India News (इंडिया न्यूज), Paris Olympics 2024: खेलों के महाकुंभ का आयोजन इस पेरिस में होने जा रहा है, जिसको पेरिस ओलंपिक 2024 के नाम से जाना जाएगा। वहीं यह महाकुंभ अब बेहद करीब है और अब 12 दिन से भी कम समय बचा है। ऐसे में सभी खेलों के खिलाडी अपना दमखम दिखाने के लिए पूरी तरह तैयार हैं। भारत ने पेरिस ओलंपिक के लिए 113 खिलाड़ियों का बड़ा दल भेजा है। इनमें से कुछ खिलाड़ियों ने रैंकिंग के आधार पर क्वालीफाई किया, जबकि कुछ को कोटा मिला। वहीं भारत को हॉकी टीम से भी पदक मिलने की उम्मीद है। भारतीय पुरुष हॉकी टीम ने एशियाई चैंपियन के तौर पर ओलंपिक के लिए क्वालीफाई किया है। टीम को ग्रुप बी में रखा गया है, जिसमें उसका सामना बेल्जियम, आयरलैंड, ऑस्ट्रेलिया, अर्जेंटीना और न्यूजीलैंड से होगा।
बता दें कि पेरिस ओलंपिक 2024 में भारत का अभियान 27 जुलाई से शुरू होगा। भारत का हॉकी शेड्यूल जारी कर दिया गया है। टीम अपने ग्रुप की पांच अन्य टीमों से खेलेगी। शीर्ष आठ टीमें क्वार्टर फाइनल में पहुंचेंगी। क्वार्टर फाइनल 4 अगस्त से शुरू होंगे। सेमीफाइनल 6 अगस्त को और फाइनल मुकाबला 8 अगस्त को खेला जाएगा। सभी मैच यवेस-डू-मानोइर स्टेडियम में होंगे।
Paris Olympics 2024
IND vs SL: श्रीलंका का दौरा शुरू होगा गंभीर का कार्यकाल, 12 दिन में खेलेगी बैक टू बैक 6 मुकाबले
पेरिस ओलंपिक 2024 के लिए हरमनप्रीत सिंह की अगुआई वाली भारतीय हॉकी टीम की घोषणा 26 जून को की गई। इसमें 16 नियमित खिलाड़ी और 3 वैकल्पिक खिलाड़ी शामिल हैं।
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.