED :
Advertisement · Scroll to continue
Advertisement · Scroll to continue

इंडिया न्यूज(India News), स्पोर्ट्स डेस्क : (Junior Asia Cup 2023) जापान के काकामिगाहारा में महिला जूनियर एशिया कप 2023 खेला जा रहा है। टूरनामेंट के शुरुवात से शानदार प्रर्दशन कर रही भारतीय टीम ने गुरुवार को चीनी ताइपे को 11-0 से हराकर सेमी-फ़ाइनल में जगह सुनिश्चित की। इस जीत के साथ टीम पूल ए में शीर्ष पर है। भारत की जीत में अनु और सुनेलिता टोप्पो ने दो-दो गोल किए।

 

अनु और सुनेलिता टोप्पो ने किए दो-दो गोल 

भारतीय टीम की ओर से वैष्णवी फ़ाल्के ने पहले मिनट में गोल की, दीपिका ने तीसरे मिनट में गोल किया। अन्नू ने 10 वें मिनट में और 52 वें मिनट में गोल किया। दादासो पिसाल ने 12वें मिनट में गोल किया। , नीलम ने 19 में गोल किया, मंजू चौरसिया ने 33 वें मिनट में गोल किया, सुनेलिता तोप्पो ने 43वें और 57वें मिनट में गोल किया, दीपिका सोरेंग नें 46 वें मिनट में गोल किया, मुमताज़ ख़ान ने 55वें मिनट में गोल किया।

पहले क्वार्टर का खेल

भारतीय टीम ने शुरुवात से शानदार किया, भारतीय  खिलाड़ी वैष्णवी फ़ाल्के ने खेल के पहले मिनट में ही फ़ील्ड गोल कर मैच का शानदार आगाज़ किया। पहले गोल के दो मिनट बाद ही भारतीय खिलाड़ी दीपिका ने पेनल्टी कॉर्नर को गोल में तब्दील कर टीम के स्कोर में इज़ाफ़ा कर दिया। इसके अलावा मैच के पहले 15 मिनट में प्रीति की अगुवाई वाली टीम ने दो और गोल किए। आत्मविश्वास से लबरेज़ भारतीय जूनियर हॉकी टीम ने खेल के पहले क्वार्टर में 4 गोल कर मैच में अपनी पकड़ मज़बूत कर ली।

दूसरे क्वार्टर का खेल

चीनी ताइपे के ख़िलाफ़ भारतीय टीम के गोल का सिलसिला यहीं नहीं रुका। खेल के दूसरे क्वार्टर में जर्सी नंबर 33 नीलम ने एक और पेनल्टी कॉर्नर को अपने पावरफुल ड्रैग फ़्लिक से स्कोर में बदलकर मैच का पांचवा गोल किया। भारतीय खिलाड़ी खेल के दूसरे हाफ़ में अटैक और डिफ़ेंस का तालमेल दिखाते हुए चीनी ताइपे की टीम पर लगातार हावी रहे।

तीसरे क्वार्टर का खेल

खेल के तीसरे क्वार्टर में भारत की ओर से दो और फ़ील्ड गोल देखने को मिले। इस बार मंजू चौरसिया और तोप्पो सुनेलिता ने मैच का छठा और सातवां गोल किया।

अंतिम क्वार्टर का खेल

भारतीय टीम ने चीनी ताइपे को वापसी करने का कोई मौक़ा नहीं दिया। और मैच के अंतिम और चौथे क्वार्टर में भारत ने 4 और गोल कर मैच को 11-0 से अपने नाम कर लिया।

ये भी पढ़े- Singapore Badminton Open 2023: किदांबी श्रीकांत की हार के साथ समाप्त हुआ भारत का अभियान

ये भी पढ़े- WTC Final: वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में काली पट्टी बांधकर मैदान पर उतरे खिलाड़ी, जानें वजह

Tags:

hockeyINDIAN TEAMSEMIFINALSSports Hindi NewsSports news in hindi
Advertisement · Scroll to continue

लेटेस्ट खबरें

Advertisement · Scroll to continue