संबंधित खबरें
होबार्ट हरिकेंस बना BBL 2025 चैंपियन? प्राइज मनी कर देगी हैरान, जाने IPL की तुलना में कितना बरसता है पैसा?
38वें राष्ट्रीय खेलों में बीच हैंडबॉल लीग का धमाकेदार आगाज, रोमांचक मुकाबलों की शुरुआत
राष्ट्रीय खेल 2025: ट्रायथलॉन मिक्स्ड रिले में महाराष्ट्र ने रचा इतिहास
जहां दिन-रात मची रहती है आतंक की दहशत, उस देश का खिलाड़ी बना 'ICC ODI क्रिकेटर ऑफ द ईयर'
ICC अवार्ड्स में सबसे आगे निकला भारत का यह गेंदबाज, 6 साल बाद किसी भारतीय को मिला यह सम्मान
38वें राष्ट्रीय खेलों के लिए "38NGUK" मोबाइल एप्लीकेशन हुआ लाइव – खेलों की नई डिजिटल क्रांति!
इंडिया न्यूज, नई दिल्ली :
Prize Money: चेन्नई सुपर किंग्स ने आईपीएल का 14वां सीजन अपने नाम कर लिया है। चेन्नई की टीम 9वीं बार फाइनल में पहुंची थी। जिसके बाद चेन्नई ने दो बार की चैंपियन कोलकाता को हराकर चौथी बार खिताब जीत लिया। फाइनल जीतने के बाद विजेता चेन्नई सुपर किंग्स को ट्रॉफी के साथ 20 करोड़ रुपए मिले। वहीं दूसरे स्थान पर रनरअप टीम कोलकाता को 12.50 करोड़ रुपए प्राइज मनी मिली। फाइनल मैच में मैन आफ द मैच को 5 लाख रुपए मिले।
सीरिज में सबसे ज्यादा विकेट चटकने वाले सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले आरसीबी के हर्षल पटेल को पर्पल कैप के साथ 10 लाख रुपए मिले। इसके साथ ही हर्षल पटेल ने गेमचेंजर आफ द सीजन और मोस्ट वैल्युएबल प्लेयर आॅफ द सीजन का अवॉर्ड भी जीता। जिसके लिए भी उन्हें 10-10 लाख रुपए मिले।आरेंज कैप चेन्नई के ओपनर ऋतुराज गायकवाड़ को मिली। गायकवाड़ ने 16 मैच में 635 रन बनाए। इसके लिए उन्हें 10 लाख रुपए मिले।
आईपीएल 2021 के सबसे महंगे खिलाड़ी विराट कोहली हैं। आरसीबी के कप्तान कोहली ने सीजन में 405 रन बनाए थे। उनको फ्रेंचाइजी एक सीजन के 17 करोड़ रुपए देती है। इस सीजन में विराट कोहली का एक रन 4 लाख 19 हजार रुपए का पड़ा। IPL Prize Money CSK 20 and KKR 12.5 Crore
आईपीएल सीजन 2021 में 8 खिलाड़ी ऐसे थे जिनकी सेलरी 15 करोड़ से ज्यादा थी। उन सब में से महेंद्र सिंह धोनी ही ऐसे खिलाड़ी थे जो फाइनल में पहुंचे। आठवें नंबर के ग्लैन मैक्सवेल को आरसीबी ने 14.25 करोड़ रुपए में खरीदा था। इन 8 खिलाड़ियों में चार बल्लेबाज, तीन बॉलिंग आलराउंडर और एक बैटिंग आलराउंडर शामिल था। चार बल्लेबाजों में 17 करोड़ सेलरी वाले विराट कोहली और 15 करोड़ सेलरी वाली ऋषभ पंत ने 400 से ज्यादा रन बनाए।
बैटिंग आलराउंडर ग्लेन मैक्सवेल 500 से ज्यादा रन बनाने वालों की लिस्ट में शामिल थे। वहीं मैक्सवेल ने 3 विकेट भी लिए। बॉलिंग आलराउंडर्स की बात करें तो क्रिस मॉरिस ने 15 विकेट झटके और 63 रन बनाए। काइल जेमिसन ने नौ मैच में 9 विकेट लिए। IPL Prize Money CSK 20 and KKR 12.5 Crore
2020 में कोरोना के चलते आईपीएल की ब्रांड वैल्यू गिर गई थी। चेन्नई और कोलकाता की ब्रांड वैल्यू को सबसे ज्यादा नुकसान हुआ। चेन्नई की ब्रांड वैल्यू 16.5% घटी वहीं, कोलकाता की ब्रांड वैल्यू 13.7% घटी। इस बार दोनों टीमें फाइनल में पहुंची। इससे इनकी ब्रांड वैल्यू में बड़ा इजाफा हो सकता है। फरवरी-मार्च तक जब 2021 की ब्रांड वैल्यू रिपोर्ट आएगी तब इसका सटीक आंकड़ा सामने आएगा। Prize Money IPL CSK 20 and KKR 12.5 Crore
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.