संबंधित खबरें
हरलीन देओल की पहली शतक: क्या शुभमन गिल की बैटिंग टिप्स ने किया था मदद?
Harleen Deol:क्रिकेट की दुनिया में एक 'एंजल' की कहानी
कप्तान की दादागिरी! खुद रन नहीं बना रहे Rohit Sharma, मेलबर्न टेस्ट में संकटमोचन KL Rahul के साथ ये क्या कर डाला
Rohit Sharma ने इन दो दिग्गजों के खिलाफ चली ऐसी चाल, सुनकर भड़क जाएंगे फैंस, सिर्फ 1 आदमी होगा खुश
आतंक और दहशत के बीच, Pakistan को सालों बाद नसीब हुई ICC इवेंट की मेजबानी, जानिए आखिरी बार कब मिला था यह मौका?
भारत के स्टार क्रिकेटर के पिता को हुई 7 साल की जेल, फर्जीवाड़े से जुड़ा है मामला, जान उड़ जाएंगे होश
इंडिया न्यज, नई दिल्ली:
Tokyo Paralympic के पदक विजेता खिलाड़ियों की पीएम मोदी से मुलाकात का वीडियों रविवार को जारी किया गया। कार्यक्रम में पीएम मोदी ने पदक विजेताओं से पूछा कि मैच के दौरान उनके मन में क्या चल रहा था। खिलाड़ियों का प्रतिनिधित्व जयपुर के देवेंद्र झाझड़िया ने किया। कार्यक्रम में उन्होंने प्रधानमंत्री को पैरालिंपिक मेडल विजेता खिलाड़ियों के आटोग्राफ वाली स्टॉल भेंट की। इस दौरान मोदी ने खिलाड़ियों से बातचीत भी की।
मोदी ने खिलाड़ियों का हौंसला बढ़ाते हुए कहा कि आपने तो पूरे देश का माहौल बदल दिया। आपको लगता होगा कि मैदान में मैंने एक को हराया ऐसा नहीं है। आपने तो हारी हुई मानसिकता को हरा दिया। यह बहुत बड़ी बात है। मैं मानता हूं हमें जीतना भी है और हार को हराना भी है।
An interaction with our champions, who brought back pride and glory from Tokyo! Watch the interesting interaction with our para-athletes at 11 AM tomorrow, 12th September. pic.twitter.com/1H47I0ZFKq
— Narendra Modi (@narendramodi) September 11, 2021
कृष्णा नागर के कोरोना वॉरियर्स को मेडल समर्पित करने पर पीएम ने उनसे पूछा कि कोरोना वॉरियर्स को मेडल समर्पित करने की सोच कहां से आई? कृष्णा ने कहा कि कोरोना वॉरियर्स ने ही दिन रात-मेहनत कर आम आदमी की रक्षा की। ओलंपिक हो या फिर पैरालिंपिक सब कुछ कोरोना वारियर्स की वजह से ही सफल हो पाया है। इस कारएा मैं अपना मेडल कोरोना वारियर्स को समर्पित करता हूं।
अवनि ने बताया कि मैच के दौरान आपके (पीएम मोदी) टिप्स दिमाग में थे। पीएम ने कहा था कि मेडल के बारे में नहीं सोचना है, बस अपना बेस्ट परफोर्मेंस देना है। अवनि ने कहा कि ठीक वैसा ही किया और गोल्ड मेडल जीत गई। इसके बाद फिर आपसे (पीएम से) बात की थी। तब आपने बताया था कि गोल्ड मेडल के बाद भी रुकना नहीं है। बस फिर क्या था? भारत का नाम और शान बढ़ाती गई। एक और मेडल जीत लिया। अवनि ने अपने दोनों मेडल भारत के लोगों को समर्पित किए।
पीएम नरेंद्र मोदी जब देवेंद्र झाझड़िया से बातचीत कर रहे थे इस दौरान देवेंद्र भावुक हो गए। मोदी ने देवेंद्र झाझड़िया से कहा- परिवार को स्टैच्यू आॅफ यूनिटी कब लेकर जाओगे? देवेंद्र ने कहा कि बहुत जल्द अपने परिवार के साथ स्टैच्यू आॅफ यूनिटी जाऊंगा। देवेंद्र झाझड़िया ने कहा कि जब पहला मेडल जीता था, तब ओलिंपिक में जाने तक के पैसे नहीं थे। मुझे मेरी मां ने अपने गहने बेच ओलिंपिक में भेजा था। इतना कहते ही वे भावुक हो गए।
सम्मेलन में मोदी ने सुंदर गुर्जर से पूछा- मेडल जीत कर कैसा लग रहा है? सुंदर ने कहा कि बहुत अच्छा लग रहा है। सुंदर ने बताया कि इससे पहले 52 सेकेंड लेट होने की वजह से मेरा एक ओलिंपिक छूट गया था। कोच और परिवार के सपोर्ट की वजह से आज मुझे फिर मेडल जीतने का मौका मिला। मैं अपना मेडल देश के गुरुओं को समर्पित करना चाहता हूं। उनके बिना हम सब यहां तक नहीं पहुंच सकते थे। सुंदर ने वाया किया कि अगले ओलंपिक में फिर से मेडल जीतूंगा।
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.