Hindi News / Sports / Pro Wrestling India Wxm Ground Zero Tapings 2025

WXM ने पूरा किया ऐतिहासिक ग्राउंड ज़ीरो टेपिंग्स, भारतीय Pro-Wrestling में क्रांति की दस्तक

भारत में Pro-Wrestling की दुनिया को नया आकार देते हुए रेसलिंग एक्सट्रीम मेनिया (WXM) ने अपने बहु-प्रतीक्षित ग्राउंड ज़ीरो टेपिंग्स को सफलतापूर्वक पूरा कर लिया है। यह ऐतिहासिक आयोजन 18 से 20 मार्च के बीच गुरुग्राम में स्थित डब्ल्यूएक्सएम की अत्याधुनिक यूनिट में संपन्न हुआ, जहां रेसलिंग के दिग्गज सुपरस्टार्स ने अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन […]

BY: Ashvin Mishra • UPDATED :
Advertisement · Scroll to continue
Advertisement · Scroll to continue

भारत में Pro-Wrestling की दुनिया को नया आकार देते हुए रेसलिंग एक्सट्रीम मेनिया (WXM) ने अपने बहु-प्रतीक्षित ग्राउंड ज़ीरो टेपिंग्स को सफलतापूर्वक पूरा कर लिया है। यह ऐतिहासिक आयोजन 18 से 20 मार्च के बीच गुरुग्राम में स्थित डब्ल्यूएक्सएम की अत्याधुनिक यूनिट में संपन्न हुआ, जहां रेसलिंग के दिग्गज सुपरस्टार्स ने अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया।

इस शानदार इवेंट में राज-द महाराजा (जिंदर महल), एक्सेल टिशर, सैमुरे डेल सोल (कलिस्टो), डिजाक सहित कई नामचीन रेसलर्स ने हिस्सा लिया। डब्ल्यूएक्सएम ने इस टेपिंग के जरिए भारतीय कुश्ती प्रेमियों को एक नया रोमांचक अनुभव देने का प्रयास किया है।

Pakistan टीम ने चलते मैच के दौरान तोड़ा रोजा, फिर जीता मैच, सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है VIDEO

भारतीय प्रो-रेसलिंग में क्रांति की दस्तक

भारतीय Pro-Wrestling को मिला नया मंच

भारत में वर्षों से प्रो-रेसलिंग के प्रति उत्साह तो था, लेकिन उपयुक्त प्लेटफॉर्म की कमी थी। युवा रेसलर्स को अपने करियर को संवारने के लिए विदेशों का रुख करना पड़ता था। अब डब्ल्यूएक्सएम इस कमी को पूरा करने के लिए मैदान में उतर चुका है।

डब्ल्यूएक्सएम का मिशन है भारतीय रेसलिंग को वैश्विक पहचान दिलाना। इसके लिए अत्याधुनिक सुविधाएं, अंतरराष्ट्रीय स्तर की कोचिंग, और विश्वस्तरीय प्रतिस्पर्धा के अवसर दिए जा रहे हैं।

डब्ल्यूएक्सएम के सीओओ जीत ने कहा: “भारतीय रेसलर्स के लिए यह सुनहरा अवसर है। हम उन्हें बेहतरीन प्रशिक्षण, प्रतिस्पर्धी माहौल और वैश्विक स्तर पर खुद को साबित करने का मौका दे रहे हैं। यह सिर्फ एक शुरुआत है।”

वहीं, डब्ल्यूएक्सएम के सीईओ ऋषि ने बताया:“फैंस से हमें शानदार प्रतिक्रिया मिल रही है। अखाड़े की ऊर्जा, सोशल मीडिया पर जबरदस्त उत्साह, और दर्शकों का प्यार यह साबित करता है कि भारत प्रो-रेसलिंग में अपनी क्रांति लाने के लिए तैयार है।”

दुनिया की नज़र WXM पर

अंतरराष्ट्रीय सुपरस्टार जिंदर महल ने कहा:“डब्ल्यूएक्सएम ने पूरी दुनिया का ध्यान आकर्षित किया है। अमेरिका, कनाडा, यूके, जर्मनी, जापान सहित कई देशों के रेसलर्स यहां मुकाबला कर रहे हैं। यह भारत में बना एक विश्वस्तरीय प्रोडक्ट है, जिसे पूरी दुनिया देखेगी।”

डब्ल्यूएक्सएम का लक्ष्य भारत में प्रो-रेसलिंग को टॉप स्पोर्ट्स में शामिल करना और इसकी लोकप्रियता को क्रिकेट के समकक्ष लाना है। शानदार प्रोडक्शन, दमदार स्टोरीटेलिंग और रणनीतिक साझेदारियों के ज़रिए इसे “स्पोर्टेनमेंट” का बेहतरीन उदाहरण बनाया जा रहा है।

अब देखना यह होगा कि डब्ल्यूएक्सएम आने वाले समय में भारतीय प्रो-रेसलिंग को किस ऊंचाई तक पहुंचा सकता है। लेकिन इतना तय है कि भारतीय रेसलिंग फैंस के लिए यह एक नए युग की शुरुआत है।

Tags:

WXM
Advertisement · Scroll to continue

लेटेस्ट खबरें

Advertisement · Scroll to continue