उपकप्तान रोहित शर्मा बन सकते हैं वनडे और टी-20 के कप्तान
इंडिया न्यूज, नई दिल्ली:
भारतीय क्रिकेट टीम के अंदर व्हाइट बॉल क्रिकेट के लिए अगले कुछ समय में एक बड़ा बदलाव होने की सम्भावना है। टीम के मौजूदा कप्तान विराट कोहली के अक्टूबर-नवंबर में संयुक्त अरब अमीरात और ओमान में होने वाले टी20 वर्ल्ड कप के बाद वनडे और टी 20 के कप्तानी से हटने की उम्मीद है और उसके बाद रोहित शर्मा को लिमिटेड ओवरों में टीम इंडिया का कप्तान बनाए जाने की संभावना है।
आईसीसी टी-20 वर्ल्ड कप में अब कुछ ही दिन बाकी बचे हैं। इस बीच एक बड़ी खबर आ रही है। कप्तान विराट कोहली अपने पद से इस्तीफा दे सकते हैं और टीम की कमान रोहित शर्मा को सौंपी जा सकती है। इस बात का अनुमान लगाया जा रहा हैं। पिछले कई मैचों से बल्लेबाजी से बेहतरीन प्रदर्शन नहीं कर पा रहे विराट कोहली अब जिम्मेदारी से मुक्त होकर अपने खेल पर फोकस करना चाहते हैं।
कोहली टी-20 वर्ल्ड कप के बाद इस्तीफा दे सकते हैं। हालांकि इसकी कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है। रिपोर्ट के अनुसार विराट कोहली पिछले कई मैचों से शतक नहीं लगा पाये हैं। टेस्ट और वनडे में उनकी बल्लेबाजी पर कई बार सवाल उठे हैं। ऐसे में टीम में बने रहने के लिए उन्हें अपनी बल्लेबाजी पर फोकस करना ही होगा।
अब अगर विराट कोहली कप्तानी छोड़ते हैं तो उनकी जगह रोहित शर्मा को टीम का कमान सौंपा जा सकता है। रोहित शर्मा ने विराट की गैर मौजूदगी में कई बार टीम का बेहतर तरीके से नेतृत्व किया है। 32 साल के कोहली टीम के सफलतम कप्तानों में से एक हैं। उन्होंने इस मुद्दे पर टीम मैनेजमेंट और रोहित शर्मा से लंबी बातचीत की है। बता दें कि 17 अक्टूबर से 14 नवंबर तक यूएई में टी 20 वर्ल्ड कप का आयोजन होना है।
विराट कोहली अभी सभी फॉर्मेट में टीम इंडिया का नेतृत्व कर रहे हैं। उनकी कप्तानी में टीम ने कई बड़ी जीत भी हासिल की है। लेकिन अब बल्लबाजी में सुधार के लिए विराट टी-20 और वनडे फॉर्मेट की कप्तानी छोड़ना चाहते हैं। एक विश्वस्त सूत्र ने बताया कि जल्द ही कोहली खुद इसकी घोषणा करेंगे। उनको फोकस सिर्फ बल्लेबाजी पर होगा और वे दुनिया के नंबर वन बल्लेबाज बनना चाहते हैं।
बता दें कि टीम इंडिया को पूरा ध्यान अभी टी-20 वर्ल्ड कप और 2023 में होने वाले वनडे वर्ल्ड कप पर है। यंगस्टर से भरी टीम इस बार ये दोनों ट्रॉफी जीतना चाहेगी। इसके लिए सभी खिलाड़ियों को बेहतरीन प्रदर्शन करना होगा। इसी साल से शुरू हुए वर्ल्ड चैंपियनशिप के फाइनल में जगह बनाकर टीम इंडिया ने साबित कर दिया कि वह दुनिया के बेस्ट टीमों में एक है, हालांकि पहली ट्रॉफी न्यूजीलैंड के नाम रही।
Rohit-Sharma-VS-Virat-Kohli