संबंधित खबरें
Ind vs pak का मैच रद्द, पाकिस्तान में मातम! इस वजह से पड़ोसी मुल्क को होना पड़ा टूर्नामेंट से बाहर
भारत को खून के आंसू रुलाने वाले खिलाड़ी के करियर गुमनाम का अंत, 2 साल पहले टीम से किया था बेदखल, निराश होकर लिया फैसला
टेनिस बॉल क्रिकेट प्रीमियर लीग ने दुबई में पहली T10 टेनिस बॉल लीग का किया ऐलान, युवराज सिंह बने ब्रांड एंबेसडर
पाकिस्तान में जश्न का माहौल, बाबर आजम ने किया ऐसा कारनामा, सुन रो पड़ें कोहली फैंस
'भगवान मत बनो…!' संजय मांजरेकर ने किसको सुनाई खरी-खोटी? इस खिलाड़ी के न खेलने पर हुए आगबबूला
पाकिस्तान से छिन जाएगी Champions Trophy की मेजबानी! लीक हुआ बदहाली का वीडियो, थू-थू कर रही है दुनिया
India News(इंडिया न्यूज), Rohit Sharma Records: रोहित शर्मा, हिटमैन दिन-ब-दिन कुछ कमाल करते नजर आ रहे हैं, बता दें कि रोहित शर्मा ऐसेप्लेयर माने जाते हैं जो केवल हिट करने के लिए मैदान में उतरते हैं और एक अच्छे स्कोर पर पहुंचाकर जीत हासिल कराते हैं। इस बीच हम आपको इस खबर में बताएंगे कि केवल तीन साल में रोहित शर्मा ने क्रिकेट जगत में वो कौन से कीर्तिमान हासिल किए हैं जो अभी तक कोई नहीं कर पाया है। तो चलिए एक नजर डालते हैं इनके खास रिकॉर्ड्स पर।
रोहित शर्मा ने साल 2022 में 41.50 की औसत और 114.22 की स्ट्राइक रेट से रन बनाए. इसके बाद साल 2023 में भारतीय कप्तान ने 52.29 की औसत और 117.07 की स्ट्राइक रेट से रन बनाए. वहीं, इस साल अब तक रोहित शर्मा 61 की औसत और 134.06 की स्ट्राइक रेट से रन बना रहे हैं. दरअसल, पिछले वनडे वर्ल्ड कप में रोहित शर्मा का बल्ला खूब चला था, लेकिन टीम इंडिया को फाइनल में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा था. वहीं, रोहित शर्मा के करियर पर नजर डालें तो इस खिलाड़ी ने 264 वनडे मैचों में भारत का प्रतिनिधित्व किया है.
बांग्लादेश में तखता पलट के बाद उड़ी ICC की नींद, इस बड़े टूर्नामेंट को शिफ्ट करने की बन रही योजना
इस फॉर्मेट में भारतीय कप्तान ने 92.3 की स्ट्राइक रेट और 49.23 की औसत से 10831 रन बनाए हैं. इसके अलावा उन्होंने 31 शतक लगाए हैं. जबकि उन्होंने 57 बार पचास रन का आंकड़ा पार किया है. इसके अलावा रोहित शर्मा वनडे फॉर्मेट में 3 बार दोहरा शतक लगाने वाले एकमात्र बल्लेबाज हैं।रोहित शर्मा का सर्वश्रेष्ठ स्कोर नाबाद 264 रन है।
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.