India News(इंडिया न्यूज़), Pakistan vs Nepal: एशिया कप 2023 के शुरुवाती मैच को पाकिस्तान ने नेपाल के खिलाफ 238 रनों से जीत लिया है। पाकिस्तान का यह एशिया कप में अब तक की सबसे बड़ी जीत है। एशिया कप के 16वें संस्करण के पहले मैच में मेजबान पाकिस्तान ने टॉस जीत पहले बल्लेबाजी करने के फैसला किया था। एशिया कप-2023 का पहला मुकाबला मुल्तान के क्रिकेट स्टेडियम में खेला गया। जहां पहले बल्लेबाजी करते हुए पाकिस्तान ने 50 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 342 रन बनाया। इसके जवाब पहली बार एशिया कप खेल रही नेपाल की टीम ने 23.4 ओवर में 10 विकेट के नुकसान पर 104 रन ही बना सकी। पाकिस्तान की तरफ से शादाब खान ने 4 विकेट झटके। वहीं कप्तान बाबर आजम और इफ्तिखार अहमद ने शतकीय पारी खेली।
टॉस जीत पहले बल्लेबाजी करने उतरी पाकिस्तान की शुरुवात कुछ खास नहीं थी। पाकिस्तान के दोनों ओपनर 25 रन के स्कोर तक पवेलियन लौट गए थें। पाकिस्तान का पहला विकेट 21 रन के स्कोर पर फखर जमान का गिरा। फखर 14 रन के स्कोर पर अपना विकेट करण केसी के बॉल पर खो दिया। करण केसी ने छठे ओवर की तीसरी बॉल पर केसी ने विकेटकीपर आसिफ शेख के हाथों कैच कराया। वहीं इमाम-उल-हक 5 रन के स्कोर पर रन आउट का शिकार हो गए। इमाम 7वें ओवर की पहली बॉल को मिडऑफ की ओर खेलकर सिंगल लेना चाहते थे, रोहित ने अपनी दाईं ओर दौड़कर बॉल उठाई और नॉन स्ट्राइक एंड पर डायरेक्ट थ्रो मारा, तब इमाम क्रीज से बाहर थे। इसके बाद कप्तान बाबर आजम और मोहम्मद रिजवान के बीच 86 रन की साझेदारी हुई।
रिजवान 44 रन बनाकर 24वें ओवर की चौथी बॉल पर एक रन लेने की कोशिश में रनआउट हो गए। रिजवान के बाद बल्लेबाजी करने उतरे सलमान अली आगा कुछ खास नहीं कर पाए और सिर्फ 5 रन बानकर 28वें ओवर की 5वीं बॉल पर संदीप लामिछाने के गेंद पर अपना विकेट खो दिया। इसके बाद बल्लेबाजी करने उतरे इफ्तिखार अहमद ने कप्तान बाबर आजम का साथ निभाया। इस दौरान बाबर आजम ने 151 रन की शानदार पारी खेली। बाबार आजम का यह वनडे में 19 शतक है। बाबर आजम ने बाबर ने अपनी पारी में 131 गेंदों का सामना किया और 14 चौके और 4 छक्के जमाए। वहीं इफ्तिखार ने अपने करियर का पहला शतक लगाया। इफ्तिखार ने अपने पारी में इफ्तिखार ने 71 गेंदों पर 11 चौके और 4 छक्के जमाए।
नेपाल की गेंदबाजी की बात करें तो सोमपाल कामी ने 2 विकेट लिए। वहीं करण केसी और संदीप लामिछाने ने 1-1 विकेट लिए
342 रन के जवाब में बल्लेबाजी करने उतरी नेपाल के टीम का प्रर्दशन निराशाजनक रहा। नेपाल की तरफ से सबसे ज्यादा रन सोमपाल कामी ने बनाया सोमपाल ने 28 रन की पारी खेली। वहीं आसिफ शेख ने 26 रन बनाए। गुलशन झा ने 13 रन की पारी खेली। इसके बाद कोई भी बल्लेबाज दंहाई का आकड़ी नहीं छू सका।
पाकिस्तान की गेंदबाजी की बात करें तो शादाब खान ने 4 विकेट लिए। हारिस रऊफ और शाहीन अफरीदी ने 2-2 विकेट लिए। वहीं नसीम शाह और मोहम्मद नवाज ने 1-1 विकेट अपने नाम किए।
बाबर सबसे तेज 19 शतक जमाने वाले बैटर बने। बाबर ने 102 पारियों में इतने शतक जमाए हैं। उन्होंने हाशिम अमला का रिकॉर्ड तोड़ा। अमला ने 104 पारियों में 19 शतक जमाए थे।
कप्तान बाबर आजम और इफ्तिखार ने 214 रनों की पार्टनरशिप हुई। जो की वनडे में पाकिस्तान के लिए चौथे विकेट या उससे नीचे के लिए सबसे बड़ी साझेदारी है।
पाकिस्तान: फखर जमान, इमाम-उल-हक, बाबर आजम (कप्तान), मोहम्मद रिजवान (विकेटकीपर), आगा सलमान, इफ्तिखार अहमद, शादाब खान, मोहम्मद नवाज, शाहीन अफरीदी, नसीम शाह, हारिस रऊफ
नेपाल: रोहित पौडेल (कप्तान), कुशल भुर्तेल, अर्जुन सौद, आसिफ शेख, आरिफ शेख,सोमपाल कामी दीपेंद्र सिंह ऐरी, करण केसी, कुशल माला, संदीप लामिछाने, ललित राजबंशी और गुलशन झा।
अग्निशमन कर्मियों ने बताया कि बस का टायर फट गया था, जिससे चालक ने नियंत्रण…
India News (इंडिया न्यूज),Delhi: यमुना पर लोहे के पुराने पुल के बराबर में निर्माणाधीन नए…
India News (इंडिया न्यूज),Delhi: राजधानी दिल्ली के जल निकायों का प्रदूषण से दम घुट रहा…
Today Rashifal of 23 December 2024: 23 दिसंबर का दिन राशियों के लिए मिला-जुला रहेगा।
India News (इंडिया न्यूज),Bihar: पूर्णिया में आपसी लड़ाई के दौरान शराब के नशे में पिकअप…
India News (इंडिया न्यूज),Delhi: गणतंत्र दिवस परेड में राजधानी दिल्ली की झांकी शामिल न होने…