Hindi News / Sports / Pakistan Was Embarrassed In Champions Trophy When Indian National Anthem Was Played Before The Australia Vs England Match Video Went Viral

AUS vs ENG: पाकिस्तान के दिल से फिसला सीक्रेट भारत प्रेम? वीडियो देखकर फटी रह जाएंगी विराट-रोहत की आखें

Champions Trophy 2025: ऑस्ट्रेलिया बनाम इंग्लैंड मैच लाहौर के गद्दाफी स्टेडियम में खेला जा रहा है। ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। इसके बाद दोनों टीमों के खिलाड़ी राष्ट्रगान के लिए मैदान पर आए। इंग्लैंड का राष्ट्रगान खत्म होने के बाद ऑस्ट्रेलिया का राष्ट्रगान बजाया जाना था, लेकिन तभी जन गण मन (भारतीय राष्ट्रगान) बजने लगा। इसके बाद स्टेडियम में दर्शकों का शोर भी गूंज उठा।

BY: Deepak • UPDATED :
Advertisement · Scroll to continue
Advertisement · Scroll to continue

India News (इंडिया न्यूज), Champions Trophy 2025: आए दिन पाकिस्तान कुछ न कुछ ऐसा जरूर कर बैठता है जिससे दुनिया भर में उसकी फजीहत हो जाती है।ऐसा ही एक बार फिर हुआ। ये तब हुआ जब शनिवार को ऑस्ट्रेलिया बनाम इंग्लैंड मैच से पहले आयोजकों ने भारतीय राष्ट्रगान बजा दिया। वैसे, चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में यह पहला और आखिरी मौका होगा जब किसी पाकिस्तानी स्टेडियम में भारतीय राष्ट्रगान बजाया जाएगा, क्योंकि भारतीय टीम अपने सभी मैच दुबई में खेल रही है। भारत का अगला मैच 23 फरवरी को दुबई में पाकिस्तान से है।

लाहौर स्टेडियम में बजाया भारत का राष्ट्रगान

ऑस्ट्रेलिया बनाम इंग्लैंड मैच लाहौर के गद्दाफी स्टेडियम में खेला जा रहा है। ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। इसके बाद दोनों टीमों के खिलाड़ी राष्ट्रगान के लिए मैदान पर आए। इंग्लैंड का राष्ट्रगान खत्म होने के बाद ऑस्ट्रेलिया का राष्ट्रगान बजाया जाना था, लेकिन तभी जन गण मन (भारतीय राष्ट्रगान) बजने लगा। इसके बाद स्टेडियम में दर्शकों का शोर भी गूंज उठा।

IPL 2025:गलती से ऑक्शन में खरीदे गए शशांक सिंह ने दिखा दिया अपना असली रंग, श्रेयस अय्यर को नहीं बनाने दिया शतक, सामने आई चौकाने वाली वजह

Indian national anthem played before aus vs eng match

 

रविवार को होगा महामुकाबला

h3>
पाकिस्तान बेशक चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का मेजबान है, लेकिन भारत के खिलाफ मैच खेलने के लिए उसे दुबई आना पड़ा। यह मैच रविवार 23 फरवरी को दोपहर 2.30 बजे से दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जाएगा। भारत अपने सभी मैच दुबई में खेलेगा। अगर भारत फाइनल में पहुंचता है तो खिताबी मुकाबला भी 9 मार्च को दुबई में ही होगा।

ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच अहम मुकाबला

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड का यह पहला मुकाबला है। दोनों ही टीमें साउथ अफ्रीका और अफगानिस्तान के साथ ग्रुप बी में हैं। इस ग्रुप के पहले मैच में साउथ अफ्रीका ने अफगानिस्तान को हराकर 2 अंक अर्जित किए थे। ऑस्ट्रेलिया बनाम इंग्लैंड मैच जीतने वाली टीम इस ग्रुप की अंक तालिका में दूसरे नंबर पर आ जाएगी।

कौन है ‘मिस्ट्री गर्ल’? जिसके साथ बैठ ‘गब्बर’ को छुपाना पड़ा मुंह, हो रही हैं डेटिंग की बातें

Tags:

AUS Vs ENGChampions Trophy 2025
Advertisement · Scroll to continue

लेटेस्ट खबरें

Advertisement · Scroll to continue