संबंधित खबरें
पाकिस्तान को भूल जाएंगे! क्रिकेट जगत में नई टीम की दखल, इस मुस्लिम देश ने रचा इतिहास
‘रोहित का दुर्भाग्य है कि मैं उनके साथ हूं’, कप्तान का साथ छोड़ क्यों बुमराह और आकाशदीप के साथ प्रेस कॉन्फ्रेंस करना चाहते थे अश्विन
आर अश्विन के संन्यास पर रोहित शर्मा का बड़ा खुलासा! पहले ही बना चुके थे मन, तीसरे टेस्ट तक क्यों रुके रहे?
करोड़ों का घर, लग्जरी कारें, 14 साल के करियर में अश्विन ने छापा इतना पैसा, नेटवर्थ उड़ जाएंगे होश!
IND vs AUS: कपिल देव को पछाड़ ऑस्ट्रेलिया में बॉस बने बुमराह, बनाया ऐसा रेकॉर्ड जो सालों तक रहेगा कायम
सदमे में क्रिकेट जगत! नहीं मिल रहे थे मौके, बीच सीरीज में इस महान दिग्गज ने अचानक लिया संन्यास
उर्वशी रौतेला का क्रिकेट और क्रिकेटर्स को लेकर विवादों में बने रहने कोई बड़ी बात नहीं रह गई है। बता दें उर्वशी आए दिन किसी ना किसी बात को लेकर चर्चा में बनी रहती हैं। ऐसे में उर्वशी एक बार फिर सुर्खियों में हैं और इस बार भी वजह से क्रिकेट से ही जुड़ा है। पाकिस्तानी क्रिकेटर नसीम शाह और उर्वशी रौतेला को लेकर अक खबर तेजी से फैल रही है।
पाकिस्तानी क्रिकेटर नसीम शाह और बॉलीवुड एक्ट्रेस उर्वशी रौतेला एक बार फिर सुर्खियों में आ गए हैं। उर्वशी को हाल ही में एशिया कप में भारत के साथ पाकिस्तान टीम के मैच भी देखते हुए स्टेडियम में देखा गया था। तभी से सोशल मीडिया पर उर्वशी के साथ नसीम का नाम जोड़ा जा रहा है। अब यह दोनों इंस्टाग्राम पर एक-दूसरे को फॉलो करने को लेकर सुर्खियों में हैं। दरअसल, जब नसीम और उर्वशी का नाम एक-दूसरे से जोड़ा गया, तो इसी सवाल के जवाब में नसीम ने हाल ही में एक इंटरव्यू में कहा था कि उर्वशी कौन हैं, वह नहीं जानते।
बता दें अब नसीम के इंस्टाग्राम फोलोअर्स की लिस्ट के कुछ स्क्रीनशॉट सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं। इसमें दिखाया गया है। नसीम ने इंस्टाग्राम पर उर्वशी को फॉलो किया। मगर कुछ देर बाद ही अनफॉलो भी कर दिया। इस स्क्रीनशॉट को शेयर करते हुए फैन्स अब दोनों को जमकर ट्रोल कर रहे हैं।
Relax guys Naseem Shah unfollowed Urvashi 😂#UrvashiRautela #NaseemShah pic.twitter.com/TVkD8L3IHy
— Muskan 🇵🇰 (@Mussskey) September 12, 2022
उर्वशी ने शेयर की थी वीडियो
बता दें यह पूरा माजरा उर्वशी के वीडियो शेयर करने से शुरू हुआ है। उर्वशी ने 4 सितम्बर को भारत-पाक का मैच देखने पहुंची थीं। मैच के बाद उर्वशी ने नसीम का अक वीडियो अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर शेयर किया था। इस वीडियो में नसीम मैदान में हंसते नजर आए, तो वहीं उर्वशी उन्हें देख शर्माती दिख रही थीं। ये वीडियो उर्वशी रौतेला के एक फैन पेज ने बनाया था। इसको उर्वशी ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर शेयर किया था। वीडियो के सामने आते ही सोशल मीडिया पर मीम्स की बाढ़ आ गई। बता दें कि इससे पहले उर्वशी और भारतीय क्रिकेटर ऋषभ पंत के बीच अफेयर की खबरें सामने आई थीं। मगर दोनों के बीच कुछ अनबन भी हुई, जो जगजाहिर है।
Is there something cooking between Naseem Shah and Urvashi Rautela ?#AsiaCup2022 #PAKvSL pic.twitter.com/DvwZiJYKvX
— Abdullah Khattak (@abbdullah_17) September 12, 2022
ये भी पढ़ें – T20 World Cup 2022 के लिए टीम इंडिया में शामिल हुए 2 ‘बुमराह’, अब इंडिया का कप जीतना तय
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.