इंडिया न्यूज़,दिल्ली(India vs New Zealand ): टीम इंडिया 24 जनवरी मंगलवार यानी आज इंदौर में न्यूजीलैंड के खिलाफ सीरीज का तीसरा वनडे खेलने उतरेगी। 2017 के बाद आज टीम इंडिया होल्कर क्रिकेट स्टेडियम में खेलने उतरेगी तो उसकी नजर सीरीज में 3-0 की जीत हासिल करने पर होगी। बता दें कि भारत ने हैदराबाद में खेले गए सीरीज के पहले वनडे में 12 रन से जीत हासिल की है वहीं, रायपुर में आठ विकेट से न्यूजीलैंड को हरा था। वहीं इंदौर में मैच से पहले हुई एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में टीम इंडिया के कोच राहुल द्रविड़ ने कप्तान रोहित की जमकर तारीफ की साथ ही उन्होंने रजत पाटीदार पर भी बयान दिया।
वहीं कोच राहुल द्रविड़ से मध्य प्रदेश के लोकल बल्लेबाज रजत पाटीदार को लेकर उन्होंने कहा कि ‘रजत पाटीदार की परफॉर्मेंस अच्छी रही है, वह शानदार बल्लेबाजी कर रहा है, लेकिन तीसरे वनडे में न्यूजीलैंड के खिलाफ प्लेइंग-11 में रजत होंगे या नहीं ये सिलेक्टर फैसला करेंगे।साथ ही राहुल ने कहा कि सीरीज जीतने पर नए खिलाड़ियों को मौका दिया जाता है पर कोई भी मैच औपचारिक नहीं होता। इसलिए हर मैच के लिए रणनीति बनाई जाती है।
PC: amarujala
Also Read: होलकर में कभी नहीं हारी इंडिया, 40 साल में पहली बार आज इंदौर में इंदौरी सुनाएगा फैसला
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.