Hindi News / Sports / Rain Of Runs From Hitman Bat Rohit Made These Big Records Indian Captain Cricket Team Ms Dhoni Virat Kohli Strike Rate

हिटमैन के बल्ले से रनों की बरसात, Rohit ने बनाए ये बड़े कीर्तिमान

Rohit Sharma Records: रोहित शर्मा, हिटमैन दिन-ब-दिन कुछ कमाल करते नजर आ रहे हैं, बता दें कि रोहित शर्मा ऐसेप्लेयर माने जाते हैं जो केवल हिट करने के लिए मैदान में उतरते हैं और एक अच्छे स्कोर पर पहुंचाकर जीत हासिल कराते हैं।

BY: Shalu Mishra • UPDATED :
Advertisement · Scroll to continue
Advertisement · Scroll to continue

India News(इंडिया न्यूज), Rohit Sharma Records: रोहित शर्मा, हिटमैन दिन-ब-दिन कुछ कमाल करते नजर आ रहे हैं, बता दें कि रोहित शर्मा ऐसेप्लेयर माने जाते हैं जो केवल हिट करने के लिए मैदान में उतरते हैं और एक अच्छे स्कोर पर पहुंचाकर जीत हासिल कराते हैं। इस बीच हम आपको इस खबर में बताएंगे कि केवल तीन साल में रोहित शर्मा ने क्रिकेट जगत में वो कौन से कीर्तिमान हासिल किए हैं जो अभी तक कोई नहीं कर पाया है। तो चलिए एक नजर डालते हैं इनके खास रिकॉर्ड्स पर।

Paris Olympic में आज गूंजेगा भारत का नाम, Hockey में एक बार फिर झंड़ा गाड़ने उतरेंगे देसी शेर, जानें कब और कहां देखें मुकाबला

जहां बड़े-बड़े सूरमा हुआ फेल, वहां इस गुमनाम खिलाड़ी ने उड़ाया गर्दा, जानें कौन है SRH के जीशान अंसारी?

Rohit Sharma

रोहित शर्मा ने बनाए ये खतरनाक रिकॉर्ड 

रोहित शर्मा ने साल 2022 में 41.50 की औसत और 114.22 की स्ट्राइक रेट से रन बनाए. इसके बाद साल 2023 में भारतीय कप्तान ने 52.29 की औसत और 117.07 की स्ट्राइक रेट से रन बनाए. वहीं, इस साल अब तक रोहित शर्मा 61 की औसत और 134.06 की स्ट्राइक रेट से रन बना रहे हैं. दरअसल, पिछले वनडे वर्ल्ड कप में रोहित शर्मा का बल्ला खूब चला था, लेकिन टीम इंडिया को फाइनल में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा था. वहीं, रोहित शर्मा के करियर पर नजर डालें तो इस खिलाड़ी ने 264 वनडे मैचों में भारत का प्रतिनिधित्व किया है.

बांग्लादेश में तखता पलट के बाद उड़ी ICC की नींद, इस बड़े टूर्नामेंट को शिफ्ट करने की बन रही योजना

हिटमैन के बल्ले से रनों की बरसात 

इस फॉर्मेट में भारतीय कप्तान ने 92.3 की स्ट्राइक रेट और 49.23 की औसत से 10831 रन बनाए हैं. इसके अलावा उन्होंने 31 शतक लगाए हैं. जबकि उन्होंने 57 बार पचास रन का आंकड़ा पार किया है. इसके अलावा रोहित शर्मा वनडे फॉर्मेट में 3 बार दोहरा शतक लगाने वाले एकमात्र बल्लेबाज हैं।रोहित शर्मा का सर्वश्रेष्ठ स्कोर नाबाद 264 रन है।

Tags:

Cricket teamIndia newslatest india newsMS Dhoninews indiavirat kohli
Advertisement · Scroll to continue

लेटेस्ट खबरें

Advertisement · Scroll to continue