Hindi News / Sports / Pm Narendra Modi Meets Tokyo Paralympic Athletes

टोक्यो पैरालिंपिक एथलीटों से मिले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी

इंडिया न्यूज, नई दिल्ली: जापान की राजधानी टोक्यो में भारत का परचम लहराकर लौटे भारतीय पैरा एथलीटों को आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से रूबरू होने का मौका मिला। खुद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देश के पैरालिंपिक खिलाड़ियों से मिलना चाहते हैं, जिसके लिए एक मीटिंग रखी गई। आज यानी 9 सितंबर को प्रधानमंत्री मोदी देश के […]

BY: India News Editor • UPDATED :
Advertisement · Scroll to continue
Advertisement · Scroll to continue

इंडिया न्यूज, नई दिल्ली:
जापान की राजधानी टोक्यो में भारत का परचम लहराकर लौटे भारतीय पैरा एथलीटों को आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से रूबरू होने का मौका मिला। खुद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देश के पैरालिंपिक खिलाड़ियों से मिलना चाहते हैं, जिसके लिए एक मीटिंग रखी गई। आज यानी 9 सितंबर को प्रधानमंत्री मोदी देश के सभी पैरा एथलीटों से मिले, जिन्होंने टोक्यो में पैरालिंपिक खेलों में देश का प्रतिनिधित्व किया है। पीएम मोदी टोक्यो ओलिंपिक में भाग लेने वाले एथलीटों से भी मिल चुके हैं और अपने वादे के मुताबिक उन्होंने किसी के साथ चूरम तो किसी के साथ आइसक्रीम का लुत्फ उठाया था। गौरतलब है कि ओलिंपिक की तरह पैरालिंपिक खिलाड़ियों का भी मनोबल पीएम मोदी ने समय-समय पर बढ़ाया था और जिन खिलाड़ियों ने पदक जीते थे, उनमें से ज्यादातर खिलाड़ियों से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बात भी की थी। टोक्यो पैरालिंपिक में रजत पदक जीतने वाले जिलाधिकारी सुहास एलवाई और जेवर निवासी प्रवीण कुमार गुरुवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की। सभी पैरालिंपिक खिलाड़ियों को प्रधानमंत्री ने आमंत्रित किया था। जिलाधिकारी सुहास एलवाई ने बैडमिंटन के एकल वर्ग में रजत पदक अपने नाम किया है। वहीं, प्रवीण कुमार ने ऊंची कूद स्पर्धा में रजत पदक जीतकर जिले का नाम रोशन किया। दोनों पदक विजेताओं का तीन दिनों से शहर में स्वागत के लिए लगातार कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। जिले से पैरालिंपिक में तीन खिलाड़ियों ने भाग लिया था। इन खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए दो रजत पदक जीते। वरुण भाटी ने भी ऊंची कूद स्पर्धा में दमखम दिखाया था, लेकिन पदक नहीं जीत पाए थे।

Tags:

IndiaPm Narendra Modi
Advertisement · Scroll to continue

लेटेस्ट खबरें

Advertisement · Scroll to continue