Hindi News / Sports / Paris Olympic 2024 Vinesh Phogat Disqualified 100g Overweight Know About Wrestler Weight Rule During Match

Vinesh Phogat से कहां हुई गलती, पहलवान का वजन कितना होना चाहिए?

Vinesh Phogat Disqualified: Paris Olympic 2024 से बड़ी खबर आ रही है, बढ़े हुए वजन ने सपना तोड़ दिया है, जानें पहलवान के वजन पर नियम क्या है?

BY: Utkarsha Srivastava • UPDATED :
Advertisement · Scroll to continue
Advertisement · Scroll to continue

India News (इंडिया न्यूज), Vinesh Phogat Disqualified: पेरिस ओलंपिक (Paris Olympic 2024) से कल भारत का सीना गर्व से ऊंचा करने वालीं विनेश फोगाट को लेकर बुरी खबर आ रही है। फाइनल वाले दिन फोगाट गेम से बाहर हो गई हैं। उन्हें मैच से पहले ही अयोग्य करार दे दिया गया है। जिसकी हैरान करने वाली वजह उनका वजन बताया जा रहा है। 29 साल की विनेश फोगाट को ओवर वेट घोषित कर दिया गया है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक उनका वजन 100 ग्राम से ज्यादा बढ़ गया है। आगे जानें एक पहलवान का वजन कितना होना चाहिए और कहां चूक गईं विनेश?

विनेश फोगाट भारत की सबसे फिट खिलाड़ियों में से गिनी जाती हैं, उनके फौलादी शरीर के आगे अच्छे-अच्छे फेल हो जाते हैं। अपने शरीर और गेम को लेकर कड़ी मेहनत से उन्होंने हर मैच में चैंपियन रही क्यूबा की युसनेलिस गुजमैन लोपेज को हरा कर जीत हासिल की थी और फाइनल में एंट्री पक्की कर ली थी। हालांकि, फाइनल वाले दिन विनेश ओवरवेट पाई गई हैं और उन्हें गेम से पहले ही डिस्क्वालिफाई कर दिया गया है।

जहां बड़े-बड़े सूरमा हुआ फेल, वहां इस गुमनाम खिलाड़ी ने उड़ाया गर्दा, जानें कौन है SRH के जीशान अंसारी?

Vinesh Phogat Disqualified

Vinesh Phogat Disqualified: फाइनल वाले दिन आई बहुत बुरी खबर, जानें क्यों बाहर हुईं भारतीय पहलवान

बता दें कि फाइनल मैच 50 किलोवर्ग के लिए था, यानी नियम है कि खिलाड़ी का वजन 50KG ही होना चाहिए। बताया जा रहा है कि विनेश का वजन 50KG से बढ़ गया था और 100 ग्राम से ज्याद हो गया था। वजन बढ़ने को लेकर अभी तक विनेश की ओर से प्रतिक्रिया आनी बाकी है, तभी पता चल पाएगा कि आखिर ये हुआ कैसे और इस पूरे मामले के पीछे की कहानी क्या है?

Wrestler Vinesh Phogat: डॉक्टर, इंजीनियर की बजाय पहलवान क्यों बनीं विनेश फोगाट? जानें पढ़ाई में कैसी थीं देश की बेटी

Tags:

indianewsParis Olympic 2024Vinesh Phogat disqualifiedVinesh Phogat News In HindiVinesh Phogat Weight
Advertisement · Scroll to continue

लेटेस्ट खबरें

Advertisement · Scroll to continue