India News (इंडिया न्यूज), Pakistan Playing 11: विश्व कप में आज जब पाकिस्तान की टीम अफगानिस्तान से भिड़ेंगी, तो आज हर हाल में जीत दर्ज करने का दबाव होगा। दरअसल, पाकिस्तान को अपने पिछले दोनों मुकाबले में हार का सामना करना पड़ा है। अगर यहा से वह एक-दो मुकाबला और हार जाती है। तो वह सेमीफाइनल की रेस में काफी पिछे हो जाएगी। ऐसे में पाकिस्तान टीम के प्रबंधन आज के मैच में अपनी परफेक्ट प्लेइंग-11 को ही मैदान पर उतारना चाहेगा।
आपको बता दें कि, पाकिस्तान की टीम ने पिछले मुकाबले में अपनी प्लेइंग-11 में बड़ा बदलाव किया था। पाकिस्तान की टीम ने अपने स्टार ऑलराउंडर शादाब खान को रिप्लेस करकें लेग स्पिनर उसामा मीर को जगह दी थी। हालांकि पाकिस्तान का यह प्रयोग पूरी तरह असफल हो गया था। उसमा मीर महज एक विकेट ले पाए थे। वहीं उन्होंने डेविड वॉर्नर का एक आसान कैच भी गवां दिया था, जो पाकिस्तान की हार का सबसे बड़ा कारण बना था।
पकिस्तानी ऑलराउंडर शादाब खान फिलहाल अपनी फॉर्म में नहीं है। यही बजह है कि, उन्हें प्लेइंग-11 से बाहर होना पड़ा था। लेकिन यह खिलाड़ी पाकिस्तान के सर्वश्रेष्ठ फील्डर की श्रेणी में आते है। इसी के साथ ही वह बल्लेबाजी में कभी भी पाकिस्तान के लिए सुपर पॉवर साबित हो सकते हैं।
उधर अफगानिस्तान की टीम में बदलाव की कोई गुंजाइश नहीं है। वह अपनी पिछले मुकाबलें की प्लेइंग-11 के साथ मैदान पर उतर सकती है। हालांकि पिछले मैच में अफगान टीम को न्यूजीलैंड के हाथों करारी हार का सामना करना पड़ा था। बता दें कि अफगान टीम ने अपना पिछला मैच चेपॉक की पिच पर ही खेला था।
अफगानिस्तान: रहमानुल्लाह गुरबाज, इब्राहिम जादरान, रहमत शाह, हश्मतुल्लाह शाहिदी, इकराम अलीखिल (विकेटकीपर), अजमतुल्लाह ओमरजई, मोहम्मद नबी, राशिद खान, मूजीब उर रहमान, नवीन-उल-हक, फजलहक फारूकी।
पाकिस्तान: अब्दुल्ला शफीक, इमाम-उल-हक, बाबर आजम (कप्तान), मोहम्मद रिजवान (विकेटकीपर), सौद शकील, शादाब खान/उसामा मीर, मोहम्मद नवाज, हारिस रऊफ, हसन अली, शाहीन अफरीदी।
यह भी पढ़ें:
India News (इंडिया न्यूज),Vande Bharat Express: मुंबई के छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनल (सीएसएमटी) से मडगांव…
India News (इंडिया न्यूज),Mohan Bhagwat Statement: योग गुरु बाबा रामदेव ने आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत…
Horoscope of 2025: शनि देव का यह गोचर आपके जीवन में कर्मों के महत्व को…
India News (इंडिया न्यूज),CG News: छत्तीसगढ़ के बलरामपुर जिले के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पंडरी में स्वास्थ्य…
Chhagan Bhujbal: महाराष्ट्र में अजित पवार गुट के नेता छगन भुजबल हाल ही में मुख्यमंत्री…
India News (इंडिया न्यूज)Rajasthan News: सीकर शहर के कोतवाली थाना इलाके के मोहल्ला नायकान में बीती…